Hanuman Ji Ke Aage Char Mukhi Diya Jalane Se Kya Hota Hai: आप में से बहुत ऐसे लोग होंगे जो हनुमना जी के भक्त होंगे और रोजाना उनकी पूजा-आराधना करते होंगे। यूं तो हनुमान जी के सामने सिर्फ राम नाम का उच्चारण ही उन्हें प्रसन्न करने के लिए काफी है लेकिन शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि हनुमान जी के आगे दीया भी अवश्य जलाना चाहिए। शास्त्रों में वर्णन मिलता है कि हनुमान जी के समक्ष चार मुख वाला दीया जलाने से विशेष लाभ मिलते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं हनुमान जी के आगे चौमुखी दीया जलाने का महत्व।
हनुमान जी के आगे चौमुखी दीया जलाने के क्या लाभ हैं?
हनुमान जी के सामने चार मुख वाला घी का दीया जलाना शुभ माना जाता है। शास्त्रों में ऐसा उल्लेख है कि हनुमान जी की पूजा से व्यक्ति के मन के विकार दूर होते हैं। ठीक ऐसे जब हम चार मुख वाला दीपक जलाते हैं तो वह व्यक्ति के कई दोषों में से चार सबसे बड़े दोषों को नष्ट कर देता है।
असल में चार मुख वाले दीये की बाती के चार कोने व्यक्ति के क्रोध, लोभ, हिंसक प्रवृत्ति और ईर्ष्या को दर्शाते हैं। जब हम हनुमान जी के सामने चार मुख वाला दीया जलाते हैं तब हमारे ये चार सबसे बड़े दोष हनुमान जी हर लेते हैं और हमें दोष मुक्त कर भक्ति की ओर बढ़ने का संकेत देते हैं।
इसके अलावा, शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि हनुमान जी के समक्ष चार मुख वाला दीया जलाने से बीमारी पैदा करने वाले दोष दूर होते हैं। व्यक्ति का शरीर स्वस्थ हो जाता है। साथ ही, उस व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है। इसके अलावा, ग्रहों पर भी प्रभाव पड़ता है।
यह भी पढ़ें:बरगद के पेड़ में दूध चढ़ाने से क्या होता है?
हनुमान जी के सामने चौमुखी दीया जलाने से शनि ग्रह की कृपा बनी रहती है और शनि शुभता प्रदान करते हैं। वहीं, राहु का दुष्प्रभाव घर या घर के सदस्यों के जीवन में नहीं पड़ता।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर हनुमान जी के आगे चार मुख वाला दिया जलाने से क्या होता है और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों