Peepal Ke Ped Mein Dudh Chadhane Ke Labh: हिन्दू धर्म में कई ऐसे पेड़ और पौधे हैं जिनकी पूजा करना धार्मिक एवं ज्योतिष दृष्टि से शुभ माना गया है। इन्हीं में से एक है पीपल का पेड़ जिसकी पूजा करने से कई लाभ व्यक्ति को प्राप्त होते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि पीपल की पूजा के दौरान अगर उसमें दूध चढ़ाया जाए तो इससे कई अद्भुत फायदे जीवन में मिलने लगते हैं। तो आइये जानते हैं पीपल के पेड़ में दूध अर्पित करने के लाभ।
पीपल के पेड़ में क्यों चढ़ाना चाहिए दूध?
दूध का संबंध चंद्रमा से बताया गया है। दूध के पूजा में उपयोग से चंद्रमा कुंडली में मजबूत होता है और व्यक्ति को मानसिक एवं आत्मिक बल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, दूध को अगर पीपल के पेड़ में पूजा के दौरान चढ़ाया जाए तो इसे एक साथ सभी देवी-देवताओं की पूजा संपन्न हप जाती है।
यह भी पढ़ें:मनी प्लांट में दूध डालने से क्या होगा?
ऐसा इसलिए क्योंकि पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास माना गया है। ऐसे में जब पीपल के पेड़ में दूध अर्पित करते हैं तो वह दूध सभी देवी-देवताओं को अर्पित हो आ जाता है। साथ ही, अगर शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ में दूध चढ़ाया जाए तो इसका विशिष्ट महत्व शास्त्रों में वर्णित है।
शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ में से सभी देवी-देवता अपना स्थान छोड़ देते हैं और सिर्फ मां लक्ष्मी निवास करती हैं। ऐसे में अगर शुक्रवार के दिन पीपल में दूध चढ़ाया जाए तो इससे घर की आर्थिक स्थिति सुधरती है। घर में धन का आगमन होता है। धन लाभ के योग बनने लग जाते हैं।
यह भी पढ़ें:मनी प्लांट दान करना चाहिए या नहीं?
साथ ही, घर में सकारात्मकता का प्रवाह बढ़ता है और नकारात्मकता घटने लगती है। पीपल के पेड़ में दूध चढ़ाने से ग्रह भी शांत होते हैं और ग्रह द्वारा लगने वाले दोषों से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा, वास्तु दोष अगर परेशान कर रहे है तो वह भी दूर हो जाता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर पीपल के पेड़ में दूध चढ़ाने से क्या होता है और क्या है उसका ज्योतिष शास्त्र में महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों