शिवलिंग की पूजा के दौरान भक्तों द्वारा ऐसी कई वस्तुएं हैं जो भगवान शिव शंभू शंकर का ध्यान करते हुए शिवलिंग पर चढ़ाई जाती हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि शिवलिंग पर हर एक वस्तु को अर्पित करने का अपना एक महत्व और लाभ है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि शिवलिंग पर पूजा के समय जनेऊ चढ़ाना भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं शिवलिंग पर जनेऊ अर्पित करने का क्या महत्व है और इससे कौन से लाभ व्यक्ति को प्राप्त हो सकते हैं।
हिन्दू धर्म ग्रंथों में जनेऊ को बहुत पवित्र माना गया है। जनेऊ को यज्ञोपवीत भी कहते हैं। शास्त्रों में वर्णित 16 संस्कारों में से एक उपनयन संस्कार के दौरान जनेऊ धारण किया जाता है। इसके अलावा, देवी-देवताओं को भी जनेऊ पूजा के दौरान अर्पित किये जाने का विधान है।
इसी कड़ी में शिव पूजन के दौरान शिवलिंग पर जनेऊ अर्पित करने के बारे में भी धर्म-ग्रंथों में वर्णित है। ग्रंथों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ाने से व्यक्ति की अखंड रक्षा होती है। किसी भी बुरे मनुष्य, परिस्थिति, ऊर्जा आदि से व्यक्ति को सुरक्षा मिलती है।
यह भी पढ़ें: क्या राधा रानी महादेव और कृष्ण मां काली के अवतार थे? जानें भागवत में लिखा ये सार
शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ाने से अकाल मृत्यु का योग टलता है। कुंडली में अगर अकाल मृत्यु के अलावा कोई भी ऐसा योग है जिसके कारण असमय मृत्यु की घटना का होना जन्म ले रहा है तो शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ाने से जीवन दान मिलता है। लंबी आयु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ाने से भगवान शिव की असीम कृपा मिलती है। शास्त्रों में बताया गया है कि अगर संकल्प लेकर 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाए और 108 जनेऊ शिवलिंग पर चढ़ाए जाएं तो इससे भयंकर से भयंकर बीमारी दूर होती है और आरोग्य मिलता है।
यह भी पढ़ें: भगवान शिव ने क्यों दिया था सरयू नदी को श्राप?
अकाल मृत्यु से छुटकारा या फिर बीमार से निजात ही नहीं, बल्कि शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ाने से मनोकामना की पूर्ति भी होती है। किसी भी सोमवार के दिन शिवलिंग पर जनेऊ अर्पित करते हुए भगवान शिव के 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें और प्रार्थना करें। इच्छा अवश्य पूरी होगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।