'बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद' यह हिंदी भाषा का लोकप्रिय मुहावरा है, जो हिंदी भाषा के किताब से लेकर आम बोलचाल में जरूर इस्तेमाल की जाती है। अक्सर इस मुहावरे का उपयोग किसी व्यक्ति के बेवकूफी करने या किसी चीज को न समझने पर की जाती है। इस मुहावरे के अर्थ के बारे में जाने, तो इसका मतलब है मूर्ख को गुण की परख न होना या किसी अज्ञानी व्यक्ति को किसी चीज का महत्व या जानकारी न होना। ये तो रही मुहावरे के अर्थ की बात लेकिन क्या आपको पता है कि बंदर को अदरक का स्वाद क्यों पता नहीं होता है।
बंदर को अदरक का स्वाद क्यों पता नहीं होता
बंदर एक शाकाहारी जानवर है और वह अपने पेट भरने के लिए पेड़-पौधे में लगे पत्ते, फल और फूल का सहारा लेता है। इसलिए वह पेड़-पौधों और दूसरे वनस्पतियों से परिचित होता है। लेकिन अदरक एक तरह से भूमिगत तना है। अदरक का एक अलग और विशिष्ट स्वाद होता है, जिसका इस्तेमाल मनुष्य अपनी आवश्यकता के हिसाब से करता है। अदरक के गुण और सुगंध को पहचानने की क्षमता मनुष्यों में होती है, लेकिन बंदरों में नहीं। गलती से यदि बंदर अदरक को खा भी लेते हैं, तो उसे चखने के बाद फेंक देते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि अदरक का कड़वा और तीखा स्वाद बंदरों को पसंद नहीं आता है, लेकिन अदरक का यह तीखा और कड़वा स्वाद इंसानों के लिए अमृत है। मनुष्य चाय से लेकर काढ़ा तक, बनाने के लिए अदरक का उपयोग करता है। लेकिन बंदर अदरक को फेंक देते हैं, अदरक का महत्व बंदर नहीं समझ पाते हैं, इसलिए यह कहावत या मुहावरा बनाया गया कि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद।
वीडियो भी देखें
बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद😊 pic.twitter.com/QGOkqs525E
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 6, 2021
कुछ साल पहले सोशल मीडिया में सुशांत नंदा नाम के एक शख्स ने एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में जब बंदर को अदरक दिया जाता है, तो वह ले लेता है। अदरक लेने के बाद बंदर अदरक को नाक के पास ले जाकर सूंघता है और फिर चखता है। चखने के बाद उसे स्वाद समझ नहीं आता और वह अदरक को फेंक देता है। लोग इस वीडियो को देखकर यह कमेंट कर रहे थे, कि पहले तो सिर्फ यह कहावत सुनी थी कि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद लेकिन आज देख भी लिया कि बंदर सच में क्या जाने अदरक का स्वाद और महत्व।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों कहा जाता है बहती गंगा में हाथ धोना? जानिए इसके पीछे की कहानी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों