हजारों लोग शराब का सेवन प्रतिदिन करते हैं। ऐसे में अगर आप भी शराब का सेवन करती हैं तो आपने कभी ना कभी यह जरूर नोटिस किया होगा कि शराब कांच की बोतल में आती हैं। क्या आपने कभी सोचा है आखिर क्यों वाइन कांच की बोतल में ही आती हैं? अगर नहीं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके पीछे का रियल कारण बताने वाले हैं।
वाइन कांच की बोतल क्यों आती है?
शराब बनाने वाली अधिकतर कंपनियां है। हालांकि अधिकांश कंपनियां शराब कांच की बोतल में ही बेचती हैं। ऐसे में अगर आप भी शराब पीने के शौकीन हैं तो आपने देखा होगा कि शराब कांच की बोतल में ही आती हैं। कहा जाता है कि शराब की बोतल में स्वाद और गुणवत्ता को बढ़ाने की क्षमता होती हैं। ऐसे में कई कंपनियां अपने शराब की गुणवत्ता को और भी बढ़ाने के लिए शराब कांच की बोतल में ही रखती हैं।
कांच की बोतल लुक बढ़ा देता है
कांच की बोतल शराब के लुक को और भी क्लासी बना देती है। ऐसे में ज्यादातर वाइन के ब्रांड अपने लुक को लग्जरी बनाने के लिए कांच की बोतल का इस्तेमाल करते हैं। यह भी एक मुख्य कारण है कि कंपनी शराब कांच की बोतल में बेचती हैं।(RUM की बोतल पर XXX क्यों लिखा होता है?)
इसे जरूर पढ़ें-माना खराब है शराब! लेकिन क्या सच में इतने बुरे होते हैं ये 8 Alcoholic Drinks?
पदार्थों की सुरक्षा के लिए
शराब में कुछ चीजे ऐसी होती है जो कांच के बोतल में सुरक्षित रहती हैं। कुछ खाद्य और पेय पदार्थों शराब में मौजूद होते हैं। इन्हें आप कांच की बोतल में नहीं रखती हैं तो शराब खराब होने में ज्यादा समय नहीं लेगा। ऐसे में कंपनी को काफी नुकसान हो सकता है। शराब जितना पुराना हो उतनी उसकी क्वालिटी भी अच्छी होती है। लंबे समय तक शराब को सुरक्षित रखने के लिए लोग कांच की बोतल में शराब को रखते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- ये हैं वो 5 देश जहां शराब बेचना और पीना है अपराध
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों