कौन थे हनुमान जी के सौतेले भाई?

हम सभी ने हनुमान जी की कथा तो पढ़ी ही है। हम सभी ये जानते हैं कि हनुमान जी ब्रह्मचारी थे और अपने माता-पिता की इकलौती संतान भी। मगर क्या आपने कभी सुना है कि हनुमान जी के भाई भी थे।  

kaun tha hanuman ji ka sautela bhai

Hanuman Ji Ke Step Brother: हम सभी ने हनुमान जी की कथा तो पढ़ी ही है। हम सभी ये जानते हैं कि हनुमान जी ब्रह्मचारी थे और अपने माता-पिता की इकलौती संतान भी। मगर क्या आपने कभी सुना है कि हनुमान जी के भाई भी थे। जी हां, हनुमान जी के पांच सगे भाई थे। वहीं, एक सौतेले भाई भी थे। हम आपको हनुमान जी के सगे भाइयों के बारे में पहले ही बता चुके हैं और आज इस लेख में हम आपको ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के माध्यम से यह बताएंगे कि हनुमान जी के सौतेले भाई कौन थे।

हनुमान जी के सौतेले भाई की रोचक कथा

हनुमान जी माता अंजना और वानर राज केसरी के पिता थे। हालांकि हनुमान जी का जन्म वायु देव के आशीर्वाद से हुआ था। इसी कारण से उन्हें पवनपुत्र भी कहा जाता है।

hanuman step brother

वहीं, माता कुंती और राजा पांडू के पांच पुत्र थे। ऋषि के श्राप के कारण माता कुंती ने अपने तपोबल के माध्यम से देताओं से पुत्ररत्न का वरदान प्राप्त किया था और उन्हें पांच पुत्र हुए।

यह भी पढ़ें:पीपल के पेड़ में दूध डालने से क्या होता है?

महाभारत के अनुसार, माता कुंती और पांडू के मंझले पुत्र भीम का जन्म वायु देव की कृपा से हुआ था, यानी कि वायु देव भीम के देव पिता थे। इस लिहाजा से हनुमान जी और भीम भाई हुए।

भले ही भीम और हनुमान जी के माता-पिता अलग-अलग हों लेकिन दोनों के देव पिता पवन देव ही हैं। इसी कारण से शास्त्रों में भीम को हनुमान जी का सौतेला भाई बताया गया है।

यह भी पढ़ें:झाड़ू को खड़ा करके क्यों नहीं रखना चाहिए?

हनुमान जी ने महाभारत युद्ध में भी पांडवों कि सहायता की थी। हालांकि उनकी सहायता गुप्त रूप से थी। इसके अलावा, हनुमान जी ने एक बार भीम का घमंड भी तोड़ा था।

who was hanuman ji step brother

ऐसा कहते हैं कि पांडवों के जन्म से लेकर पांडवों की मृत्यु तक पग-पग पर हनुमान जी ने पांडवों का मार्गदर्शन किया था और पांडवों को कई गूढ़ शिक्षा-दीक्षा भी प्रदान की थी।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कौन थे हनुमान जी के सौतेले भाई और क्या है उनसे जुड़ी रोचक कथा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP