क्या आप जानते हैं AC में कौन-सी गैस भरवनी चाहिए? जानिए क्या है सही...वरना लग सकता है हजारों रुपयों का चूना

Which gas is suitable for AC: एसी की गैस खत्म हो जाए, तो वह कूलिंग सही से नहीं कर पाता। ऐसे में फिर से एसी को सही से यूज करने के लिए गैस भरवाना बहुत ही जरूरी हो जाता है। क्या आप जानते हैं कि एसी में कौन-सी गैस भरवानी चाहिए? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-15, 16:09 IST
Which gas is suitable for AC

Which AC gas is best: अप्रैल खत्म होते-होते गर्मी बढ़ती ही जा रही है। अब पंखे और कूलर से भी राहत नहीं मिल पा रही है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लोग एसी का इस्तेमाल करने लगे हैं। एसी का इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विसिंग करवाना जरूरी होता है। कई बार एसी की गैस खत्म हो जाती है, जिसकी वजह से एसी चलाने के बाद भी कमरा ठंडा ही नहीं होता। ऐसे में फिर से एसी में गैस भरवाना जरूरी हो जाता है।

बहुत कम लोगों को पता होगा कि एसी में कई तरह की गैस भरी जाती है, जिसका कूलिंग पर भी काफी असर पड़ता है। क्या आप जानते हैं कि एसी के लिए कौन-सी गैस सबसे सही होती है। आइए जानें, एसी में कौन-सी गैस भरवानी चाहिए?

AC की गैस कितनी तरह की होती है?

How many types of AC gas are there

भारतीय बाजार में एयर कंडीशन के लिए 3 तरह की गैस का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें R22 गैस, R410A गैस और R32 गैस का इस्तेमाल मुख्य तौर पर किया जाता है। आजकल बाजार में कई तरह की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के एसी आ रहे हैं। इनमें सामान्य तौर पर R32 गैस का ही इस्तेमाल किया जाता है। इस गैस का इस्तेमाल ज्यादा होने के पीछे 2 कारण है। एक तो ये कि यह हैस एनवायरनमेंट फ्रेंडली है और दूसरा कि ये एनर्जी एफिशिएंट है। इस गैस का ओजोन लेयर पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ता। बता दें कि डेढ़ टन वाले एसी में हायड्रोकार्बन गैस का इस्तेमाल किया जाता है।

AC में सही गैस डलवाना क्यों है जरूरी?

एसी में सही गैस भरवाना जरूरी है क्योंकि इससे एसी की लाइफ लंबी होती है। अक्सर टेक्नीशियन्स गलत गैस भरवाने की सलाह देते हैं, जिससे एसी के पार्ट्स खराब होने लगते हैं और कूलिंग भी कम होती है। इन गलतियों के कारण एसी में आग लगने की भी संभावना बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत सी गैसेस ज्वलनशील होती हैं। इसी कारण एसी में सही गैस भरवाना जरूरी है।

मैं अपने एसी में कौन-सी गैस डलवाऊं?

Which gas should I put in my AC

अगर आप भी सोच रहे हैं कि आपको अपने एसी में कौन-सी गैस डलवानी चाहिए, तो इसके लिए आपको लेबल पर लिखी जानकारी पढ़नी चाहिए। मैन्युअल को अच्छे से पढ़ें। उस पर आपके एसी की सभी जानकारी लिखी होगी। साथ ही इस पर सही गैस की भी जानकारी जरूर मिलेगी। लेबल पर लिखी गैस ही अपने एसी में डलवाएं।

यह भी देखें- AC की गैस खत्म हुई है या फिर फिल्टर के कारण नहीं कर रहा ठंडा, इन स्मार्ट ट्रिक से मिनटों में चलेगा पता...मैकेनिक को बुलाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP