पीपल के पेड़ के पास घर लेना क्यों माना जाता है खराब?

 पीपल का पेड़ अगर घर के पास हो, तो वास्तु दोष लगता है। इसे शुभ नहीं माना जाता, लेकिन क्या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण भी है? चलिए आज इसके बारे में आपको बताते हैं। 

Why people should not build home near peepal

पीपल के पेड़ की बात करें, तो हिंदू धर्म में इसे बहुत ही महत्वपूर्ण समझा जाता है। ऐसी मान्यता है कि पीपल के पेड़ में देवताओं का वास होता है। पर हमेशा यह कहा जाता है कि पीपल के पेड़ को घर के आस-पास नहीं होना चाहिए। इसके वास्तु से जुड़े कारण भी हैं और इससे जुड़े साइंटिफिक कारण भी हैं। घर में अगर पीपल का छोटा सा पौधा भी उग जाता है, तो उसे हटाने के लिए भी पूजा पाठ करने के बारे में सोचते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इसका साइंटिफिक कारण क्या है?

घर में पीपल के पेड़ को अशुभ माना जाता है, लेकिन साइंस मानती है कि इस पेड़ से सबसे ज्यादा ऑक्सीजन मिलता है। फिर भी इस पेड़ को घर के आस-पास नहीं होना चाहिए।

क्या है पीपल के पेड़ से जुड़ा अंधविश्वास?

मान्यता कहती है कि पीपल का पेड़ अगर घर के आस-पास या घर के अंदर उग रहा है, तो इससे घर में नेगेटिविटी आती है। इसके अलावा, घर में दरिद्रता भी आ जाती है। यही कारण है कि पीपल के पौधे को घर से हटाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है और पूजा-पाठ करके उसे कहीं और लगाया जाता है।

peepal tree and its auspicious values

इसे जरूर पढ़ें- घर में उग गया है पीपल का पेड़ तो करें ये उपाय, दूर होगा आर्थिक संकट

क्या कहता है साइंटिफिक कारण?

साइंटिफिक कारण कहता है कि पीपल का पेड़ घर के अंदर या उसके आस-पास इसलिए नहीं होना चाहिए क्योंकि इसका रूट सिस्टम बहुत स्ट्रॉन्ग होता है। अगर यह घर के बाहर या अंदर लगा होगा, तो उसकी जड़ें पानी की खोज में कई मीटर तक फैल सकती हैं। पीपल की जड़ें ऐसी मिट्टी की तलाश में रहती हैं जहां वो फैल सकें और मॉइश्चर कंटेंट ज्यादा हो। ऐसे में घरों की नींव तक पहुंचने में उन्हें देर नहीं लगती। पीपल का पेड़ कई सालों तक जिंदा रहता है और ऐसे में वो धीरे-धीरे घर की नींव को कमजोर कर सकता है।

peepal tree near home

ऐसे में कई बार यह भी देखा जाता है कि पीपल की वजह से दीवारें डैमेज हो जाती हैं। पीपल का पेड़ कॉन्क्रीट की दीवार से भी उग सकता है और अगर इसका फल किसी दराज या जमीन के अंदर गिर जाता है, तो इसका पौधा वहां से उग सकता है। ऐसे में पीपल कई तरीकों से घर के स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा सकता है।

यही कारण है कि अगर पीपल का छोटा पौधा घर में होता है, तो उसे किसी अन्य जगह पर ट्रांसफर करने को कहा जाता है। आपने देखा होगा कि पीपल के सालों पुराने पेड़ों के आस-पास मंदिर या कोई अन्य धार्मिक स्थल होता है। इसका कारण पीपल से जुड़ा एक मिथक है।

इसे जरूर पढ़ें- पंडित जी से जानें 'पीपल के पेड़' की परिक्रमा करने के लाभ

पीपल के पेड़ और भूतों से जुड़ा मिथक

पीपल का पेड़ अगर पुराना हो, तो उसके आस-पास मंदिरों का निर्माण करवाया जाता है। माना जाता है कि पीपल के पेड़ में भूत-प्रेतों का वास होता है। अब भूत प्रेत पीपल में असल में होते हैं या नहीं उसके बारे में तो बताया नहीं जा सकता, लेकिन सही मायने में लोगों की मान्यताएं पीपल को पूजती भी हैं और उससे डरती भी हैं। पीपल के पेड़ के नीचे ही गौतम बुद्ध ने ज्ञान की प्राप्ति की थी और पीपल के पेड़ में ही ब्रह्मा, विष्णु, महेश का वास भी माना जाता है।

अब पीपल वाकई फायदेमंद है या फिर उससे डरने की जरूरत है उसके बारे में हर व्यक्ति की अपनी अलग सोच हो सकती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP