क्यों सस्ते होते हैं Refurbished फोन और लैपटॉप, खरीदने से पहले जान लें क्या होता है इनमें डिफेक्ट

ऑनलाइन Refurbished स्मार्टफोन और लैपटॉप की बिक्री खूब होती है। लेकिन, क्या आप जानती हैं Refurbished डिवाइस क्यों सस्ते होते हैं। अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां डिटेल से जानते हैं। 
why refurbished phone and laptop cheap

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिपब्लिक डे की सेल शुरू हो गई है। ऐसे में एक बार फिर ग्राहकों के पास डिस्काउंट पर कपड़े से लेकर गैजेट्स लेने का मौका है। सेल के दिनों में ऑनलाइन महंगे-महंगे स्मार्टफोन और लैपटॉप खूब सस्ते में मिलते हैं। सेल के अलावा भी ऑनलाइन ऐसे कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जो प्रीमियम से काफी कम रेट में होते हैं। यह और कोई नहीं बल्कि रिफर्बिश्ड होते हैं। आजकल, रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन और लैपटॉप लेने का ट्रेंड खूब बढ़ गया है। यह नए के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं।

रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य डिवाइस को लेकर ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि यह डिफेक्टेड होते हैं, इसी वजह से कंपनी उन्हें सस्ते रेट पर देती है। लेकिन, ऐसा नहीं है। रिफर्बिश्ड डिवाइस के सस्ते होने के पीछे एक अलग ही वजह होती है।

क्यों सस्ते में मिलते हैं रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन और लैपटॉप?

what to keep in mind before buying refurbished devices

रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन और लैपटॉप के सस्ता होने की वजह समझने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिर रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन-लैपटॉप कौन-से होते हैं। रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स वह होते हैं, जिनमें छोटे-छोटे डिफेक्ट होते हैं, जिन्हें वेंडर या आउटलेट की तरफ से वापिस कर दिया जाता है। ऐसे में कंपनियां इन प्रोडक्ट्स को फिर से सेटअप करती हैं और फिर मार्केट में बेचने के लिए भेजती हैं।

रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स को सेकेंड हैंड प्रोडक्ट नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि इन्हें कुछ समय इस्तेमाल के बाद रिसेल नहीं किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Laptop खरीदते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें

रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स के लिए क्या होता है प्रोसेस?

  • टेस्टिंग: रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स के लिए कंपनी एक प्रोसेस फॉलो करती है, जिसमें सबसे पहले टेस्टिंग आता है। वेंडर या आउटलेट की तरफ से वापिस आने वाले प्रोडक्ट्स को टेक्नीशियन और एक्सपर्ट सावधानी के साथ टेस्ट करते हैं और देखते हैं कि प्रोडक्ट में क्या-क्या कमी है और उसकी कितनी मरम्मत की जा सकती है।

  • मरम्मत: टेस्टिंग के बाद मरम्मत की जाती है। कई बार मरम्मत में नया सॉफ्टवेयर, बैटरी, स्क्रीन आदि भी अपडेट की जाती है और फिर से प्रोडक्ट को नए जैसा बनाया जाता है।

  • क्लिनिंग एंड टेस्टिंग: मरम्मत के बाद प्रोडक्ट्स की क्लीनिंग की जाती है और फिर से टेस्ट किया जाता है कि वह कितना सही चल रहा है और कितना नहीं। अगर टेस्टिंग में प्रोडक्ट क्लियर हो जाता है, तो उसकी ग्रेडिंग की जाती है।

  • पैकेजिंग: ग्रेडिंग के बाद प्रोडक्ट की फिर से पैकिंग होती है और उसे मार्केट में री-सेल के लिए भेजा जाता है। रिफर्बिश्ड के बाद कंपनियां प्रोडक्ट्स को ओरिजिनल प्राइस से कम कीमत पर री-सेल के लिए लाती है।

क्या रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट में खराबी होती है?

is buying refurbished products beneficial

रिफर्बिश्ड होने के बाद भी कई बार प्रोडक्ट में खराबी रह जाती है, जिसकी वजह से ग्राहक को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन खरीदने जा रही हैं स्मार्टफोन तो इन 3 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान

  • वारंटी: अगर आप रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट लेने जा रही हैं, तो सबसे पहले यह जरूर चेक करें कि कंपनी की तरफ से वारंटी दी जा रही है या नहीं। वहीं कंपनी की तरफ से वारंटी मिल रही है, तो वह कितने महीनों के लिए है यह भी जरूर देखें। (वारंटी और गारंटी में अंतर?)

  • एक्ससरीज: रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट लेते समय उसके साथ जरूरी एक्ससरीज मिल रही हैं या नहीं, यह भी जरूर देख लेना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई बार पैकेजिंग के दौरान जरूरी एक्ससरीज मिस हो जाती हैं, जिसका नुकसान ग्राहक को हो सकता है।

  • रिटर्न पॉलिसी: रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन या लैपटॉप लेते समय रिटर्न पॉलिसी पर भी जरूर ध्यान दें। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई बार प्रोडक्ट रिफर्बिश्ड होने के बाद भी खराब निकलता है, ऐसे में ग्राहक उसे आसानी से रिटर्न कर सके और अपने पैसे वापस पा सके इसके लिए कंपनी की पॉलिसी जरूर देखें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP