शिवलिंग पर तांबे के लोटे से दूध क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए?

हिन्दू धर्म में शिवलिंग की पूजा का विशेष विधान माना गया है। शिवलिंग की पूजा के दौरान कई चीजें अर्पित की जाती हैं। इन्हीं में से एक है दूध। शिवलिंग पर दूध सबसे ज्यादा चढ़ाया जाता है।  

what happens if we offer milk to lord shiva in copper utensil

Tambe Ke Lote Se Dudh Chadhana Chahiye Ya Nahi: हिन्दू धर्म में शिवलिंग की पूजा का विशेष विधान माना गया है। शिवलिंग की पूजा के दौरान कई चीजें अर्पित की जाती हैं। इन्हीं में से एक है दूध। शिवलिंग पर दूध सबसे ज्यादा चढ़ाया जाता है। हालंकि आप में से बहुत से लोग शिवलिंग पर तांबे के लोटे से दूध चढ़ाते होंगे जो कि पूरी तरह से गलत है। तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर शिवलिंग पर तांबे के लोटे से दूध क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए।

शिवलिंग पर तांबे के लोटे से दूध क्यों नहीं चढ़ाते हैं?

why milk in copper vessel is not offered to bhagwan shiv

तांबे को हिन्दू धर्म में शुद्ध धातु माना जाता है। तांबे में कुछ भी रखना उस वस्तु की पवित्रता को सर्वाधिक बनाये रखता है। वहीं, दूध एक ऐसा पदार्थ है जिसे हर पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जाता है।

यहां तक कि घर में तांबे, पीतल, सोने, चांदी आदि कोई भी धातु को लाने के बाद उसे सबसे पहले दूध से ही धोया जाता है क्योंकि दूध में वस्तु की नकारात्मकता खींचने की अद्भुत दिव्यता मौजूद है।

हालांकि दोनों ही चीजों के शुद्ध होने के बाद भी तांबे के लोटे में दूध भरकर शिवलिंग पर चढ़ाने से मना किया जाता है। इसके पीछे का कारण भी दूध की दिव्य शक्तियों से ही जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें:घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कने से क्या होता है?

दूध किसी भी वस्तु की नकारात्मकता को खींच लेता है। ठीक ऐसे ही तांबे के लोटे के आसपास अगर कोई भी अशुद्धता मौजूद होती है तो तांबे में दूध भरते ही वह अशुद्धता उस लोटे के भीतर एकत्रित हो जाती है।

why milk in copper vessel is not offered to lord shiva

ऐसे में तांबे के लोटे में मौजूद दूध भी उस नकारात्मकता या अशुद्धता के कारण अपवित्र हो जाता है। फिर वह दूध शिवलिंग पर अर्पित करने योग्य नहीं रहता है। ऐसा भी कहते हैं कि तांबे के लोटे में दूध मदिरा के समान माना गया है।

अगर आप भी महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लीजिए कि आखिर क्यों शिवलिंग पर तांबे के बर्तन से नहीं चढ़ाना चाहिए दूध और क्या है इसके पीछे का तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP