शराब पीना सेहत के लिए काफी हानिकारक है। इसके बावजूद भी लोग शराब पीना नहीं छोड़ते हैं। अगर आप भी शराब पीना पसंद करती हैं, तो आपने शराब की बोतल पर लिखा XXX शब्द तो देखा ही होगा। कई बार आपके भी दिमाग में यह ख्याल आया होगा कि आखिर क्यों शराब की बोतल पर XXX लिखा होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं।
भारत में हर साल कितने लीटर शराब की खपत होती है (Consumption Of Alcohol In India)
इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक भारत में हर साल 5 बिलियन लीटर शराब की खपत होती है। ऐसे में आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रतिदिन कितने लोग शराब रोजाना पीते होंगे। वहीं जितने लोग RUM पीना पसंद करते हैं उन्होंने देखा होगा कि RUM की बोतल पर XXX लिखा होता है।
ठंडे इलाके में रहने वाले लोग ज्यादा पीते है RUM
RUM ठंडे इलाके में रहने वाले लोग ज्यादा पीते हैं। वहीं, ठंड के दिनों में यह सबकी पहली पसंद होती है हैं। RUM के दो प्रकार होते हैं। एक व्हाइट रम और दूसरा डार्क रम। व्हाइट रम का इस्तेमाल कॉकटेल्स ड्रिंक बनाने के लिए किया जाता है। ज्यादातर लोग डार्क रम पीना पसंद करते हैं। (ये है दुनिया की सबसे महंगी Wine)
इसे भी पढ़ें:रेड वाइन से हेल्थ को हो सकते हैं अद्भुत फायदे, लेकिन ध्यान रखें ये बात
RUM की बोतल परXXX क्यों लिखा होता है?(What XXX Rum)
RUM का इस्तेमाल पहले के जमाने में रेगुलर यूज्ड मेडिसिनके तौर पर किया जाता था। ऐसे में पुराने जमाने के डॉक्टर आम लोगों को RUM पीने का सुझाव दिया करते थे। वहीं, डॉक्टर पर्ची पर XXX लिखा करते थे। इससे उनका मतलब होता था, ।बोतल की ढक्कन से 3 ढक्कन ही आपको RUM लेना है। रोमन में XXX का मतलब 30 होता है। ऐसे में इस सिंबल का इस्तेमाल बोतल पर भी किया जाने लगा। तभी से RUM की बोतल पर XXX लिखा जाता है,। ताकि लोग केवल 3 ढक्कन ही पीएं।
इसे भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे महंगी Wine, जानें एक बोतल की कीमत
RUM की तीव्रता कैसे जांचती है सरकार (How Government Checks The Intensity Of Rum)
RUM की तीव्रता जांचने के लिए उसे बारूद के मिश्रण के साथ डालकर जलाने की कोशिश की जाती है। ऐसे में अगर आग लग जाती है, तो माना जाता था कि इसमें अल्कोहल की मात्रा 57 प्रतिशत या उससे अधिक है। वहीं, अगर आग नहीं लगती है, तो उसे कम तीव्रता का RUM माना जाता था। इस हिसाब से भी सरकार शराब कंपनियों से टैक्स वसूलती थी ।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों