कर्ज से बचने के लिए भूलकर भी न करें इन 3 कामों में Credit Card का इस्तेमाल

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत आम हो गया है। लोग छोटी-मोटी खरीदारी से लेकर बड़ी खरीदारी तक, हर चीज के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड कर्ज है, जिसे बाद में चुकाना होता है। 

common problem caused misuse of credit cards

वित्तीय सुरक्षा की लिहाज से, आपको ध्यान में रखना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय आप सावधानी बरतें। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले, आपको ध्यान में रखना चाहिए कि यह केवल फायदेमंद और सुविधाजनक वित्तीय साधन है, लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल करने से आपको लोन का बोझ भी झेलना पड़ सकता है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से बचने के लिए इन तीन कामों को करना बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां कुछ ऐसे सिचुएशन हैं जब आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए:

आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत आम हो गया है। लोग छोटी-मोटी खरीदारी से लेकर बड़ी खरीदारी तक, हर चीज के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह जानना बहुत जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड एक तरह का कर्ज है, जिसे बाद में चुकाना होता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं, तो आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।

यहां 3 ऐसी चीजें हैं जिनके लिए आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

credit card problems and solutions,  dangers of credit cards

एटीएम से कैश निकालना

जब आप क्रेडिट कार्ड से एटीएम से कैश निकालते हैं, तो आपको भारी ब्याज और शुल्क देना पड़ता है। यह ब्याज डेबिट कार्ड से एटीएम से कैश निकालने पर लगने वाले ब्याज से कई गुना ज्यादा होता है। यह ब्याज 2.5 से 3.5 फीसदी प्रति महीने तक के हिसाब से लग सकता है। वहीं आपको फ्लैट ट्रांजेक्शन टैक्स भी चुकाना पड़ता है। साथ ही शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना। क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय आपको तुरंत पैसे खर्च करने का एहसास नहीं होता है, जिसके कारण आप अपनी क्षमता से अधिक खर्च कर सकते हैं।

विदेश यात्रा में प्रीपेड कार्ड बनाम क्रेडिट कार्ड: कौन बेहतर है?

कई लोगों को विदेश यात्रा में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है। यह सुविधाजनक और सुरक्षित होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विदेशों में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय आपको ट्रांजेक्शन फीस चुकानी पड़ती है? यह फीस हर लेनदेन पर 2 से 4 फीसदी तक हो सकती है। इसलिए, विदेश यात्रा में प्रीपेड कार्ड का इस्तेमाल करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। प्रीपेड कार्ड में आप अपनी यात्रा के लिए पहले से ही पैसे जमा कर सकते हैं। इस तरह आपको ट्रांजेक्शन फीस नहीं देनी पड़ती है।

इसे भी पढ़ें: Credit Card Bill Payment: क्रेडिट कार्ड की लेट पेमेंट फीस देने से बचने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

credit card problems  solutions,  dangers of credit cards

प्रीपेड कार्ड के फायदे

  • प्रीपेड कार्ड पर आपको ट्रांजेक्शन फीस नहीं देनी पड़ती है।
  • आप अपनी यात्रा के लिए पहले से ही पैसे जमा कर सकते हैं, जिससे आपका बजट नियंत्रित रहता है।
  • प्रीपेड कार्ड में आप केवल उतने ही पैसे जमा कर सकते हैं जितने की आपको जरूरत है।
  • अगर आपका कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो आपको नुकसान कम होगा।

क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर: फायदे और नुकसान

बैलेंस ट्रांसफर एक सुविधा है, जो आपको एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड में बकाया राशि को ट्रांसफर करने की इजाजत देती है। यह सुनने में तो अच्छा लगता है, क्योंकि इससे आपको बकाया राशि चुकाने के लिए अधिक समय मिल जाता है। लेकिन, यह सुविधा मुफ्त नहीं है, इसके लिए आपको फीस देना होता है।

फायदे

  • आप कम ब्याज दर वाले क्रेडिट कार्ड में बकाया राशि को ट्रांसफर कर सकते हैं, जिससे आपको पैसे बचाने में मदद मिल सकती है।
  • आपको बकाया राशि चुकाने के लिए अधिक समय मिल जाता है, जिससे आप अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर बना सकते हैं।
  • कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनियां बैलेंस ट्रांसफर करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक जैसे ऑफर्स भी दे सकती हैं।
credit card problem and solutions,  dangers of credit cards

नुकसान

  • आपको बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए एक शुल्क देना होगा, जो आमतौर पर 2 से 3 फीसदी तक होता है।
  • आपके क्रेडिट कार्ड का उपयोग बढ़ जाता है, जिससे आपके सिबिल स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
  • अगर आप इस सुविधा का बार-बार उपयोग करते हैं, तो आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।

लेकिन, बैलेंस ट्रांसफर का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि यह केवल एक साधन है, और आपको अपने कर्जों को बढ़ाने से बचना चाहिए। अगर आप इसे सही ढंग से प्रयोग नहीं करते हैं, तो यह आपके वित्तीय स्थिति को और बिगाड़ सकता है।

क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय इन तीन बातों को ध्यान में रख कर आप अपने वित्तीय स्थिति को सुरक्षित रख सकते हैं और कर्ज से बच सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP