क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लगभग सभी करते हैं, क्योंकि इसकी मदद से आप बिना पैसों के भी खरीदारी कर सकते हैं। यानी अगर आपके पास उतने पैसे नहीं हैं, तो आप क्रेडिट कार्ड की मदद से शॉपिंग कर सकते हैं और बाद में रुपये चुका सकते है। यही नहीं, क्रेडिट कार्ड यूजर्स को ईएमआई पर खरीदारी करने की सुविधा देता है। साथ ही, इस पर कई तरह के छूट भी आपको मिल जाती है। ये सब तो क्रेडिट कार्ड के फायदे की बात हुई, लेकिन क्या आपको ये पता है कि कार्ड के फ्रंट पर आखिर 16 नंबर ही क्यों लिखे होते हैं और इसका क्या मतलब होता है? अगर नहीं, तो फिर चलिए आपको बताते हैं।
क्रेडिट कार्ड पर लिखा पहला नंबर क्या बताता है?
क्रेडिट कार्ड पर पहला नंबर यह बताता है कि क्रेडिट कार्ड किस कंपनी यानी मेजर इंडस्ट्री आईडेंटिफायर ने जारी किया है। उदाहरण के तौर पर जैसे अगर क्रेडिट कार्ड का पहला नंबर 4 से शुरू हो रहा है, तो उसे वीजा ने जारी किया है। वहीं, अगर ये नंबर 5 से शुरू है, तो इसका मतलब है कि इस क्रेडिट कार्ड को मास्टर कार्ड ने जारी किया है। इसके अलावा, नंबर 6 से शुरू होने का मतलब है कि इसे रुपे ने जारी किया है।
शुरुआती 6 नंबर का क्या है मतलब?
क्रेडिट कार्ड की शुरुआती 6 नंबर यह बताती है कि उसे किस फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट या बैंक की ओर से जारी किया गया है। इसे इशूअर आइडेंटिफिकेशन नंबर और बैंक आइडेंटिफिकेशन नंबर भी कहा जाता है। वहीं, 7वें अंक से लेकर 15 तक का नंबर आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट नंबर के बारे में बताता है। जानकारी के लिए बता दें कि यह अकाउंट उस बैंक और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट में मेंशन होता है, जिसने आपको क्रेडिट कार्ड दिया होता है।
इसे भी पढ़ें-कर्ज से बचने के लिए भूलकर भी न करें इन 3 कामों में Credit Card का इस्तेमाल
क्रेडिट कार्ड का आखिरी अंक का क्या मतलब है?
क्रेडिट कार्ड पर लिखा आखरी नंबर यानी 16वें अंक को चेक डिजिट कहा जाता है। यह पूरे क्रेडिट कार्ड के नंबर का वैलिडेशन करने वाला होता है। सरल शब्दों में कहें तो 16 वां डिजिट यह सुनिश्चित करती है कि कोई फर्जी क्रेडिट कार्ड न बना पाए।
इसे भी पढ़ें-एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे और नुकसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों