स्किन की केयर करने के लिए महिलाएं कई सारे तरीके अपनाती हैं। जहां महिलाएं अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कई सारे घरेलू उपाय करती हैं तो वहीं कई सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। इन प्रोडक्ट्स में टी ट्री ऑयल भी हैं जो चेहरे की सुन्दरता बनाए रखने के लिए बेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट हैं और आजकल ये ब्यूटी प्रोडक्ट सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा के टी ट्री ऑयल कैसे फायदेमंद है और किस तरह से टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की जिन्होंने हमें टी ट्री ऑयल के किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं इस बात की जानकारी दी हैं।
स्किन के लिए फायदेमंद है टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में कई सारे गुण होते हैं जो स्किन की केयर करने के लिए बेहद ही उपयोगी हैं। टी ट्री ऑयल में एंटी इंफ्लेमेटरी एंटी फंगल व एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन को होने वाली समस्या को कम करने में मदद करते हैं।
वहीं टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल दाग-धब्बों को दूर करने के लिए भी किया जाता है। दाग-धब्बों पर टी ट्री ऑयल करने से ये समस्या कम हो जाती हैं साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आता है। वहीं एक्सपर्ट ने जानकारी दी है कि ऑयली स्किन के लिए टी ट्री ऑयल बेस्ट हैं और चेहरे के साथ बालों के लिए टी ट्री ऑयल काफी फायदेमंद हैं।
इसे भी पढ़ें :जानिए चेहरे को स्क्रब इस्तेमाल करने का सही तरीका
इस तरह करें इस्तेमाल
एक्सपर्ट ने जानकारी दी कि त्वचा की केयर करने के लिए आप टी ट्री ऑयल को फेस टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
फेस टोनर बनाने के लिए आप टी ट्री ऑयल की 10 बूंदे को 200 ml पानी में मिला ले और फेस टोनर की तरह इस्तेमाल करें। वहीं इस बात का ध्यान रहे कि आप इसके लिए कांच की बोतल की इस्तेमाल करें।
वहीं टी ट्री ऑयल की 10 बूंदे को आप 50ml नारियल तेल में मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
एक्सपर्ट ने भी जानकारी दी है कि इस तरह से टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिलेगा साथ ही चेहरा भी ग्लो करेगा।
नोट : इस आर्टिकल में बतायी गयी चीजों का इस्तेमाल करने से 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट करवा लें।
अगर आपको एक्सपर्ट की ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों