Tips Before Buying Refurbished Smartphone: रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन ऐसे फोन होते हैं, जो छोटी-मोटी दिक्कतों के कारण विक्रेता द्वारा वापस ले लिए जाते हैं। इसके बाद इनकी मरम्मत कर इन्हें फिर से नया जैसा बना दिया जाता है। इस तरह इन्हें मार्केट में बेचा जाता है और ये फोन अन्य नए फोन की तुलना में काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध होते हैं। इस तरह के फोन की सर्विस आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों देखने को मिल जाएगी।
आज के समय में रिफर्बिश्ड फोन का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि इससे यूजर्स कम पैसों में प्रीमियम फोन खरीद पा रहे हैं। जो यूजर्स महंगे फोन नहीं खरीद पाते हैं, उनके लिए रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदना बेहतरीन विकल्प बन गया है। हालांकि, कई बार ऐसा देखा जाता है कि सस्ते फोन के चक्कर में यूजर्स को नुकसान का सामना करना पड़ जाता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
वारंटी जरूर करें चेक
नए मॉडल की तरह ही रिफर्बिश्ड फोन भी एक निश्चित वारंटी कवर के साथ आते हैं। ज्यादातर लोग स्मार्टफोन में खराबी के कारण उसे बेच देते हैं और इसी को कंपनी द्वारा रिपेयर करके पुनः बेच दिया जाता है। इसे बिल्कुल नए फोन की तरह ही बेचा जाता है, बस इसकी प्राइस थोड़ी कम होती है। इसके साथ फोन की वारंटी भी दी जाती है। ऐसे में, जब भी ऐसे स्मार्टफोन खरीदें, तो वारंटी को अवश्य चेक कर लें।
इसे भी पढ़ें-फोन में हर जगह क्या आपने भी लगा रखा है एक ही पासवर्ड? क्रिएट करते समय न करें ये गलतियां वर्ना हो सकती है परेशानी
फोन के बारे में पूरी जानकारी
फोन के मॉडल, स्टोरेज, रैम, ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। साथ ही, फोन की रेटिंग भी देखें। अगर आपको किसी तरह की कोई दिक्कत लग रही है, तो आप इसे इग्नोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Smartphone Charging: कभी सोचा है फोन देर से चार्ज होने के क्या हो सकते हैं कारण?
फोन की बैटरी देखें
बैटरी की क्षमता को जांचना बहुत जरूरी है। एक कमजोर बैटरी आपके फोन के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है। यदि आप ऑफलाइन मार्केट से रिफर्बिश्ड फोन खरीद रहे हैं, तो उसकी बैटरी की जांच जरूर करें। इसके अलावा, अगर आप ऑनलाइन फोन खरीद रहे हैं, तो प्रोडक्ट आने के बाद सबसे पहले इसके बैटरी को चेक करें। अगर वह सही नहीं लग रहा है, तो उसे समय रहते रिटर्न करके अपना रिफंड ले लें।
इसे भी पढ़ें-Selling Old Phone Online: अपने पुराने फोन को अच्छी कीमत पर बेचने के लिए ट्राई कर सकते हैं ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
फोन की स्थिति
अगर आप मार्केट से रिफर्बिश्ड फोन खरीदने जा रहे हैं, तो फोन की बाहरी और आंतरिक स्थिति को अच्छी तरह से जांच लें। स्क्रीन पर कोई खरोंच या दरार तो नहीं है, फोन के सभी बटन और पोर्ट कैसे काम कर रहे हैं, टच काम कर रहा है या नहीं आदि सभी चीजों की जांच कर लें।
इसे भी पढ़ें-फोन में दिख रहे हैं ये 7 अजीब संकेत, तो समझें हैक हो गया है आपका मोबाइल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों