सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है और इस दौरान घरों में बहुत सारी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। घर में ज्यादा धूल आना, कीड़े-मकोड़ों का आना, पैरों का बहुत ज्यादा ठंडा हो जाना और गार्डन के पौधों का मर जाना। सर्दियों का समय ऐसा होता है जब गार्डन में मौजूद अधिकतर पौधे मरने लगते हैं। भले ही फूलों के पौधे हों या फिर शो वाले, लेकिन सर्दियों का समय उनके लिए अच्छा नहीं होता।
अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो यकीनन पौधों को मरता देखकर अच्छा नहीं लगता होगा। कई मामलों में तो हालात इतने बुरे होते हैं कि सर्दियों में लगाए जाने वाले पौधे भी इस सीजन को बर्दाश्त नहीं कर पाते। हां, इसका सीधा नाता ज्यादा ठंड पड़ने से तो है, लेकिन फिर भी इस मौसम में पौधों को मरने से बचाने के लिए हमें कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए।
सर्दियों के सीजन में अगर आप इन 5 में से कोई गलती करती हैं तो बहुत मुमकिन है कि आपके पौधे मरने लगें-
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में पौधों को ऐसे करें तैयार हरा-भरा रहेगा आपका गार्डन
बहुत ज्यादा पानी डाल देना
सर्दियों के सीजन में हवा में नमी नहीं होती है इसलिए पौधों की ऊपरी सतह की मिट्टी जल्दी सूखी लगने लगती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि अंदर तक पानी नहीं है या फिर पौधों को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत है। सर्दियों के मौसम में पौधों की जड़ें जल्दी सड़ने लगती हैं और इसका एक कारण ज्यादा पानी डालना भी हो सकता है। इस सीजन में रात के समय आइस क्रिस्टल फॉर्मेशन होने लगता है जो पौधों की जड़ों को जमा देता है।
इसलिए इस सीजन में जब भी पानी डालें हमेशा मिट्टी को थोड़ा खोदकर देख लें कि ये कहीं गीली तो नहीं। साथ ही थोड़ा-थोड़ा करके ही पानी डालें।
पौधे की ट्रिमिंग ना करना
सर्दियों के समय पौधों की ट्रिमिंग जरूर कर दें। सर्दियों के समय अगर आपका पौधा बहुत लंबी स्टेम के साथ है तो रूट्स को हमेशा बहुत मेहनत करनी होगी उसे सपोर्ट करने के लिए। ट्रिमिंग के कारण पौधे को वो जरूरी सपोर्ट मिलेगा जो उसे चाहिए। इसलिए पौधा सीजन आने पर ठीक तरह से ग्रोथ कर पाएगा। इस समय हार्ड प्रूनिंग करने की जरूरत होगी।
गमले की सफाई ना करना
आप गमले की सफाई जरूर करें। इस सीजन में पौधों में फंगस बहुत ही आसानी से लग जाती है और इसलिए ये जरूरी है कि पौधे की मिट्टी की सतह को साफ कर दिया जाए। अगर मिट्टी में बहुत सारी पुरानी पत्तियां गिरी हुई हैं या फिर मिट्टी में कीड़े दिख रहे हैं तो फिर गमले की सफाई बहुत जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करेंगी तो आपके पौधे में फंगस लगने की गुंजाइश ज्यादा रहेगी। इस सीजन में पाले और ओस के कारण ये पत्तियां सड़ने लगती हैं और मिट्टी को भी इन्फेक्ट कर देती हैं।
पौधे की जगह ना बदलना
सर्दियों के मौसम में उन पौधों की जगह हमेशा बदल देनी चाहिए क्योंकि इस मौसम में सही तरह से सनलाइट उन पौधों को मिलनी चाहिए जिन्हें धूप की जरूरत होती है। इस सीजन में धूप कम मिलती है और ऐसे में पौधों को शिफ्ट करके उन जगहों पर रखना चाहिए जहां पर धूप उन्हें ज्यादा मिले।
बहुत ज्यादा या बहुत कम फर्टिलाइजर डालना
सर्दियों का सीजन कई पौधों के लिए डोरमेंट पीरियड होता है और इस समय उन्हें समय-समय पर फर्टिलाइजर की जरूरत होती है। अगर आप बहुत ज्यादा फर्टिलाइजर दे देती हैं तो भी पौधे मरने लगते हैं और अगर कम देती हैं तो भी पौधों के मरने की गुंजाइश बहुत ज्यादा होती है। ऐसे समय में आपको नेचुरल और ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर्स की ओर रुख करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में अपने गार्डन में लगाएं ये सब्जियां, होगी अच्छी ग्रोथ
पौधे की पत्तियों को ना पोंछना
ऐसे मौसम में पत्तियों में कीड़े बहुत आसानी से लग जाते हैं और इसलिए ये जरूरी होता है कि आप नीम ऑयल को डाइल्यूट कर उससे पौधे को धोएं और पत्तियों को पोंछे। इससे पत्तियों में मौजूद कीड़े हट जाते हैं। इस मौसम में कीड़े पौधों को बहुत खराब कर देते हैं इसलिए ये जरूरी है कि आप इस स्टेप को ना भूलें।
अगर सर्दियों में आपके पौधे मरने लगे हैं तो एक बार माली को बुलाकर उन्हें दिखवा लें। कई बार गलत फर्टिलाइजर या दवा का इस्तेमाल भी कारण बन सकता है। आपको गार्डनिंग से जुड़ी कौन सी समस्या है इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बता दें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik/ Pixabay
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों