Pitru Paksha 2022 : आपके घर में हो रही हैं ऐसी घटनाएं तो समझें मृत पूर्वज हैं नाराज

अगर आपके घर में यहां बताई घटनाओं में से कोई भी घटित होती है तो ये पितरों की नाराजगी के संकेत हो सकते हैं।

 

these sign show the anger of ansestor

हमारे आस-पास कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं जिनका हमारे वर्तमान या भूत से कुछ संबंध जरूर होता है। ऐसा माना जाता है कि कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो हमारे जीवन से जुड़ी हुई होती हैं और जिनका हमारे भविष्य में भी गहरा प्रभाव पड़ता है।

ऐसे ही शास्त्रों में कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया गया है जो मृत पूर्वजों यानी कि पितरों की नाराजगी का संकेत देते हैं। पितरों को खुश करने का सबसे अच्छा समय पितृ पक्ष माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यह वो समय होता है जब हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं और यदि वो हमसे प्रसन्न होते हैं तो जीवन के लिए आशीष प्रदान करते हैं।

वहीं जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं भी होती हैं जो इस बात की ओर इशारा करती हैं कि आपके पितर नाराज हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें घर में होने वाली कौन सी घटनाएं हैं जो पितरों की नाराजगी दिखाती हैं।

घर में पीपल का पौधा उगना

sign of anger of pitru paksha

हिंदू धर्म में पीपल के वृक्ष को बहुत पवित्र माना जाता है और इसकी पूजा करने का विधान है। लेकिन इस पौधे को घर में लगाना शुभ नहीं माना जाता है। यदि पीपल का पौधा घर के किसी भी कोने में अचानक निकल आए तो समझें कि पितर आपसे नाराज हैं और आपके घर में पितृ दोष (पितृ दोष से बचने के उपाय)है। ऐसे में आपको पितरों की शांति के उपाय करने की सलाह दी जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: Pitru Paksha 2022: कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, तर्पण की तिथियां और महत्व जानें


घर में लड़ाई झगड़े बढ़ना

कई बार आपके घर में बिना वजह ही लड़ाई झगड़े होने लगते हैं और इसके कारणों का पता लगा पाना भी मुश्किल होता है। दरअसल कई बार ये पितरों की आपके लिए नाराजगी का संकेत भी हो सकता है। यदि ऐसी कोई भी घटना आपके घर में बार-बार घटित होती है तो आपको तुरंत पितृ दोष मुक्ति के उपाय करने चाहिए।

सपने में पितरों को नाराज या रोते हुए देखना

dreaming of pitru paksha

यदि आप सपने में कभी अपने पूर्वजों को नाराज या रोता हुआ देखते हैं तो आपको सचेत हो जाना चाहिए। दरअसल ये आपके पितरों की नाराजगी का संकेत हो सकता है। यदि आप आइए सपना देखें तो आपको पितरों की पसंद की कोई चीज दान में देनी चाहिए। ये इस बात का भी संकेत है कि आपके पितरों की कोई इच्छा अधूरी है और वो उसे आपके माध्यम से पूरा कराना चाहते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Pitru Paksha 2022: श्राद्ध में जरूर करें इन 8 चीजों का दान, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद

खुद को समस्याओं में उलझा हुआ समझना

अगर आपके घर का मुखिया किसी भी कार्य के बारे में अत्यधिक सोच रहा है तो यह इस बात का संकेत है कि आपके घर में पितृ दोष है। ऐसे में आपको पितरों की शांति के उपाय के साथ पितृ दोष मुक्ति के उपाय करने चाहिए।

यदि आपके घर में ऐसी कोई भी घटना होती है तो ये आपके पितरों की नाराजगी के संकेत हो सकते हैं। ऐसे में आपको पितरों की शांति के लिए श्राद्ध करने की आवश्यकता है।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com, shutterstock.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP