herzindagi
why red lights kept on high rise building

ऊंची बिल्डिंग पर क्यों लगी होती है लाल लाइट, क्या आप जानती हैं वजह?

ऊंची बिल्डिंग पर अक्सर लाल लाइट चमकती देखी होगी, लेकिन क्या आप जानती हैं इसके पीछे की क्या वजह होती है। ऊंची बिल्डिंग पर लाल लाइट लगाने के पीछे कई कारण होते हैं, जिन्हें यहां हम डिटेल से बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-23, 13:30 IST

शहरों में 20-30 फ्लोर की बिल्डिंग्स होना बहुत आम हो गया है। इन बिल्डिंग की ऊंचाई पर पहुंचकर शहर की अन्य इमारतें खूब छोटी दिखाई देती हैं। रात के समय ऊंची बिल्डिंग को देखना और भी खूबसूरत लगता है, क्योंकि इनमें तरह-तरह की लाइट्स टिमटिमाती नजर आती हैं। लेकिन, क्या आपने कभी ऊंची बिल्डिंग पर लगी लाल लाइट को नोटिस किया है। यह लाल लाइट पहली नजर में तो खूब अट्रैक्टिव लगती है, पर इनका असली काम केवल अच्छा दिखना नहीं होता है। जी हां, ऊंची बिल्डिंग्स पर टिमटिमाने वाली लाल लाइट के पीछे सेफ्टी और साइंटफिक वजह होती है।

ऊंची बिल्डिंग्स पर लाल लाइट लगाने की पीछे की वजह एयरक्राफ्ट सेफ्टी होती है। यह रेड लाइट्स डेकोरेशन या अट्रैक्टिव नहीं, बल्कि एयर प्लेन सेफ फ्लाई कर सकें, इसलिए लगाई जाती है। ऊंची बिल्डिंग्स पर लगने वाली लाल लाइट को एयरक्रॉफ्ट वॉर्निंग लाइट और एविएशन ऑब्स्टेकल लाइट भी कहा जाता है।

क्यों ऊंची बिल्डिंग पर लाल लाइट लगी होती है? 

red light on buildings for airplane safety

ऊंची बिल्डिंग्स, कम्यूनिकेशन टॉवर और पावर टरबाइन्स पर यह लाल लाइट लगाए जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, अगर विमान नीचे उड़ रहा है, तो हाई राइज बिल्डिंग या टॉवर से टकरा न जाए। यह लाल लाइट तब ज्यादा जरूरी हो जाती है, जब खराब मौसम और फॉग की समस्या होती है। ऊंची बिल्डिंग्स पर यह लाल लाइट हमेशा जलती रहती है, जिससे विमान उड़ाने वालों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और दुर्घटना को भी रोकने में मदद मिल सके। यह लाल लाइट एयरप्लेन उड़ाने वाले पायलट को संकेत देती है जिससे वह अपना दिशा या ऊंचाई बदल ले और बिल्डिंग या टॉवर से टकराने से बच जाए।

ऊंची बिल्डिंग्स या कम्यूनिकेशन टॉवर पर लगी रेड लाइट एयरप्लेन और हेलीकॉप्टर के लिए नेविगेशन का भी काम करती है। कई बार एयरप्लेन या हेलीकॉप्टर खराब मौसम या रात के अंधेरे में रास्ता भटक जाते हैं, तो ऐसे में यह लाल लाइट उन्हें सही डायरेक्शन दिखाने में भी मदद कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: जब नहीं था सीमेंट, तो कैसे बनाया गया ताजमहल, लाल किला और कुतुबमीनार ?

ऊंची बिल्डिंग पर लाल लाइट लगाने के नियम

ऊंची बिल्डिंग्स पर लाल लाइट लगाने को लेकर कई देशों में बहुत सख्त नियम हैं। भारत में भी ऊंची बिल्डिंग पर लाल लाइट लगाने को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं। अगर बिल्डिंग की ऊंचाई 45 मीटर या उससे ज्यादा है, तो लाल लाइट लगाना अनिवार्य होता है। इससे छोटी ऊंचाई पर भी लाल लाइट सेफ्टी के हिसाब से लगाई जा सकती है।

ऊंची बिल्डिंग्स पर लाल लाइट के अलावा दूसरी लाइट क्यों नहीं लगाई जाती? 

red light for danger sign

लाल लाइट को डेंजर यानी खतरे का निशान भी माना जाता है। यही वजह है कि लाल लाइट का ऊंची बिल्डिंग्स और टॉवर पर किया जाता है। अब यह सवाल उठता है कि केवल लाल लाइट को ही डेंजर की वॉर्निंग क्यों समझा जाता है। दरअसल, इसके पीछे एक साइंटफिक वजह है। माना जाता है कि लाल रंग की लाइट फॉग यानी धुंध और बारिश में दूर तक चमकती है, क्योंकि यह एयर मॉलिक्यूल्स यानी वायु के अणुओं में सबसे कम फैलती है। एयर मॉलिक्यूल्स में कम फैलने की वजह से ही लाल लाइट का इस्तेमाल हाई राइज यानी ऊंची बिल्डिंग और टॉवर की चोटी पर किया जाता है। इतना ही नहीं, लाल लाइट दूर से ही नजर आ जाती है और डेंजर का साइन देती है।

इसे भी पढ़ें: क्यों सस्ते होते हैं Refurbished फोन और लैपटॉप, खरीदने से पहले जान लें क्या होता है इनमें डिफेक्ट

लाल रंग की लाइट को केवल ऊंची बिल्डिंग्स ही नहीं, ट्रैफिक सिग्नल्स और फायर ईंजन के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।