Best Termite Treatment: दीमक का खात्मा करने के लिए बस यह 1 सॉल्यूशन है काफी, इन चीजों को मिलाकर करें तैयार

क्या किसी दीवार या दरवाजे पर खोखलापन आपको नजर आ रहा है? यह दीमक की दस्तक हो सकती है। मगर दीमक का खात्मा करने के लिए एक ऐसा सॉल्यूशन हमारे पास है, जो आपकी बहुत मदद करेगा। आप भी इसे आजमाकर देखिएगा।
image

घर के लकड़ी के फर्नीचर, दरवाजे, अलमारियां या दीवारों में अगर छोटे-छोटे छेद, महीन बुरादा या झुरझुरी आवाजें सुनाई दे रही हैं, तो समझ लीजिए कि दीमक का अटैक शुरू हो चुका है।

कई लोगों को लगता है कि यह सिर्फ मानसून में ही आती है, लेकिन ऐसा नहीं है। जरा-सी नमी, ह्यूमिडिटी और क्रैक्स दीमक के लिए अनुकूल वातावरण बना देते हैं।

ये सफेद रंग के कीड़े बड़े खामोशी से आपके घर को अंदर से खोखला करने लगते हैं। सबसे मुश्किल यह है कि इन्हें एक बार में खत्म नहीं कर पाते। दीमक एक बार लग गई, तो पूरी लकड़ी को खोखला कर देती है। ये एक बार फैल जाएं तो उन्हें खत्म करना किसी सिरदर्द से कम नहीं लगता।

ऐसे में कई लोग प्रोफेशनल ट्रीटमेंट लेते हैं, लेकिन अगर हम आपको ज्यादा पैसा खर्च किए एक घरेलू सॉल्यूशन बता दें, जो दीमक का जड़ से सफाया कर देगा, तब क्या कहेंगे? आइए इस लेख में उस सॉल्यूशन के बारे में जानें।

क्यों लगती है दीमक?

termite treatment

दीमक नम जगहों में जल्दी पनपती हैं। अगर दीवारों में सीलन है या बाथरूम-किचन के पास नमी बनी रहती है, तो वहां दीमक अंडे देकर कॉलोनी बना सकती हैं। घर की दीवारों, फर्श या फर्नीचर में दरारें या बंद और अंधेरे कोने दीमक के लिए बढ़िया ठिकाना बन जाते हैं। ये वहां घोंसला बनाकर धीरे-धीरे पूरे घर में फैल जाती हैं। वहीं, अखबार, कार्डबोर्ड बॉक्स, पुराने कपड़े, किताबें या जूते-चप्पल अगर लंबे समय तक एक जगह बंद पड़े रहें, तो उनपर भी दीमक लग जाती है।

इसे भी पढ़ें: Dimak Ki Dawa: दीवारों से लेकर घर के फर्नीचर तक को खोखला बना रही है दीमक, तो इस 4 रामबाण उपाय से करें इनका सफाया

दीमक को खत्म करने वाला सॉल्यूशन कैसे काम करता है?

बस 3 आम चीजों से बना एक घरेलू सॉल्यूशन जिसे दूध, नमक और बोरिक पाउडर से बनाया जा सकता है, दीमक को खत्म करने के लिए काफी असरदार है।

  • बोरिक पाउडर में कीटनाशक गुण होते हैं जो दीमक के शरीर में घुसकर उनके नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचाते हैं।
  • नमक दीमक के शरीर से नमी को खींच लेता है, जिससे वे जल्दी मर जाती हैं।
  • दूध इस मिश्रण को एक कैरियर की तरह इस्तेमाल करता है, जिससे सॉल्यूशन दरारों और लकड़ी के अंदर तक पहुंच जाता है और उन्हें आकर्षित करता है।

कैसे बनाएं दीमक मारने वाला सॉल्यूशन?

termite removal

इस नुस्खे को तैयार करना बेहद आसान है। बस इन तीन चीजों की जरूरत है:

आवश्यक सामग्री:

  • 1/2 कप गुनगुना दूध
  • 2 चम्मच नमक
  • 1 चम्मच बोरिक पाउडर

क्या करें-

  • एक कटोरी में गुनगुना दूध लें। उसमें नमक और बोरिक पाउडर मिलाएं।
  • अच्छे से हिलाकर एक गाढ़ा सॉल्यूशन तैयार करें।
  • इस सॉल्यूशन को उस जगह पर ब्रश या ड्रॉपर से लगाएं जहां दीमक हो।
  • आप चाहें तो इस मिश्रण को रुई में भिगोकर फर्नीचर की दरारों में भी डाल सकती हैं।

किन सतहों पर कर सकते हैं इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल?

how to kill termite

  • दरवाजे, खिड़कियां, अलमारी, बेड, टेबल, कुर्सियां आदि पर यह मिश्रण लगा सकते हैं। यह उपाय लकड़ी में अंदर तक बैठे दीमक को मारने में मदद करता है। ध्यान रखें कि लकड़ी सूखी हो, ताकि घोल ठीक से अंदर जा सके।
  • अगर किसी कोने में दीमक किताबों, अखबारों या डिब्बों पर लग गई है, तो हल्का स्प्रे बनाकर वहां इस्तेमाल किया जा सकता है। पेपर पर ज्यादा नमी से नुकसान हो सकता है, इसलिए सिर्फ प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से लगाएं।
  • घर की दीवारों या फर्श में जहां दरार हो या सीलन बनी हो, वहां इस घोल को ब्रश या ड्रॉपर से भरें। इससे दीमक की कॉलोनी में सीधा असर होगा और उनकी ग्रोथ रुकेगी।
  • लंबे समय से बंद पड़े स्टोर रूम, बक्से, अलमारी के अंदर इस घोल को छिड़क सकते हैं। इससे वहां छिपी दीमक खत्म हो जाते हैं और दुबारा आने से बचाव होता है।
  • बोरिक पाउडर का यह घोल प्लाई और मीडियम डेंसिटि फाइबरबोर्ड (Medium-Density Fibreboard) जैसी नकली लकड़ी पर भी असर करता है। यह उनकी सतह पर एक लेयर बना देता है, जिससे दीमक पास नहीं आती।

अगली बार जब दीमक दिखे, तो महंगे एक्सपर्ट्स को बुलाने से पहले यह देसी जुगाड़ जरूर आजमाएं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP