कार और बाइक के पीछे क्‍यों दौड़ने लगते हैं कुत्‍ते, वजह जान चौंक जाएंगे आप

बाइक, कार और साइकिल को चलाते समय अक्सर डॉग्स पीछा करते हैं। इस घटना को हम सभी ने फेस किया होगा। लेकिन क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है।

 
Why do dogs like chasing cars

Why dogs Bark And Run Vehicles: अगर आपसे पूछा जाए कि क्या डॉग्स ने कभी आपकी गाड़ी का पीछा किया है तो शायद हम सभी का जवाब हां होगा। कई बार ऐसा होता है कि हम गाड़ी से आराम से सड़क पर जा रहे होते हैं वैसे ही पीछे से कुत्ते के दौड़ने और भौंकने की आवाज आती है। वहीं पैदल जा रहे लोगों को वह आराम से जाने देते हैं। क्या आपने कभी सोचा कि ऐसा क्यों होता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको इस घटना के पीछे की वजह के बारे में बताने जा रहे हैं।

आखिर क्यों करते हैं कुत्ते गाड़ी का पीछा (Interesting Fact About Dog Chasing Bike And Cars)

Interesting Fact About Dog Chasing Bike And Cars

सड़क से गुजर रहे हैं वाहन के पीछे कुत्ते अचानक दौड़ पड़ते हैं। कहीं पीछा कर रहे डॉग काट न लें इस कारण से वाहन चालक गाड़ी को और तेज रफ्तार से भगाने लगते हैं। डॉग्स के बाज न आने पर अक्सर हम सभी को गुस्सा आने लगती हैं। चलिए बताते हैं कि आखिर कुत्ते ऐसा व्यवहार क्यों करते हैं।

क्या कहता है विज्ञान

Interesting Fact About Dog Chasing Cars

कुत्ते के चेसिंग करने के पीछे आपका या आपकी स्पीड का दोष नहीं होता बल्कि वाहन के टायर के निशान होते हैं। आपको बता दें कि कुत्ते टायर या गाड़ी से आने वाले दूसरे कुत्ते की गंध से आक्रामक होते हैं। इस बात से हम सभी वाकिफ है कि कुत्तों के सूंघने की ताकत बहुत ज्यादा होती है। (फोन को लंबे समय तक चलाने के लिए नोट कर लें ये बात)

कैसे पहचानते हैं गंध

Interesting Fact About Dog Chasing Bike

हम सभी ने देखा है कि अक्सर डॉग्स टायर या गाड़ी में लगे सामान पर टॉयलेट करते हैं। कुत्ते अपनी स्मेल को दूसरे कुत्तों तक पहुंचाने के लिए खंभे और टॉयर्स को निशाना बनाते हैं। ऐसे में जब आपकी बाइक, दोपहिया वाहन, साइकिल किसी मोहल्ले या सड़क से गुजरती है तो उस जगह पर मौजूद कुत्तों को टायर से आने वाली स्मेल की गंध उन तक पहुंच जाती है। इस गंध के कारण कुत्ते गाड़ियों का पीछा करते हैं।

इसके अलावा हम सभी ने इस दृश्य को देखा है कि जब हमारे मोहल्ले में दूसरे मोहल्ले के कुत्ते आते हैं तो वे भौंकते हुए उन्हें वहां से भगा देते हैं। कुत्ते अपने इलाके में दूसरे क्षेत्र के कुत्तों को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।

इसे भी पढ़ें-बिना इंटरनेट के भी Netflix पर देख सकते हैं मूवी और वेब सीरीज, यहां जानें प्रोसेस

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP