घर के लकड़ी के फर्नीचर, दरवाजे, अलमारियां या दीवारों में अगर छोटे-छोटे छेद, महीन बुरादा या झुरझुरी आवाजें सुनाई दे रही हैं, तो समझ लीजिए कि दीमक का अटैक शुरू हो चुका है।
कई लोगों को लगता है कि यह सिर्फ मानसून में ही आती है, लेकिन ऐसा नहीं है। जरा-सी नमी, ह्यूमिडिटी और क्रैक्स दीमक के लिए अनुकूल वातावरण बना देते हैं।
ये सफेद रंग के कीड़े बड़े खामोशी से आपके घर को अंदर से खोखला करने लगते हैं। सबसे मुश्किल यह है कि इन्हें एक बार में खत्म नहीं कर पाते। दीमक एक बार लग गई, तो पूरी लकड़ी को खोखला कर देती है। ये एक बार फैल जाएं तो उन्हें खत्म करना किसी सिरदर्द से कम नहीं लगता।
ऐसे में कई लोग प्रोफेशनल ट्रीटमेंट लेते हैं, लेकिन अगर हम आपको ज्यादा पैसा खर्च किए एक घरेलू सॉल्यूशन बता दें, जो दीमक का जड़ से सफाया कर देगा, तब क्या कहेंगे? आइए इस लेख में उस सॉल्यूशन के बारे में जानें।
दीमक नम जगहों में जल्दी पनपती हैं। अगर दीवारों में सीलन है या बाथरूम-किचन के पास नमी बनी रहती है, तो वहां दीमक अंडे देकर कॉलोनी बना सकती हैं। घर की दीवारों, फर्श या फर्नीचर में दरारें या बंद और अंधेरे कोने दीमक के लिए बढ़िया ठिकाना बन जाते हैं। ये वहां घोंसला बनाकर धीरे-धीरे पूरे घर में फैल जाती हैं। वहीं, अखबार, कार्डबोर्ड बॉक्स, पुराने कपड़े, किताबें या जूते-चप्पल अगर लंबे समय तक एक जगह बंद पड़े रहें, तो उनपर भी दीमक लग जाती है।
इसे भी पढ़ें: Dimak Ki Dawa: दीवारों से लेकर घर के फर्नीचर तक को खोखला बना रही है दीमक, तो इस 4 रामबाण उपाय से करें इनका सफाया
बस 3 आम चीजों से बना एक घरेलू सॉल्यूशन जिसे दूध, नमक और बोरिक पाउडर से बनाया जा सकता है, दीमक को खत्म करने के लिए काफी असरदार है।
इस नुस्खे को तैयार करना बेहद आसान है। बस इन तीन चीजों की जरूरत है:
इसे भी पढ़ें: Termite Remedies: दीमक का जड़ से हो जाएगा सफाया, अपनाएं यह 3 सस्ते और घरेलू उपाय
अगली बार जब दीमक दिखे, तो महंगे एक्सपर्ट्स को बुलाने से पहले यह देसी जुगाड़ जरूर आजमाएं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।