अगर घर में लकड़ी के सुंदर फर्नीचर हों, तो वह घर की शान बढ़ा देते हैं। लकड़ी के फर्नीचर्स की देखभाल करनी भी बेहद जरूरी होती है। लकड़ी के फर्नीचर पर अगर ध्यान नहीं दिया जाए, तो ये खराब हो सकते हैं। इनकी सबसे बड़ी दुश्मन दीमक होती है। ये लकड़ी को अंदर से खोखला कर देते हैं, जिससे फर्नीचर धीरे-धीरे कमजोर होकर टूट जाता है।
मगर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर लकड़ी पर ही दीमक क्यों लगती है और इससे छुटकारा पाने के लिए क्या किया जा सकता है? आज इस लेख में हम जानेंगे कि आखिर लकड़ी में ही दीमक क्यों लगती है और उसे दो बढ़िया नुस्खे से कैसे दूर किया जा सकता है?
दीमक सेल्यूलोज पर जीवित रहती हैं। सेल्यूलोज पौधों के टिश्यू स्प्लीन में मौजूद होता है। यह सेल्यूलोज लकड़ी में अच्छी मात्रा में होता है। वहीं,जब हल्की नमी दीमक को मिलती है, तो उनके लिए इससे बढ़िया भोजन कुछ नहीं होता। दीमक वहीं अपना घर बनाती हैं जहां उन्हें गर्म, ह्यूमिड और सेल्यूलोज की भरपूर मात्रा मिलती है। यही कारण है कि दीमक सिर्फ लकड़ी पर ही लगती है।
दीमक लकड़ी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटती हैं और उसे अपने पेट में मौजूद माइक्रो ऑर्गेनिज्म की मदद से पचाती हैं। ये ऑर्गेनिजम् सेल्यूलोज को तोड़कर दीमक के लिए पोषक तत्वों में बदल देते हैं। वे लकड़ी के अंदर सुरंगें बनाती हैं, जिससे बाहरी सतह तो ठीक दिखती है, लेकिन अंदर से लकड़ी खोखली हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: Best Termite Treatment: दीमक का खात्मा करने के लिए बस यह 1 सॉल्यूशन है काफी, इन चीजों को मिलाकर करें तैयार
बाजार में दीमक से निपटने के लिए कई तरह के केमिकल उत्पाद उपलब्ध हैं, लेकिन ये अक्सर महंगे होते हैं और इनमें हानिकारक रसायन भी हो सकते हैं। मगर नीम और तंबाकू ऐसे ही दो शक्तिशाली प्राकृतिक उपाय हैं, जो दीमक का खात्मा आसानी से कर सकते हैं।
नीम अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। इसके कीड़ों को मारने के गुण भी उतने ही प्रभावशाली हैं। नीम में एक ऐस कंपाउंड होता है, जो दीमक के लिए एक प्राकृतिक कीटनाशक का काम करता है।
नीम का तेल दीमक के खिलाफ सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है। आप नीम के तेल को लकड़ी पर लगाकर उसे पॉलिश कर सकते हैं। इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नियमित रूप से फर्नीचर पर नीम के तेल का छिड़काव करने से दीमक उसे खराब नहीं करेगी। यह दीमक को बढ़ने से भी रोकता है।
नीम की ताजी पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे पानी में मिलाकर प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं। आप नीम की पत्तियों को उबालकर उस पानी से भी फर्नीचर को साफ कर सकते हैं। इसकी तेज गंध दीमक को दूर रखती है।
अगर आपके घर में दीमक की समस्या बगीचे या जमीन से आ रही है, तो आप मिट्टी में नीम की खली मिला सकते हैं। यह मिट्टी में दीमक को पनपने से रोकती है। इससे लकड़ी के फर्नीचर भी एकदम सेफ रहेंगे।
तंबाकू में कुछ ऐसे गुण होते हैं जो दीमक को दूर रखने में मदद कर सकते हैं। तंबाकू में निकोटीन होता है, जो एक प्राकृतिक कीटनाशक है। आप इससे भी दीमक को खत्म कर सकती हैं।
सूखे तंबाकू के पत्तों को पानी में उबालकर एक गाढ़ा घोल बना लें। इस घोल को ठंडा करके स्प्रे बोतल में भर लें और इसे दीमक प्रभावित क्षेत्रों पर स्प्रे करें। आप इसे सीधे लकड़ी पर ब्रश की मदद से भी लगा सकते हैं। तंबाकू की तेज गंध और निकोटीन दीमक को दूर भगाते हैं और उन्हें मार भी सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर में लग गई है दीमक? ये मसाला कर सकता है आपकी मदद
तंबाकू के घोल में थोड़ा-सा लहसुन का पेस्ट मिलाना भी काफी प्रभावी हो सकता है। वहीं, लहसुन में ऐसे गुण होते हैं जिससे कीड़े भागते हैं या मर जाते हैं इसलिए यह एक फायदेमंद उपाय है।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।