लकड़ी के सामान में दीमक लग जाना एक आम समस्या है। नमी के कारण लकड़ी के फर्नीचर, पेड़, पौधे आदि में दीमक लग ही जाती है। एक बार दीमक किसी भी सामान में लग जाए, तो उसे हटाना बहुत मुश्किल हो जाता है। कई महिलाएं इस बात से परेशान रहती हैं कि उनके घर के सभी सामान यहां तक की शू रैक में भी दीमक लग जाती है, हालांकि इससे छुटकारा पाना आसान नहीं है। लेकिन आप परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि शू रैक पर लगी दीमक से कैसे आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। तो चलिए, जानते हैं शू रैकपर लगी दीमक को हटाने के टिप्स और घरेलू उपाय..
विनेगर वैसे तो घर की साफ-सफाई में बहुत काम आता है जिसके अंदर कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो दीमक को साफ करने में बहुत उपयोगी हैं। अगर विनेगर के साथ नींबू मिला दिया जाए तो यह ज्यादा अच्छे से काम करेगा। इस मिश्रण को बनाने के लिए आप आधा कप सिरके में दो नींबू का रस मिला लें। अब इसे एक स्प्रे बॉटल में डाल लें और दीमक वाली जगह पर इस पानी का छिड़काव करें।
नमक एक तरह का कीटनाशक होता है जिसे खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ घर की साफ-सफाई में भी नमक का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपशू रैकपर लगी दीमक को हटाना चाहती हैं तो इसके लिए नमक और गर्म पानी का घोल बहुत उपयोगी है। इस घोल को बनाने के लिए आप एक कप गर्म पानी में एक कप नमक डालें और मिला लें। अब इस सॉल्यूशन को दीमक वाली जगह पर लगाएं। कुछ दिन लगातार यह नुस्खा अपनाने के बाद काउंटर पर लगी दीमक खत्म होना शुरू हो जाएंगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-घर के महंगे फर्नीचर को दीमक से बचाने के 3 टिप्स, आएंगे आपके बहुत काम
नारंगी का तेल आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इस तेल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो किसी भी तरह के कीड़े मकोड़ों को मार कर खत्म कर देने के लिए बहुत लाभकारी हैं। नारंगी का तेलदीमक को खत्म कर देता है। आपके शू रैकके जिस हिस्से पर दीमक लग गई है वहां रूई की मदद से नारंगी का तेल लगाएं। इस नुस्खे का प्रभाव आपको कुछ दिन बाद दिखेगा। हालांकि, ये दीमक को हटाने का स्थाई ऑप्शन नहीं है लेकिन इन उपायों से आपको तुरंत ही राहत मिल सकती है।
इसे ज़रूर पढ़ें-Easy Gharelu Nuskhe: ये आसान उपाय अपनाएं, चुटकियों में दीमक भगाएं
आप इन टिप्स की मदद से आसानी से दीमक से कुछ समय के लिए छुटकारा पा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-(@imimg.com,gstatic.com,freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।