हमेशा दीवार के ऊपरी हिस्से में ही क्यों लगाया जाता है एसी? जवाब जान भौचक्के रह जाएंगे आप

एयर कंडीशनर को आपने भी अक्सर घर के सबसे ऊपरी हिस्से पर लगा देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता ह कि ऐसा क्यों होता है। लोग इसे नीचे क्यों नहीं लगाते हैं? आइए हम आपको इन सारे सवालों के जवाब देते हैं।
image

गर्मियों में घर या ऑफिस को ठंडा रखने के लिए एयर कंडीशनर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। जब भी लोग अपने घरों या कार्यालयों में एयर कंडीशनर लगाते हैं, तो अक्सर उसे दीवार के ऊपरी हिस्से में ही लगाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एसी हमेशा कमरे की ऊपरी दीवार पर ही लगाया जाता है? आखिर इसकी क्या वजह है? क्या यह सिर्फ डिजाइन का मामला है या इसके पीछे कोई खास वैज्ञानिक कारण छिपा है? अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल आ रहे हैं, तो आज हम आपको एसी को ऊंचाई पर लगाने के पीछे की साइंटिफिक और टेक्निकल वजह बताते हैं।

एसी हमेशा दीवार के ऊपरी हिस्से पर ही क्यों लगाया जाता है?

Air conditioner facts and science

गर्म हवा ऊपर और ठंडी हवा नीचे की ओर जाती है

भौतिकी के नियमों के अनुसार, गर्म हवा हल्की होती है और यह ऊपर की ओर उठती है। ठंडी हवा भारी होती है और यह नीचे की ओर बैठती है। अगर एसी को नीचे लगाया जाए, तो ठंडी हवा तुरंत फर्श पर फैल जाएगी और पूरे कमरे में समान रूप से नहीं फैलेगी। लेकिन जब एसी ऊपरी हिस्से में होता है, तो ठंडी हवा ऊपर से नीचे की ओर आती है और पूरे कमरे में समान रूप से फैलती है।

कमरे को जल्दी और बेहतर तरीके से ठंडा करता है

जब एसी ऊपरी दीवार पर लगाया जाता है, तो वह कमरे में हवा के प्राकृतिक प्रवाह का फायदा उठाकर पूरे कमरे को जल्दी और प्रभावी तरीके से ठंडा कर सकता है। ऊपर से हवा फैलने पर यह दीवारों और फर्नीचर से टकराकर पूरे कमरे में अच्छे से मिल जाती है। इससे कमरे के हर कोने में समान ठंडक महसूस होती है।

ऊर्जा की बचत होती है

Why AC is on top always

एसी को ऊंचाई पर लगाने से यह कम ऊर्जा में अधिक ठंडक देता है। अगर एसी को नीचे लगाया जाए, तो उसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और बिजली की खपत बढ़ जाएगी। ऊपरी हिस्से में लगाने से बिजली का बिल कम आता है और एसी लंबे समय तक अच्छा काम करता है।

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानते हैं AC में कौन-सी गैस भरवनी चाहिए? जानिए क्या है सही...वरना लग सकता है हजारों रुपयों का चूना

जगह की बचत और सुरक्षा कारण

अगर एसी को नीचे लगाया जाए तो लोगों के चलने-फिरने से एसी में रुकावट आ सकती है। बच्चे या पालतू जानवर गलती से एसी से छेड़छाड़ कर सकते हैं जिससे वह खराब हो सकता है। इसलिए ऊपरी हिस्से में लगाने से यह सुरक्षित रहता है और कमरे में जगह भी बचती है।

इसे भी पढ़ें-Reduce Your AC Bill: गर्मी में नहीं बढ़ेगा बिजली का बिल अगर इस मोड पर चलाएंगे AC, कमरा भी रहेगा ठंडा-ठंडा

पानी का सही निकास होता है

why air conditioner is on top

एसी से निकलने वाली नमी को पाइप के जरिए बाहर निकालना जरूरी होता है। ऊपरी हिस्से में लगाने से पानी को बाहर निकालने में मदद मिलती है। अगर एसी नीचे लगा होगा, तो पानी इकट्ठा हो सकता है और लीकेज की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-एसी फिल्टर की गंदगी हटाने के लिए घर पर ही बनाएं ये हर्बल क्लीनर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP