बोइंग स्टारलाइनर की वापसी एक बार फिर से टल गई है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने इसे तीसरी बार स्टारलाइनर की रिटर्न फ्लाइट को टाला दिया है। अब धीरें- धीरें समय काफी कम होता जा रहा है और लोगों के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। ईंधन की क्षमता होने के कारण खतरा और भी बढ़ता जा रहा है।
कितने दिनों का स्पेसशिप में बचा है फ्यूल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टारलाइनर की फ्यूल कैपेसिटी 45 दिन की है। ऐसे में अब तक 18 दिन गुजर चुके हैं अब केवल NASA के पास 27 दिनों का समय बाकी है। फिलहाल नासा और बोइंग दोनों ही सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सुरक्षित वापसी की पूरी तरीके से तैयारी में लगे हुए है।
क्या अंतरिक्ष स्टेशन पर फंस चुकी हैं सुनीता विलियम्स
5 जून को सुनीता विलियम्स और बुच बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष गए थे। हालांकि इस स्पेसक्राफ्ट को लांच काफी पहले होना था लेकिन किसी ना किसी कारणवश इसे टाला जा रहा था। स्पेस स्टेशन से वापसी में देरी का कारण कुछ और नहीं बल्कि स्टारलाइनर पर हीलियम गैस का लीकेज है। ऐसे में NASA की टीम यह सुनिश्चित कर रही हैं कि सुनीता और बुच पृथ्वी पर सुरक्षित आ जाएं।
इसे भी पढ़े-भारतीय मूल की Sunita Williams ने अपनी तीसरी अंतरिक्ष यात्रा में रच दिया इतिहास, किया यह बड़ा काम
कितनी बार टली सुनीता विलियम्स की वापसी
सुनीता विलियम्स को 13 जून को धरती पर आना था। हालांकि स्टारलाइनर में पांच बार हीलियम लीक होने के कारण ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में NASA और बोइंग के इंजीनियर्स स्पेसक्राफ्ट के हार्डवेयर की जांच में लगे हुए है। अब तक कुल मिलाकर तीसरी बार लैडिंग टल गई है और फिलहाल इसकी कोई नई तारीख सामने नहीं आई है। बता दें इस यान में बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स सवार हैं।
इसे भी पढ़े-जानें अंतरिक्ष में जाने वाली कल्पना चावला की इंस्पायरिंग कहानी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagramsunita williams
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों