8 अप्रैल को हनुमान जयंती है। देश भर में हनुमान जयंती का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई लोग व्रत भी रखते हैं। जी हां यूं तो पवनपुत्र हनुमानजी का पूजन मंगलवार और शनिवार के दिन करने का विशेष महत्व है। लेकिन हनुमान जयंती का दिन हनुमान जी के लिए खास होता है क्योंकि इस दिन भगवान के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। हनुमान जयंती यानी हनुमान जी के प्रकट होने का उत्सव हिंन्दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। हनुमान जी को भगवान शिव का ही अवतार माना जाता है। कहा जाता हैं कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को इन कुछ चीजों का भोग लगाना चाहिए इससे हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। आइए जानें हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को किन चीजों का भोग लगाना चाहिए।
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को किन चीजों का भोग लगाना चाहिए इस बारे में जानने के लिए हर जिंदगी ने पंडित भानु प्रताप नारायण मिश्र जी से बात की जो जाने-माने ज्योतिषाचार्य हैं। तब उन्होंने हमें बताया कि ''हनुमान की उपासना से जीवन के सारे कष्ट, संकट मिट जाते है। माना जाता है कि हनुमान एक ऐसे देवता है जो थोड़ी-सी प्रार्थना और पूजा से ही शीघ्र प्रसन्न हो जाते है। इस दिन हनुमान जी को फलों, दूध से बनी चीजों आदि का भोग लगाना चाहिए। साथ ही इस दिन हनुमान चालिसा का 7 बार पाठ करना चाहिए और हो सके तो सुंदर कांड का पाठ जरूर करना चाहिए। सुंदर कांड का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं क्योंकि हनुमान जी का एक नाम सुंदर भी है। इसके अलावा इस दिन अपने मां-बाप की सेवा करने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।''
हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए आप उन्हें हनुमान जयंती के दिन इन चीजों का भोग लगाएं, तो निश्चित ही आप पर उनकी कृपा बरसेगी।
इसे जरूर पढ़ें: हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी तो तनाव रहेगा आपसे कोसों दूर
हनुमान जयंती के दिन भगवान को फलों का भोग लगाने से वह बेहद प्रसन्न हो जाते हैं। आप आजकल बाजार में मिलने वाले मौसमी फल जैसे आम, अनार, केले का भोग लगा सकती हैं।
आप चाहे तो भगवान को दूध से बनी चीजों का भी भोग लगा सकते हैं। ऐसा करने से विवाह एवं पारिवारिक सुखों में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है।
हनुमानजी को बेसन के लड्डू कितने पसंद हैं शायद ये बात हमें आपको बताने की जरूरत नहीं। हनुमान जी को आम तौर पर सबसे ज्यादा लड्डू का भोग लगाया जाता है। ज्यादातर लोग मंगलवार और शानिवार के दिन भगवान को इसका भोग लगाते हैं। इसलिए हनुमान जयंती के दिन भी आप बेसन के लड्डू का भोग जरूर लगाएं। इसका भोग लगाने से कार्यों में आने वाली रूकावटे दूर हो जाती है।
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी तुलसी का भी भोग लगाना चाहिए। हनुमान जी को तुलसी अर्पित करना एक अति विशेष रहता है क्योंकि वह तुलसी से ही तृप्त होते हैं, और किसी भी चीज से नहीं। हनुमान जी को अर्पित किये हुए तुलसी का सेवन करने से हेल्थ हमेशा अच्छी बनी रहती है। घर में सही दिशा में रखें तुलसी का पौधा सदा बनी रहेगी लक्ष्मी मां की कृपा
इसे जरूर पढ़ें: महिलाएं भी कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा, ध्यान रखें ये 4 बातें
रामभक्त हनुमान को खुश करने के लिए आपको एक विशेष प्रकार से तैयार पान का भोग लगाना होगा! संकट मोचन श्री हनुमान जी को हनुमान जयंती के दिन पान का भोग जरूर लगाना चाहिए। हनुमान जी को पान का भोग लगाने से जीवन की हर समस्या का नाश होता है।
पूर्णिमा का सूर्योदय व्यापनी मुहूर्त 08 अप्रैल को है । इसलिए 08 अप्रैल को सुबह 08 बजे से पूर्व ही हनुमान जयंती की पूजा कर लें। सुबह 08:04 बजे के बाद से वैशाख मास लग जाएगा। 08 अप्रैल को यदि आप सुबह 06:03 बजे से 06:07 बजे के बीच पूजा करते हैं तो इस वक्त सर्वार्थ सिद्धि योग भी है। हनुमान जी की पूजा करना श्रेष्ठ समय है। हनुमान चालीसा पढ़ते वक्त रखें इन खास नियमों का ध्यान, तब ही मिलेगा मनचाहा फल
अगर आप भी हनुमानजी को प्रसन्न करना चाहती हैं तो आज हनुमान चालीसा पढ़ने के साथ-साथ भगवान जी को इन चीजों का भोग जरूर लगाएं। और साथ ही अपने मां-बाप की सेवा भी जरूर करें। Hanuman Chalisa Chaupai: इन 5 चौपाइयों से दूर होंगी ये 5 बीमारियां
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।