Deemak Control Hacks: उमस वाली गर्मी आने से पहले कर लें ये 5 काम, वरना दीमक बना देगी फर्नीचर का कचरा

Home Remedies For Termites in Furniture:अगर आप लकड़ी के फर्नीचर को दीमक के आतंक से बचाना चाहती हैं, तो उमस आने से पहले नीचे बताए गए 5 काम कर लें। ऐसा करके आप अपने कीमती फर्नीचर को खोखला होने से बचा सकती हैं।
deemak control tips

How To Remove Termites From Wood: गर्मी के मौसम में पसीना, तेज धूप, लू या चिपचिपी उमस परेशान करती है। अब ऐसे में हर वक्त एसी, कूलर और पंखा चला कर रहते हैं। लेकिन इस मौसम न केवल उमस या तेज गर्मी दिक्कत लाती है बल्कि दीमक जैसी समस्या भी मुसीबत बन जाती है। जैसे-जैसे वातावरण में नमी बढ़ती है, वैसे ही ये कीड़े फर्नीचर के इर्द-गिर्द नजर आने लगते हैं। उनकी पहचान कर पाने का सबसे सरल तरीका यह कि अगर आपको किसी लकड़ी की अलमारी या अन्य फर्नीचर के कोने में महीन सा पाउडर जमा हुआ नजर आए। अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो हजारों की लागत वाला फर्नीचर खोखला हो सकता है। बता दें कि उमस वाले मौसम में दीमक एक बार फिर फर्नीचर को खराब करने में लग जाते हैं। अगर आप उमस शुरू होने से पहले थोड़ी सी तैयारी कर लें, तो आप इनके आतंक को खत्म कर सकती हैं।

इस आर्टिकल में आज हम आपको ऐसे 5 बेहद आसान उपाय के बारे में बताएंगे, जो न सिर्फ दीमक को दूर रखेंगे, बल्कि आपके फर्नीचर की उम्र भी बढ़ा देंगे।

गर्मी में दीमक को दें काम से छुट्टी और अपनाएं ये कारगर उपाय

नीम का तेल लगाएं

Remove Termites from Wood

नीम का तेल इस्तेमाल कर आप दीमक से अपने फर्नीचर को बचा सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में नीम का तेल लें। इसके बाद किसी साफ कपड़े से लकड़ी के फर्नीचर पर नीम का तेल लगाएं। नीम की तेज गंध दीमक को फर्नीचर से दूर रखने में मदद करती है और लकड़ी को पोषण भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें-घर की महंगी सफेद टेबल पर लग गए हैं दाग? इस 1 घोल से होंगे साफ...मिनटों में गायब होगा हर निशान

वेंटिलेशन ठीक करें

आज के समय छोटे-छोटे कमरे होते हैं। वहीं कई बार इन रूम्स में वेंटिलेशन की प्रॉब्लम होती है, जिसके कारण दीमक फर्नीचर पर अटैक कर देते हैं। ऐसे में इससे बचने का सबसे आसान और फ्री उपाय वेंटिलेशन है। घर में क्रॉस वेंटिलेशन रखें ताकि फर्नीचर के बीच मौजूद नमी खत्म हो सके। साथ ही फर्नीचर को बीच-बीच एक जगह से दूसरे जगह मूव करती रहें।

वुड पॉलिश या वार्निश कराएं

How to Get Rid of Termites

नए हो या पुराने फर्नीचर पर वुड पॉलिश जरूर कराएं। इस प्रोसेस को करने से लकड़ी के फर्नीचर पर एक लेयर जमा हो जाती है, जिसे सुरक्षा की परत भी कहते हैं। ऐसे में उमस आने से पहले पॉलिश या वार्निश कराएं। ये परत दीमक के सीधे संपर्क में आने से रोकने का काम करती है।

दीवारों और फर्श की सीलन चेक करें

अगर फर्नीचर के पीछे वाली या अगल-बगल की दीवार या फर्श पर सीलन आती है, तो उस समस्या को खत्म करें। बता दें कि कई बार दीमक सीलन की वजह से फर्नीचर पर अटैक करते हैं।

नमक और बोरिक पाउडर का इस्तेमाल करें

फर्नीचर पर उमस आने से पहले बोरिक पाउडर और नमक का छिड़काव करें। यह तरीका इन्हें फर्नीचर से दूर रखने में मदद करेगा। इसके लिए एक कटोरी में नमक और बोरिक पाउडर डालकर उसमें पानी मिलाएं। तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके लिक्विड फॉर्म में बनाएं। अब इसे बोतल में भरकर फर्नीचर पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें-बच्चे ने फर्नीचर पर चला दिया है स्केच पेन? इस 10 रुपये के घोल से करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP