नेशनल और स्टेट हाईवे से होकर अगर कोई भी वाहन गुजरता है, तो उन्हें टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। यह हमारे देश की सड़कों और हाईवे के निर्माण व उसके रखरखाव के लिए लिया जाता है। चार पहियों वाली कार से लेकर 10 चक्कों वाले ट्रक तक, हाईवे पर चलने वाले लगभग सभी गाड़ियों को टोल टैक्स देना पड़ता है। हालांकि, कुछ गाड़ियां ऐसी भी हैं, जिन्हें सरकार की ओर से टैक्स में छूट दी जाती है। आइए जानते हैं कि किन गाड़ियों को टोल टैक्स में छूट मिलती है। साथ ही यह भी जानेंगे कि क्या फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को टोल चुकाना पड़ता है। चलिए, आज इसका जवाब जानते हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण एवं संग्रहण) नियम, 2008 के नियम 11 के अनुसार, इमरजेंसी वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखा गया है। इनमें एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां शामिल हैं। सरकार इन वाहनों से टोल टैक्स नहीं लेती है। यह साफ है कि आग बुझाने और आपातकालीन स्थितियों में इस्तेमाल की जाने वाली फायर ब्रिगेड और मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस को टोल टैक्स नहीं देना पड़ता है। यह सुविधा आपातकालीन सेवाओं को तेज और सुचारू रप से बनाए रखने के लिए सरकारी की ओर से दी गई है।
इसे भी पढ़ें- गूगल मैप बताएगा हाईवे टोल टैक्स पर कितना लगेगा पैसा, जानिए कैसे
टोल टैक्स वैसे तो सभी वाहनों से लिया जाता है, लेकिन कुछ वाहनों को इसमें छूट भी दी गई है। परिवहन मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण एवं संग्रहण) नियम, 2008 के नियम 11 में टोल टैक्स से फ्री किए गए वाहनों को चिह्नित किया है। इसके मुताबिक, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखा गया है। इसके अलावा, सभी राज्य के सीएम और राज्य मंत्रियों की गाड़ियों से भी टोल टैक्स की वसूली नहीं की जाएगी। इसके अलावा, केंद्र और राज्य सरकारों के आधिकारिक वाहनों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों को भी टोल टैक्स का भुगतान नहीं करना होता है। वहीं, सेना, नौसेना और एयरफोर्स की गाड़ियों से भी टोल टैक्स सरकारी की ओर से टोल टैक्स नहीं लिया जाता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अंतिम संस्कार में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को भी टोल टैक्स से फ्री किया गया है।
इसे भी पढ़ें- Cost of Toll: अपनी कार से यात्रा कर रहे हैं तो ऐसे जानें टोल खर्च से जुड़ी सारी जानकारी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।