ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिपब्लिक डे की सेल शुरू हो गई है। ऐसे में एक बार फिर ग्राहकों के पास डिस्काउंट पर कपड़े से लेकर गैजेट्स लेने का मौका है। सेल के दिनों में ऑनलाइन महंगे-महंगे स्मार्टफोन और लैपटॉप खूब सस्ते में मिलते हैं। सेल के अलावा भी ऑनलाइन ऐसे कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जो प्रीमियम से काफी कम रेट में होते हैं। यह और कोई नहीं बल्कि रिफर्बिश्ड होते हैं। आजकल, रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन और लैपटॉप लेने का ट्रेंड खूब बढ़ गया है। यह नए के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं।
रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य डिवाइस को लेकर ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि यह डिफेक्टेड होते हैं, इसी वजह से कंपनी उन्हें सस्ते रेट पर देती है। लेकिन, ऐसा नहीं है। रिफर्बिश्ड डिवाइस के सस्ते होने के पीछे एक अलग ही वजह होती है।
रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन और लैपटॉप के सस्ता होने की वजह समझने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिर रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन-लैपटॉप कौन-से होते हैं। रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स वह होते हैं, जिनमें छोटे-छोटे डिफेक्ट होते हैं, जिन्हें वेंडर या आउटलेट की तरफ से वापिस कर दिया जाता है। ऐसे में कंपनियां इन प्रोडक्ट्स को फिर से सेटअप करती हैं और फिर मार्केट में बेचने के लिए भेजती हैं।
रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स को सेकेंड हैंड प्रोडक्ट नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि इन्हें कुछ समय इस्तेमाल के बाद रिसेल नहीं किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Laptop खरीदते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें
रिफर्बिश्ड होने के बाद भी कई बार प्रोडक्ट में खराबी रह जाती है, जिसकी वजह से ग्राहक को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन खरीदने जा रही हैं स्मार्टफोन तो इन 3 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।