आखिर बैग में क्यों होती है 2 जीप? जानें

आमतौर पर हर बैग पर 2 जीप दी गई होती है। आपने कभी गौर किया है कि इसके पीछे की वजह क्या है? इस आर्टिकल में जानें। 

 
why  zips are given in bag

Reasons Behind 2 Zips on Bag:किसी भी बैग को बंद करने के लिए जीप का होना बहुत जरूरी है। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि बहुत बार बैग में 1 की बजाए 2 जीप दी गई होती है। बैग 1 जीप से बंद हो जाता है, लेकिन बावजूद इसके 2 जीप देने के पीछे कुछ तो कारण रहा होगा। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताएंगे।

क्यों दी गई होती है 2 जीप

 zips on bag

  • कुछ लोग अपने कार्यों को सीधे हाथ से तो कुछ उल्टे हाथ से करते हैं। ऐसे में बैग पर जीप देने के पीछे का एक कारण यही है कि हर कोई अपनी मर्जी के हिसाब से जीप को यूज कर सके।
  • इसके अलावा बहुत बार बैग में ज्यादा सामान होने पर बैग फट जाता है। जबकि 2 जीप होने पर बैग को एक्स्ट्रा सपोर्ट मिलता है और बैग आसानी से बंद भी हो जाता है। कम शब्दों में समझें तो 2 जीप होने से बैग को मजबूती मिलती है।

2 जीप का फायदा

  • 2 जीप का एक फायदा यह भी है कि बहुत बार जीप अचानक से खराब हो जाती है। ऐसी परिस्थिती में आप दूसरी जीप का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार हमारे बैग जीप खराब होने की वजह से इस्तेमाल ही नहीं हो पाते। यही कारण है कि 2 जीप का होना काफी फायदेमंद भी है।
  • बहुत बार यात्रा कर रहे होते हैं और अन्य यात्रियों के आगे पूरा बैग खोलने में असहज महसूस करते हैं। ऐसी परिस्थिती में भी आप बैग की दूसरी जीप की मदद से थोड़े से हिस्से को खोल सकते हैं।
benefits of  zips on bag

बैग में लगा सकते हैं ताला

बैग की सिक्योरिटी के लिए बैग में ताला लगाते हैं। मगर गौर करने वाली बात यह है कि अगर बैग में सिर्फ 1 ही जीप होगी तो आप ताला कैसे लगाएंगे? (महिलाओं की जीन्स में जिपर क्यों लगाया जाता है?)

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके में छ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP