शास्त्रों में हमारे पूर्वजों को एक विशेष स्थान दिया गया है और मान्यता है कि वो हमारे बीच किसी न किसी रूप में मौजूद होते हैं। शास्त्रों में जो पूर्वज अब हमारे बीच नहीं हैं और जिनकी वजह से हमारा वंश आगे बढ़ रहा है उन्हें पितरों के रूप में पूजा जाता है।
ऐसा माना जाता है कि यदि हमारे पितर नाराज हो जाते हैं तो हमारे घर में कुछ ऐसी घटनाएं होने लगती हैं जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। दरअसल ये घटनाएं पितृ दोष के कारण हो सकती हैं।
कई बार हम इस बात का पता भी नहीं लगा पाते हैं कि हमारे घर में पितृ दोष है और इसके कारण क्या हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि किन संकेतों से इस बात का पता लगाया जा सकता है कि आपके घर में पितृ दोष है और आपको इसे दुर करने के लिए कुछ उपाय आजमाने की जरूरत है।
कई बार आपके घर में किसी न किसी वजह से तनाव की स्थिति बनी रहती है और इसके सही कारणों का पता लगा पाना भी मुश्किल होता है। दरअसल तनाव का एक कारण पितृ दोष भी हो सकता है।
अगर आपको घर में होने वाले तनाव का कारण नहीं पता चल पा रहा है और इसका असर आपके जीवन में हो रहा है तो आपको पितृ दोष के निवारण के लिए कुछ उपाय आजमाने की आवश्यकता है।
अगर आप किसी छोटी सी बात को बहुत ज्यादा सोचते हैं और आप उसका कारण भी पता नहीं कर पा रहे हैं तो समझें कि ये आपके घर में पितृ दोष का एक बड़ा कारण हो सकता है। ऐसी स्थति में आप परेशानियों को बढ़ाने के बजाय पितृ दोष मुक्ति के उपाय आजमाएं। आपकी कोई भी बढ़ती हुई चिंता पितृ दोष की वजह से हो सकती है।
पीपल को बहुत पवित्र पौधा माना जाता है, लेकिन इसे घर पर न लगाने की सलाह दी जाती है। अगर आपके घर में कभी अचानक से ये पौधा निकल आए तो ये पितृ दोष की वजह से भी हो सकता है।
अगर आपके घर में यह पौधा निकल आए तो इसे कभी इसे तोड़कर हटाना नहीं चाहिए। घर में इस पौधे का बार-बार निकलना इस बात का संकेत होता है कि आपके पितर नाराज (पितरों की नाराजगी के संकेत) हैं जो पितृ दोष का कारण है। इस स्थिति में आप पितरों की शांति के उपाय करें और पितृ दोष दूर करने की कोशिश करें।
यदि आपके घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाए तो यह पितृ दोष की वजह से भी हो सकता है। दरअसल तुलसी आपके घर में समृद्धि का कारण होती है और इसका अचानक से सूख जाना घर में आने वाली किसी बड़ी समस्या का संकेत होता है। तुलसी के सूखने का सबसे बड़ा कारण घर में पितृ दोष हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में आपको पितृ दोष निवारण के लिए उपाय आजमाने चाहिए।
यदि आपके घर में बिना किसी वजह से लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं और आप उसका सही कारण नहीं समझ पा रहे हैं तो इसका कारण पितृ दोष हो सकता है। ऐसे में आपको इसके निवारण के उपाय आजमाने चाहिए। पति-पत्नी के बीच होने वाले मनमुटाव का भी एक कारण आपके पितरों की नाराजगी हो सकता है। दरअसल घर में पितृ दोष होने की वजह से ही परिवार में कलह कलेश होते हैं और रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगती हैं।
कई बार परिवार के लोगों की सेहत बिना वजह खराब होने लगती है और इलाज के बाद भी सुधार नहीं होता है। इसका एक कारण पितृ दोष हो सकता हो। अगर आपके घर में भी बिना वजह बीमारियां आ रही हैं तो आपको ज्योतिष की सलाह लेकर पितृ दोष निवारण के उपाय ढूढ़ने चाहिए।
यदि आपके घर में भी ऐसे कोई संकेत मिलें तो आप परेशान होने के बाजय पितृ दोष से मुक्ति पाने के उपाय खोजने की कोशिश करें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।