Dimak Ki Dawa: दीवारों से लेकर घर के फर्नीचर तक को खोखला बना रही है दीमक, तो इस 4 रामबाण उपाय से करें इनका सफाया

Dimak Ko Kaise Bhagyen: एक बार घर में दीमकों का घर बन जाए, तो उन्‍हें घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ बहुत ही आसान और असरदार नुस्‍खें बताएंगे, जो आप ट्राई करके देख सकती हैं। 
Dimak Ki Dawa

घर में अगर दीमक हो जाए, तो हम सोच भी नहीं सकते कि हमारा क्‍या-क्‍या नुकसान हो सकता है। दीमक आमतौर पर गर्मियों के मौसम में सबसे ज्‍यादा पनपती हैं। घर में यह उस स्‍थान पर सबसे ज्‍यादा पाई जाती हैं, जहां पर नमि होती है या अंधेरा होता है। वैसे तो सबसे ज्‍यादा दीमक लकड़ी के फर्नीचर में होती है, मगर किताबों और दीवारों पर भी दीमक लग सकती है। ऐसे में बाजार में आने वाले एंटी टरमाइट सॉल्‍यूशन भी कई बार फेल हो जाते हैं।

इनका इस्‍तेमाल करते हुए आप घर पर ही कुछ नुस्‍खे आजमा सकती हैं। यह नुस्‍खे आसान हैं और आपको ज्‍यादातर की सामग्री घर पर ही मिल जाएगी। ऐसे में एक बार इनका इस्‍तेमाल करके देखें। हो सकता है कि इन नुस्‍खों की मदद से आपको वाकई दीमक से बहुत ज्‍यादा राहत मिल जाए।

Termite-Control-Queensland

संतरे का पाउडर, तेल या छिलका

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच संतरे के छिलके का पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच संतरे का तेल

विधि

संतरे के छिलकों को सुखा लें। फिर इसका पाउडर बन लें। इस पाउडर में आप संतरे का तेल मिक्‍स करें। आपको बाजार में आसानी से संतरे का तेल मिल जाएगा। दरअसल, संतरे की महक बहुत ही ज्‍यादा स्‍ट्रॉन्‍ग होती है। इसकी महक से दीमक, उस स्‍थान से भाग जाती हैं। हां, आपको इस मिश्रण को कम से कम 4-5 दिन लगातार डालना होगा, तब ही आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स मिलेंगे।

इसे जरूर पढ़ें-Termite Remedies: दीमक का जड़ से हो जाएगा सफाया, अपनाएं यह 3 सस्ते और घरेलू उपाय

नीम का तेल और चूना पाउडर

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच नीम का तेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच चूना पाउडर

विधि

नीम के तेल में चूने का पाउडर मिक्‍स करें। इस पेस्‍ट को दीमक वाले स्‍थान पर लगा दें। 10 मिनट के अंदर ही आपको दीमक इधर-उधर भागती, बेहोश होती है और मरते हुए नजर आएंगी। इस पेस्‍ट को दीमक वाले स्‍थान पर कम से कम 4-5 बार रोज लगाएं। अगर दीमक ने आपके फर्नीचर या दीवार के अंदर होल कर दिया है, तो आप वहां भी इस पेस्‍ट को लगा सकती हैं। दरअसल, नीम की कड़वाहट से दीमक भाग जाती है और चूना उन्‍हें गला देता है।

नींबू कर रस और लाल मिर्च पाउडर

सामग्री

  • 1 कप नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर

विधि

नींबू के रस में लाल मिर्च पाउडर डालें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। फिर इस मिश्रण को एक स्‍प्रे बॉटल में भरें। इस मिश्रण को हर उस स्‍थान पर छिड़कें, जहां आपको दीमक या दीमक का घर नजर आ रहा है। मिर्च की कड़वाहट और नींबू के रस की तेज महक से दीमक मर जाएगी या भाग जाएगी। इस मिश्रण को भी दीमक वाले स्‍थान पर कम से कम हफ्तेभर स्‍प्रे करें। ऐसा करने से आपको बहुत अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

how to get rid of termites permanently

बोरिक पाउडर और करेले का रस

सामग्री

  • 1 गिलास करेले का रस
  • 1 बड़ा चम्‍मच बोरिक पाउडर

विधि

आपको करेले को पीस कर उसका जूस बनाना है और फिर उसमें आप बोरिक पाउडर डालें। फिर इस मिश्रण को आप उस जगह पर लगाएं जहां दीमक हों। इस मिश्रण की महक से दीमक भाग जाएंगी। आपको हफ्ते में 2-3 बार इस रेमेडी को जरूरी ट्राई करना चाहिए। इससे फिर भविष्‍य में भी दीमक नहीं होगी।

उम्‍मीद है कि आपको ऊपर बताए गए उपाय सरल लगे होंगे। इन उपायों को बताकर हम यह दावा नहीं कर रहे हैं कि दीमक पूरी तरह से भाग ही जाएंगी, मगर यह तय है कि आपको फायदा जरूर होगा। ऐसे में आप एक बार इन्‍हें ट्राई जरूर करें।

इसे जरूर पढ़ें-Deemak Control Hacks: उमस वाली गर्मी आने से पहले कर लें ये 5 काम, वरना दीमक बना देगी फर्नीचर का कचरा

आपकी इस विषय पर क्‍या राय है? हमें कमेंट बॉक्‍स में लिखकर जरूर बताएं। आपको यह लेख अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP