herzindagi
image

घर में लग गई है दीमक? ये मसाला कर सकता है आपकी मदद

दीमक से छुटकारा पाना इतना आसान नहीं होता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि दीमक का सफाया करने में लौंग आपकी मदद कर सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि दीमक से छुटकारा पाने के लिए लौंग का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-10-02, 15:02 IST

बारिश, उमस और नमी की वजह से घर में दीमक अपना डेरा जमा सकती है। ऐसे तो दीमक लगने का कोई मौसम नहीं होता है लेकिन इसकी बड़ी वजहों में से एक नमी को माना गया है। दीमक एक बार घर में घुस जाए तो इससे छुटकारा पाना इतना आसान नहीं होता है, बल्कि यह फर्नीचर के साथ-साथ दीवारों को भी खोखला कर देती है।

दीमक का इलाज करना बहुत ही जरूरी होता है, नहीं तो यह आपका महंगा फर्नीचर खराब कर सकती है।  ऐसे तो दीमक से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल स्प्रे करवाते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि लौंग भी दीमक से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकती है।

लौंग कर सकती है दीमक से छुटकारा दिलाने में मदद 

laung help in getting rid of deemak

घर में लगी दीमक के लिए लौंग एक इफेक्टिव और नेचुरल उपाय हो सकता है।  दीमक से छुटकारा पाने के लिए लौंग को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: दीवार पर लगी दीमक से छुटकारा पाने के लिए ये 5 आसान उपाय आजमाएं

लौंग का पाउडर

दीमक से अपना घर और फर्नीचर बचाने के लिए लौंग को पीसकर पाउडर बना लें। लौंग के पाउडर को अब उन जगहों पर छिड़कें, जहां दीमक लगी है। दीमक को दूर करने में लौंग की तेज गंध फायदेमंद साबित हो सकती है।

लौंग के टुड़के

दीमक को भगाने के लिए लौंग पाउडर के साथ-साथ इसके कुछ टुड़कों को भी दीमक से इफेक्टिव जगहों पर रखें। यह दीमक से छुटकारा दिलाने में मददगारी साबित हो सकता है।

लौंग का तेल

दीमक से छुटकारा पाने के लिए लौंग के तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लौंग का तेल बाजार में आसानी से मिल जाता है। इसे पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें और दीमक इफेक्टिव जगहों पर अच्छे से छिड़कें। लौंग की तेज गंध दीमक को भगाने में मदद कर सकती है। जिन लोगों को दीमक भगाने वाले केमिकल की बदबू बर्दाश्त नहीं होती है, उनके लिए लौंग का तेल फायदेमंद साबित हो सकता है। 

लौंग के तेल और पानी के मिक्सचर को लड़की के फर्नीचर, अलमारी, दीवारों और अन्य रिस्की जगहों पर छिड़क सकती हैं, जहां आपको लगता है कि दीमक अपना डेरा जमा सकती है। ध्यान रहे कि लौंग के तेल और पानी के मिक्सचर का छिड़काव आपको लगातार 2-3 दिन करना है, जिससे दीमक का सफाया किया जा सके।

दीमक से छुटकारा पाने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान 

how to get rid of deemak

नमी से बचाएं: घर में दीमक लगने की बड़ी वजहों में से एक नमी होती है। बारिश के मौसम में दीमक लगने के सबसे ज्यादा चांस होते हैं, ऐसे में घर की नमी को सोखने में एयर कंडीशनर आपकी मदद कर सकता है। धूप निकलने पर अपने घर के खिड़की और दरवाजे खोल दें, जिससे घर में सूरज की रोशनी आए और नमी खत्म हो जाए। 

इसे भी पढ़ें: घर में रखे लहसुन की मदद से भी भगाया जा सकता है दीमक, जानें फर्नीचर को बचाने का यूनिक तरीका

बारिश और उमस के दिनों में जब भी आप अलमारी में कपड़े रखें तो पहले चेक कर लें कहीं उनमें हल्की-सी भी नमी तो नहीं है, क्योंकि इससे लड़की की अलमारी में दीमक पनप सकती है और फिर वह घर के अन्य फर्नीचर में भी फैल सकती है।

  • मिट्टी और लड़की के बीच स्पेस: अगर आपके घर में गार्डन है तो मिट्टी और लड़की के बीच में स्पेस रखना चाहिए। क्योंकि मिट्टी में नमी होती है और इससे दीमक पैदा होती है। साथ ही गार्डन में रखे सामान या फर्नीचर को घर के अंदर रखने से बचना चाहिए।

  • गीले गत्ते का इस्तेमाल: दीमक से छुटकारा दिलाने में गीला गत्ता भी आपकी मदद कर सकती है। दरअसल, गत्ते में सेल्यूलोस होता है और गीला होने पर इसमें से बुरी महक आती है जिसे दीमक बर्दाश्त नहीं कर पाती है। इसके लिए गीले गत्ते को दीमक इफेक्टिव एरिया के पास रखकर छोड़ दें। बदबू की वजह से दीमक बाहर आने लगते हैं, जिन पर आप दवा का छिड़काव कर सकती हैं।   

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।