herzindagi
Why Entertainment industry have fat shaming trend

'अरे वो एक्ट्रेस तो मोटी दिखने लगी...' एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का फैट शेमिंग ट्रेंड आखिर कब होगा खत्म?

फैट शेमिंग ट्रेंड किसी एक्ट्रेस की जिंदगी पर कितना असर डाल सकता है ये शायद उसे ट्रोल करने वाले लोग नहीं जानते। 
Editorial
Updated:- 2023-01-10, 13:44 IST

मोटापा... ये शब्द ही काफी है किसी लड़की के दिल और दिमाग में डर पैदा करने के लिए। अगर कोई लड़की अपने शेप से थोड़ा भी ज्यादा हो जाए तो उसे दहशत होने लगती है। जी हां, मैं इस बात को इतने कॉन्फिडेंस से इसलिए कह रही हूं क्योंकि मेरे आस पास ऐसे कई लोग हैं जिन्हें इस बात से समस्या होती है। मैं खुद भी अपनी बॉडी को एक्सेप्ट करने के लिए कई पड़ाव पार करके आई हूं। 'अरे थोड़ा गदरा गई हो, तुम तो मोटी हो गई, मुटिया गई हो तुम, अरे मेरी मुटल्लो' जैसे कई शब्द लड़कियों को रोजाना में सुनने पड़ते हैं। गुजरे जमाने का वो विज्ञापन याद है जिसमें एक ब्यूटी प्रोडक्ट को प्रमोट किया जा रहा था? 'ज्यादा खाओगी मोटी हो जाओगी' विज्ञापन इतना फेमस हुआ था, लेकिन उसके बाद एक्ट्रेस का 'आई डोंट केयर' ज्यादा सुना नहीं गया था।

मेरा कहने का मतलब सिर्फ इतना सा है कि हम कितनी भी कोशिश कर लें ये फैट शेमिंग का ट्रेंड हमारे मन से जाता ही नहीं है। अब आप खुद से ही पूछ लीजिए कि आखिर एक फोटो खिंचवाते समय आपने कितनी बार अपना एंगल बदला होगा या फोटो खींचने वाले से ये कहा होगा कि 'नहीं ऐसे नहीं लेना... मैं इस एंगल से मोटी आती हूं।' ये तो थी एक फोटो की बात, लेकिन अगर आपके ऊपर बहुत सारे कैमरा फोकस कर रहे हों तो? मैं बात कर रही हूं एक्ट्रेसेस की।

bhumi pednekar fat shaming

मोटापा औरफैट शेमिंगएक्ट्रेसेस के लिए एक बड़ी समस्या बन जाती है। एक्ट्रेसेस के लिए 'शेल्फ लाइफ' जैसे शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या कभी आपने सोचने की कोशिश की है कि फैट शेमिंग का ये ट्रेंड कितना खतरनाक है?

इसे जरूर पढ़ें- नेहा धूपिया ही नहीं फैट शैमिंग पर ट्रोल होन वाली इन एक्‍ट्रेसेस ने भी दिया लोगों को करारा जवाब

कुछ किस्से जो बताते हैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की असलियत

reena roy fat shaming

  • 80 के अंत और 90 के दशक में रीना रॉय के काम की तारीफ से ज्यादा उनके बढ़े हुए वजन की चर्चा होने लगी
  • रश्मि देसाई को उनके बढ़े हुए वजन के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा
  • टीवी एक्ट्रेस वाहबिज अक्सर अपने वजन के कारण ट्रोल होती हैं। वो खुद थायराइड की मरीज हैं, लेकिन उन्हें वजन के कारण परेशान होना पड़ा।
  • टीवी एक्ट्रेस अंजली आनंद को उनका रोल ही इसलिए मिला क्योंकि उनका वजन ज्यादा था। उन्हें एक ही तरह के रोल के लिए टाइप कास्ट कर दिया गया।
  • तनुश्री दत्ता #Metoo कैम्पेन के साथ अपने साथ घटी घटना बता रही थीं और उन्हें फैट शेम किया जा रहा था।
  • एक्ट्रेस जरीन वहाब को 'कैरेक्टर ढीला' गाना फिल्माने के लिए ट्रोल किया गया था क्योंकि कैमरे में उनका वजन मान्य पैमाने से थोड़ा ज्यादा दिख रहा था।

fat shaming trend of bollywood

ऐसे एक-दो नहीं बल्कि कई उदाहरण हैं जहां किसी एक्ट्रेस को उसके बॉडी शेप की वजह से परेशान होना पड़ा हो।

क्या बॉडी शेप ही सब कुछ है? टैलेंट कुछ भी नहीं?

मोटी शब्द कितना ऑफेंसिव हो सकता है ये आप उस लड़की से पूछिए जिसे उसके वजन के कारण परेशान होना पड़ा हो। लोग ये समझने की कोशिश ही नहीं करते कि किसी का शरीर भी बदल सकता है। दुनिया भर में बॉडी शेप को लेकर कितनी बातें होती हैं, लेकिन असल मायने में बॉडी शेप को शायद समझा ही नहीं जाता है। कर्वी शरीर को आकर्षक माना जाता है, लेकिन कैमरे के लेंस से तो पतली और छरहरी काया ही देखी जाती है।

rashami desai fat shaming

ऊपर जिन एक्ट्रेसेस के बारे में बताया गया है उनमें से किसका टैलेंट कम था? मेरे हिसाब से तो सब एक से बढ़कर एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ उनके वजन के कारण परेशान होना पड़ा है।

इसे जरूर पढ़ें- बेली डांस के लिए देवोलीना का ट्रोल होना क्या सही है? इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस हुई हैं इसका शिकार

'Double XL' फिल्म की जरूरत आखिर क्यों पड़ी?

फिल्म 'डबल XL' में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा अपने मोटापे की कहानी बताते हुए दिखते हैं। लड़कियों का मोटा होना आखिर उनकी जिंदगी पर कितना असर कर सकता है ये हमें पता होता है। फिल्म 'दम लगाकर हाइशा' में पत्नी के मोटा होने पर उसका पति उसके साथ कैसा व्यवहार करता है ये भी हमने देखा। उदाहरण तो बहुत हैं, लेकिन सौ बात की एक बात तो यही है कि ये फिल्में समाज की सच्चाई को मजाकिया ढंग से दिखाने की कोशिश कर रही हैं।

मोटापे के लिए शर्मिंदा होना क्या जरूरी है?

क्या मोटापा एक बीमारी है? इसका जवाब है नहीं, क्या मोटा होना कोई गलत काम करने जैसा है? इसका जवाब है नहीं, क्या मोटापा शर्मिंदगी का कारण बनना चाहिए? इसका भी जवाब है नहीं। मोटापा शर्मिंदा होने का कारण नहीं बनना चाहिए।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस तरह की घटनाएं बहुत आम हैं, लेकिन इसकी जरूरत है नहीं। बतौर समाज हमें पहले खुद आईना देखने की जरूरत है और उसके बाद किसी और को उसके बॉडी टाइप पर शर्मिंदा करने के बारे में सोचना चाहिए। शरीर का हेल्दी होना जरूरी है भले ही कोई भी बॉडी टाइप क्यों ना हो।

आपकी इस मामले में क्या राय है? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।