herzindagi
hanuman ji ko tulsi chadhana

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जी को तुलसी का पत्ता चढ़ाने से क्या होता है? ज्योतिष से जानें...

हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बेहद सौभाग्यशाली माना जाता है और अगर आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इन्हें तुलसी के पत्ते जरूर चढ़ाएं। इससे उत्तम परिणाम मिल सकता है। आपको बता दें, राम भक्त हनुमान और तुलसी पत्र से जुड़ी एक कथा प्रचलित है। इस लेख में आपको बताएंगे की हनुमान जी के प्रसाद में तुलसी क्यों चढ़ाई जाती है?
Editorial
Updated:- 2025-04-11, 18:19 IST

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती का पर्व पूरे विधि-विधान के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन बजरंगबली की पूजा विधिवत रूप से की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इनकी पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है और भाग्योदय हो सकता है। बता दें, पूजन में प्रसाद चढ़ाने का विशेष विधान बताया गया है। सभी देवी देवताओं को अलग अलग तरह के भोग पसंद होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी के प्रसाद में विशेष रूप से तुलसी पत्र क्यों चढ़ाई जाती है। अगर नहीं तो आइए जानते हैं..

पौराणिक कथा

hanuman ji ko tulsi kyon chadhai jaati hai

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार हनुमान जी माता सीता से मिलने वाल्मीकि जी के आश्रम में जाते हैं। जब हनुमान जी माता सीता से मिलने गए होते हैं तो उन्हें बहुत ज्यादा भूख लगने लगती है, तब माता सीता उन्हें अपने हाथों से भोजन बनाकर खिलाती हैं। माता सीता उन्हें कई तरह के व्यंजन और पकवान बनाकर खिलाना शुरू करती हैं लेकिन खाना बनाते-बनाते आश्रम का सारा अन्न समाप्त हो जाता है फिर भी हनुमान जी की भूख शांत नहीं होती है। तब माता सीतासोच में पड़ जाती हैं कि वो ऐसा क्या बनाकर खिलाएं की हनुमान जी का पेट भर जाए,तब उन्हें भगवान राम की सुझाई हुई एक युक्ति याद आती है।

hanuman ji puja vidhi

भगवान राम ने यह कहा था कि हनुमान जी के पेट भरने के लिए उन्हें एक तुलसी का पत्र देना चाहिए जिससे भूख मिट जाएगी। तब माता सीता ने ऐसा ही किया और हनुमान जीको तुलसी पत्र खाने दिया। हनुमान जी ने जैसे ही तुलसी पत्र खाया उनकी भूख शांत हो गई। ऐसा कहा जाता है कि इस कथा के बाद से ही हनुमान जी के प्रसाद में तुलसी का पत्र अर्पित किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: हनुमान जी को करना है प्रसन्‍न तो इन 5 चीजों का भोग जरूर लगाएं

एक और दूसरी मान्यता के अनुसार

lord hanuman

हनुमान जी को तुलसी पत्र इसलिए भी प्रिय है क्योंकि यह भगवान विष्णु को पसंद हैं। मान्यता है कि भगवान नारायण के हर अवतार और रूप में तुलसी पत्र चढ़ाई जाती है। हनुमान जी भगवान विष्णु के राम अवतार के परम भक्त हैं। ऐसा मानना है कि तुलसी चढ़ाने से भगवान राम प्रसन्न होते हैं, तो उनके भक्त हनुमान जी को भी तुलसी पत्र चढ़ाने से वो प्रसन्न होते हैं।

इसे भी पढ़ें: हनुमान जी की पूजा करते वक्‍त महिलाएं रखें इन 4 बातों का ध्‍यान

क्या आप भी हनुमान जी के प्रसाद में तुलसी पत्र चढ़ाते हैं? हमें कमेंट करें और बताएं। हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें और हमारे लिखे हुए लेख को लाइक और शेयर जरूर करें।

image Credit: shutterstock, freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
हनुमान जयंती साल में कितनी बार होती है?
साल में हनुमान जयंती का पर्व 2 बार मनाने की परंपरा है। इस दिन बजरंगबली की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है।
हनुमान जयंती के दिन किस मंत्र का जाप करें?
हनुमान जयंती के दिन 'ऊं हं हनुमते नमः मंत्र का जाप विशेष रूप से करने से लाभ हो सकता है और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।