ऐसा कितनी बार हुआ है कि आपके घर की दीवारों पर पीपल का छोटा सा पौधा दिखा हो? पीपल उन कुछ एक पेड़ों में से एक है जो कहीं भी बहुत आसानी से उग जाता है। कई बार तो घर की दीवारों में यह इस तरह से उगता है कि उसकी जड़ें दीवार को कमजोर कर देती हैं। इसे जितनी जगह मिलती है, यह उतना ही बढ़ता जाता है। इसे तोड़ना भी शुभ नहीं माना जाता। अब हमारे देश में पीपल की पूजा की जाती है और कई तरह के टोटके किए जाते हैं, वहां पीपल को ऐसे ही तोड़ा नहीं जा सकता।
पर अगर बार-बार किसी जगह पर पीपल उग रहा है, तो क्या किया जाए? हमने इसके बारे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से बात की। उन्होंने हमें विस्तार से बताया कि अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो क्या करना चाहिए और किस तरह के वास्तु से जुड़े उपाय इसके लिए बेहतर होंगे।
डॉक्टर वत्स के मुताबिक घर में कहीं भी पीपल का पेड़ उगना अशुभ माना जाता है। पीपल में देवी-देवताओं का वास माना जाता है, लेकिन अगर यह घर में उग गया, तो इससे पितृ दोष लग सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- पंडित जी से जानें 'पीपल के पेड़' की परिक्रमा करने के लाभ
डॉक्टर वत्स के मुताबिक घर में इसका होना पारिवारिक कलह के संकेत देता है और इसे किसी भी हाल में शुभ नहीं समझा जा सकता है। इसका एक कारण यह भी है कि पीपल की जड़ घनी, मोटी और जरूरत से ज्यादा फैलने वाली होती है। ऐसे में अगर पीपल घर की दीवार में उगता है, तो घर में दरार पैदा कर सकता है। यही कारण है कि इसे नकारात्मक प्रभाव वाला समझा जाता है। वास्तु के हिसाब से पीपल के पेड़ के कारण घर के लोगों के स्वभाव पर असर पड़ सकता है।
डॉक्टर वत्स के मुताबिक पीपल के घर में बार-बार उगने से परिवार में वाद-विवाद, अशांति, मतभेद, तनाव आदि उत्पन्न हो जाता है। इसका मतलब यह है कि पितृ नाराज हैं और आपको उनकी शांति करवाने की जरूरत है। जीवन में अशुभ घटनाएं भी इसके कारण घटती हैं और यह धन हानि और असफलता का कारण बनता है। मान्यता यह भी है कि घर में पीपल का उगना ग्रहों के क्रोध को भी दिखाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर ग्रह क्रोधित हैं, तो आपकी दिशा और दशा खराब हो जाती है। ऐसे समय पर गलत फैसले लिए जाते हैं और बहुत ज्यादा समस्याएं घर में आती है। यही कारण है कि आपके बने हुए काम भी बिगड़ते चले जाते हैं। (पितृ दोष के संकेत)
सिर्फ शास्त्रों के हिसाब से ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक हिसाब से भी पीपल के पेड़ का उगना सही नहीं माना जाता है। यह इंडोर प्लांट नहीं है जिसे घर में ऐसे ही उगने दिया जाए। पीपल का पेड़ पत्तों, जड़ या फलों के जरिए भी उग सकता है। अगर किसी दीवार में उसका बीज या जड़ का हिस्सा जाकर फंस गया है और उसमें पानी पड़ रहा है, तो वहां पीपल का पेड़ उग जाएगा। घर के आस-पास कहीं पीपल का पेड़ मौजूद हो, तो उसकी जड़ जमीन के अंदर से भी घर में पहुंच सकती है।
यही कारण है कि पीपल और बरगद के पेड़ के आस-पास घर बनाने पर भी वास्तु दोष लगता है।
इसे जरूर पढ़ें- पीपल के ये उपाय बदल देंगे जिंदगी
सबसे पहले तो पीपल के पेड़ को यूं ही उखाड़ देना सही नहीं माना जाता है। पीपल की जड़ में शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु का वास होता है। ऐसे में पीपल को उखाड़ कर बाहर करने का मतलब है भगवान विष्णु को घर से बाहर कर देना।
अगर पीपल का पेड़ घर में उग गया है, तो 45 दिनों तक रोजाना उसकी पूजा करें। उसे दूध चढ़ाएं और उसके बाद पीपल के पेड़ को किसी पंडित से उखड़वा कर अलग स्थान पर लगाएं। ऐसे में जैसे-जैसे पेड़ बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी सुख-समृद्धि भी बढ़ेगी। अगर पंडित उपलब्ध ना हो, तो कुंवारी कन्या से पीपल की पूजा करवा कर उसे किसी अन्य स्थान पर लगवा दें। इस प्रकार ना सिर्फ दोष घटेगा बल्कि पीपल की वृद्धि से तरक्की भी होगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock/ freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।