एसी फिल्टर की गंदगी हटाने के लिए घर पर ही बनाएं ये हर्बल क्लीनर

अगर आप एसी फिल्टर की गंदगी को आसान तरीके से साफ करना चाहती हैं तो ऐसे में खुद घर पर ही हर्बल क्लीनर बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
image

गर्मी का मौसम आते ही हम सभी एसी चलाना शुरू कर देते हैं। लेकिन अपने एयर कंडीशनर को साफ रखना ताजी हवा और अच्छी सेहत दोनों के लिए जरूरी है। अमूमन हम एसी को साफ करने के लिए महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अगर आप एक बजट फ्रेंडली तरीका अपना रहे हैं तो ऐसे में घर पर बने हर्बल क्लीनर को आजमाएं। इन्हें बनाना बेहद आसान है और आप इन्हें बेहद ही सिंपल इंग्रीडिएंट्स की मदद से बना सकती हैं।

ये हर्बल क्लीनर ना केवल आपके एसी फिल्टर को साफ रखते हैं, बल्कि बिना किसी केमिकल के उसे फ्रेश रखते हैं और महकाते रहते हैं। साथ ही, आपको लैवेंडर, नीलगिरी या पेपरमिंट जैसे इंग्रीडिएंट्स कमरे को आरामदायक सुगंध देते हुए हवा को शुद्ध करने में मदद कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही हर्बल एसी फिल्टर क्लीनर बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-

लैवेंडर और सिरका क्लीनर

lavendar and vinegar for ac filter cleaning

लैवेंडर बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है और एक अच्छी महक देता है। जबकि एक नेचुरल डिस्इंफेक्टेंट के रूप में काम करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा कप सफ़ेद सिरका
  • 1 कप पानी
  • 10-15 बूदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

कैसे इस्तेमाल करें-

  • सबसे पहले एक कटोरी में सिरका और पानी मिलाएं।
  • अब इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालें।
  • तैयार घोल को स्प्रे बोतल में डालें।
  • अब फ़िल्टर हटाएं और दोनों तरफ़ से क्लीनर को हल्के से स्प्रे करें।
  • इसे करीबन 5-10 मिनट तक लगा रहने दें।
  • फिर कपड़े से अतिरिक्त नमी पोंछ दें और फ़िल्टर को सूखने दें।

टी ट्री और लेमन एसी फिल्टर क्लीनर

टी ट्री और लेमन एसेंशियल ऑयल से एसी फिल्टर क्लीनर बनाना भी अच्छा विचार है। जहां टी ट्री ऑयल बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है, वहीं लेमन एसेंशियल ऑयल से काफी अच्छी महक घर में आती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप पानी
  • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 10 बूंदें टी ट्री एसेंशियल ऑयल
  • 10 बूंदे लेमन एसेंशियल ऑयल
  • 1 बड़ा चम्मच सफ़ेद सिरका

कैसे इस्तेमाल करें-

  • एक छोटे कटोरे में पानी, बेकिंग सोडा और सिरका डालकर मिलाएं।
  • अब इसमें टी ट्री और लेमन एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
  • तैयार मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें।
  • इस घोल को एसी फ़िल्टर के दोनों तरफ़ स्प्रे करें और इसे मुलायम कपड़े से पोंछ लें।
  • फ़िल्टर को अपने एसी में फिर से लगाने से पहले पूरी तरह से सूखने दें।

पेपरमिंट और विच हेज़ल एसी क्लीनर

peppermint ac filter cleaning

पेपरमिंट ऑयल एक ताज़ा खुशबू देता है और इसमें नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं। जबकि, विच हेज़ल एक माइल्ड डिस्इंफेक्टेंट की तरह काम करता है और धूल निर्माण को कम करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप पानी
  • 2 बड़े चम्मच विच हेज़ल
  • 10 बूंद पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल

कैसे इस्तेमाल करें-

  • पानी और विच हेज़ल को मिलाएं।
  • पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल डालें और अच्छी तरह से हिलाएं।
  • अब तैयार मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें और फिल्टर पर स्प्रे करें।
  • इसे साफ करें और सूखने दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP