herzindagi
why do construction workers wear neon green and orange jacket at site

कन्स्ट्रक्शन साइट पर कर्मचारी नियॉन ग्रीन, ऑरेंज कलर की जैकेट क्यों पहनते हैं? जानिए इसके पीछे की वजह

आपने कन्स्ट्रक्शन साइट्स पर काम करने वाले लोगों को आमतौर पर नियोन ग्रीन या ऑरेंज कलर की हाफ जैकेट पहने देखा होगा, तो आइए जानते हैं इस जैकेट को पहनने के पीछे का कारण-  
Editorial
Updated:- 2025-02-18, 18:40 IST

अगर आप कभी किसी कन्स्ट्रक्शन साइट पर गए हैं या उसके आस-पास काम किया है, तो आपने देखा होगा कि वहां पर काम करने वाले कर्मचारी नियोन ग्रीन या ऑरेंज कलर की सेफ्टी जैकेट पहने हुए दिखाई देते हैं। कई बार मन में सवाल आता है कि आखिर कन्स्ट्रक्शन वर्कर्स ये चमकीले रंग की जैकेट क्यों पहनते हैं, तो आइए आज हम आपको इस आर्टिकल में इस कन्स्ट्रक्शन वेस्ट जैकेट को पहनने की वजह और इसके डिजायन को लेकर विस्तार से बताते हैं। 

क्या है Construction Safety Jacket?

कन्स्ट्रक्शन साइटों पर काम करने वाले कर्मचारी सेफ्टी जैकेट पहने नजर आते हैं, जो नियॉन ग्रीन, ऑरेंज या पीले रंग की होती हैं। इन हाई-विजिबिलिटी सेफ्टी जैकेट्स को hi-viz Jackets के रूप में जाना जाता है। ये जैकेट्स हल्के कपड़े यानी रिफ्लेक्टिव मटेरियल से बनी होती हैं।

आमतौर पर, यह hi-viz Jackets बहुत हल्के कपड़े की बनी होती हैं, जिन्हें कन्स्ट्रक्शन वर्कर्स आराम से कपड़ों के ऊपर पहन पाते हैं। जैकेट में चमकीले रंगों के अलावा, रिफ़्लेक्टिव टेप, पाइपिंग या Logo भी होते हैं, जो लाइट को रिफ्लेक्ट करने और वर्कर्स को और भी अधिक दिखाई देने में मदद करते हैं। 

इसे भी पढ़ें - हर निर्माणाधीन बिल्डिंग को हरे रंग के कपड़े से क्यों ढका जाता है?

कन्स्ट्रक्शन वर्कर्स क्यों पहनते हैं?

Construction workers wear bright-coloured safety jackets

इस हाई विजिबिलिटी वाली जैकेट्स को कन्स्ट्रक्शन वर्कर्स इसलिए पहनते हैं ताकि कम रोशनी जैसे- सुबह, शाम या कोहरे वाले मौसम में अगर कोई व्यक्ति या वाहन सामने से आ रहा है, तो उसे आसानी से जैकेट का रंग दिखाई दे जाए और टकराव का जोखिम खत्म हो जाए। इसके अलावा, ये सेफ्टी जैकेट कर्मचारियों के लिए पर्सनल प्रोटैक्टिव इक्वीपमेंट यानी PPE का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इनको पहनने पर एक्सीडेंट्स और चोट के जोखिम को कम करने में मदद मिल जाती है। 

हाई-विज़ सेफ्टी जैकेट की तीन कैटेगरी  

हाई-विज़ सेफ्टी जैकेट स्पेशली उन कर्मचारियों द्वारा पहनी जाती है, जो मशीनरी चलाते हैं, भारी ट्रैफिक या लो विजिबिलिटी वाली जगहों कन्स्ट्रक्शन का काम करते हैं। वहीं, सेफ्टी जैकेट्स तीन अलग-अलग कैटेगरी में भी आती हैं। 

Class 1 Safety Jacket

क्लास 1 में बहुत कम चमकीला रिफ्लेक्टिव मटेरियल होता है, जिसका इस्तेमाल धूप वाले दिनों में किया जाता है। इसका इस्तेमाल लो-इम्पैक्ट एरिया में काम करने वाले लोगों द्वारा किया जाता है। आमतौर पर, इसे कम ट्रैफिक वाले एरिया में डिलीवरी ड्राइवर्स और सड़के के किनारे काम करने वाले लोगों को पहने देखा जा सकता है। 

Class 2 Safety Jacket

क्लास 2 वाली सेफ्टी जैकेट में हाई विजिबिलिटी होती है और इसका इस्तेमाल खराब विजिबिलिटी वाले एरिया में किया जाता है। इसका इस्तेमाल उन क्षेत्रों में किया जाता है, जहां ट्रैफिक फ्लो 25mph से अधिक होता है। वहीं अब, फेडरल रोड पर काम करने वाले हर कन्स्ट्रक्शन वर्कर को क्लास 2 या 3 की सेफ्टी जैकेट पहनना अनिवार्य है। 

Class 3 Safety Jacket

क्लास 3 सेफ्टी जैकेट की विजिबिलिटी सबसे तेज होती है और इसका इस्तेमाल वहां किया जाता है, जहां ट्रैफिक फ्लो 50mph से अधिक होता है। आमतौर पर इस क्लास की जैकेट साइट इंस्पेक्टर, रेलवे कर्मचारी और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स पहनते हैं।

इसे भी पढ़ें - ऊंची बिल्डिंग पर क्यों लगी होती है लाल लाइट, क्या आप जानती हैं वजह?

सेफ्टी जैकेट के प्रकार

bright safety jackets in construction

आमतौर पर हाई-विज़ सेफ्टी जैकेट कई तरह की होती है और अलग-अलग सिचुएशन्स में इसे पहना जाता है।

इंसुलेटेड सेफ्टी जैकेट

इंसुलेटेड सेफ्टी जैकेट ठंड के मौसम में पहनी जाती है, जो कर्मचारियों को गर्माहट और आराम प्रदान करती है। ये सेफ्टी जैकेट सर्दी और बर्फीले तूफान से बचाव भी कर सकती है।

वाटरप्रूफ सेफ्टी जैकेट

जो लोग पानी में या बरसात में काम करते हैं, उनके लिए वाटरप्रूफ जैकेट बनाई जाती है। इस जैकेट की बाहरी परत वाटरप्रूफ होती है, जो कर्मचारियों को अंदर से सूखा रखती है। आमतौर पर सड़क बनाने वाले, आउटडोर इवेंट मैनेजर्स और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स इस जैकेट को पहनते हैं। 

फ्लेम रेसिस्टेंट सेफ्टी जैकेट

इस जैकेट को आमतौर मशीनरी और फायर ब्रिगेड में काम करने वाले कर्मचारी पहनते हैं। जो गर्मी और आग का सामना करते हैं। इस सेफ्टी जैकेट में ऐसा मटेरियल होता है, जो बिना आग पकड़े ज्यादा से ज्यादा तापमान को सहन कर सकता है। 

सेफ्टी जैकेट का रखरखाव कैसे करें?

हमेशा सेफ्टी जैकेट या हाई-विज़ जैकेट को साफ करते समय माइल्ड डिटर्जेंट से हल्के हाथों से धोएं। इसे मशीन में धोने से बचें, क्योंकि इसके ट्रांसलूसेंट हिस्से खराब हो सकते हैं। जैकेट को हमेशा छाया और हवा में सूखने के लिए डालें। इसे कभी भी धूप में न सुखाएं। आमतौर पर, सेफ्टी जैकेट को तब बदलें, जब उसका रंग समय के साथ फीका पड़ गया हो।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।