क्रेडिट कार्ड बिल से हो गई हैं परेशान, तो ऐसे कराएं इसे कैंसिल

क्रेडिट कार्ड का उपयोग लोग कई सारे कामों के लिए करते हैं, लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड का अधिक यूज नहीं करती हैं तो हम आपको बताएंगे इसे कैंसिल करने का तरीका। 

 
tips to cancel your credit card in hindi

कार्ड होल्‍डर जब चाहे तब अपने क्रेडिट कार्ड को कैंसिल या क्लोज करवा सकता है, लेकिन इसका प्रोसेस अलग होता है। एक बार जब आप अपने क्रेडिट कार्ड को क्‍लोज या कैंसिल करवाने की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तब आप अपने कार्ड को बैंक में वापिस कर सकती हैं। क्रेडिट कार्ड को क्‍लोज या कैंसिल करवाना चाहती हैं, तो इस लेख में दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें।

क्रेडिट कार्ड को ऐसे कराएं क्‍लोज

how to cancel your credit card

आपके पास जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड अकाउंट है उसे कैंसिल या क्लोज करने के लिए आपको बैंक के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके क्रेडिट कार्ड को बंद करने के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी। इसके अलावा आप जिस बैंक के कार्ड होल्डर्स हैं उस बैंक के मैनेजर को पत्र लिखकर क्रेडिट कार्ड को क्लोज करने का आग्रह कर सकती हैं।

आपको इसमें अपना नाम, पता, कार्ड नंबर और अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा लेकिन ध्यान रखें कि इसमें अपनी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कार्ड का सीवीवी नंबर या पिन के बारे में ना लिखें। आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप कार्ड की बकाया राशि को चुका देंगी तभी बैंक क्रेडिट कार्ड कैंसिलेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। आपको बैंक जाकर सभी जरूरी बैंक संबंधित डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होगा और क्रेडिट कार्ड क्लोज या कैंसिल करवाने फॉर्म में जानकारी सही से फील करके भेजनी होगी।

इसे भी पढ़ेंः पहली बार क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में रखेंगी इन '7 जरूरी बातों' का ध्यान तो नहीं बढ़ेगा कर्ज का बोझ

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

क्रेडिट कार्ड को क्‍लोज या कैंसिल करवाने से पहले आपको रिवार्ड प्‍वाइंट को चेक कर लेना चाहिए, जिनका अभी तक उपयोग नहीं किया गया है। आपको इन प्‍वॉइंट्स को रिडीम कर लेना चाहिए। साथ ही आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़े बैंक स्‍टेटमेंट को सही से देख लेना चाहिए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें कोई गलती ना हो।(कैसे बंद करें अपना पुराना SBI बैंक अकाउंट?)

आपको बता दें कि अगर आपके पास केवल एक ही क्रेडिट कार्ड है और आप इसे कैंसिल या क्लोज करवाती हैं, तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: क्या होता है IMPS, जानिए आसान स्टेप्स में पैसे ट्रांसफर करने के तरीके

इस प्रकार से आप क्रेडिट कार्ड को कैंसिल करवा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP