शिवलिंग पर क्यों चढ़ाया जाता है जनेऊ?

शास्त्रों में बताया गया है कि शिवलिंग पर हर एक वस्तु को अर्पित करने का अपना एक महत्व और लाभ है। शिवलिंग पर पूजा के समय जनेऊ चढ़ाना भी बहुत शुभ माना जाता है।  
significance of offering sacred thread to lord shiva

शिवलिंग की पूजा के दौरान भक्तों द्वारा ऐसी कई वस्तुएं हैं जो भगवान शिव शंभू शंकर का ध्यान करते हुए शिवलिंग पर चढ़ाई जाती हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि शिवलिंग पर हर एक वस्तु को अर्पित करने का अपना एक महत्व और लाभ है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि शिवलिंग पर पूजा के समय जनेऊ चढ़ाना भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं शिवलिंग पर जनेऊ अर्पित करने का क्या महत्व है और इससे कौन से लाभ व्यक्ति को प्राप्त हो सकते हैं।

शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ाने के लाभ (Shivling Pr Janeu Chadhane Ke Labh)

हिन्दू धर्म ग्रंथों में जनेऊ को बहुत पवित्र माना गया है। जनेऊ को यज्ञोपवीत भी कहते हैं। शास्त्रों में वर्णित 16 संस्कारों में से एक उपनयन संस्कार के दौरान जनेऊ धारण किया जाता है। इसके अलावा, देवी-देवताओं को भी जनेऊ पूजा के दौरान अर्पित किये जाने का विधान है।

offering sacred thread to lord shiva benefits

इसी कड़ी में शिव पूजन के दौरान शिवलिंग पर जनेऊ अर्पित करने के बारे में भी धर्म-ग्रंथों में वर्णित है। ग्रंथों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ाने से व्यक्ति की अखंड रक्षा होती है। किसी भी बुरे मनुष्य, परिस्थिति, ऊर्जा आदि से व्यक्ति को सुरक्षा मिलती है।

यह भी पढ़ें:क्या राधा रानी महादेव और कृष्ण मां काली के अवतार थे? जानें भागवत में लिखा ये सार

शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ाने से अकाल मृत्यु का योग टलता है। कुंडली में अगर अकाल मृत्यु के अलावा कोई भी ऐसा योग है जिसके कारण असमय मृत्यु की घटना का होना जन्म ले रहा है तो शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ाने से जीवन दान मिलता है। लंबी आयु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

offering sacred thread to lord shiva significance

शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ाने से भगवान शिव की असीम कृपा मिलती है। शास्त्रों में बताया गया है कि अगर संकल्प लेकर 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाए और 108 जनेऊ शिवलिंग पर चढ़ाए जाएं तो इससे भयंकर से भयंकर बीमारी दूर होती है और आरोग्य मिलता है।

यह भी पढ़ें:भगवान शिव ने क्यों दिया था सरयू नदी को श्राप?

अकाल मृत्यु से छुटकारा या फिर बीमार से निजात ही नहीं, बल्कि शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ाने से मनोकामना की पूर्ति भी होती है। किसी भी सोमवार के दिन शिवलिंग पर जनेऊ अर्पित करते हुए भगवान शिव के 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें और प्रार्थना करें। इच्छा अवश्य पूरी होगी।

offering sacred thread to lord shiva rules

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP