पितृपक्ष का पूरा समय पूर्वजों को समर्पित होता है और ऐसा माना जाता है कि इन 16 दिनों के समय में हमारे मृत पूर्वज धरती पर आते हैं। इन पूरे दिनों में मृत पितर भोजन और जल प्राप्ति की इच्छा लिए हुए धरती पर आते हैं और उनकी पूरे श्रद्धा भाव से पूजा करने और जल तर्पण करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति भी होती है। लेकिन वहीं दूसरी और यह भी मान्यता है कि यदि किसी वजह से पितर नाराज़ हो जाते हैं तो यह घर में पितृ दोष का कारण बनता है और पितरों को शांति नहीं मिलती है।
पितरों के नाराज होने से यदि पितृ दोष हो जाता है तो घर में हमेशा अशांति बनी रहती है। ऐसे में किसी भी उपाय को अपनाकर पितृ दोष को मुक्त करना जरूरी होता है। आइए एस्ट्रोलॉजर और वास्तु स्पेशलिस्ट डॉ आरती दहिया जी से जानें कि घर में पितृ दोष होने पर क्या -क्या परेशानियां हो सकती हैं।
क्या होता है पितृ दोष
आरती दहिया जी बताती हैं कि पितृ दोष एक अत्यधिक कष्टदायक कुण्डली का दोष माना जाता है। मृत पूर्वजों के अतृप्त होने के कारण वंशजों को किसी प्रकार का कष्ट पहुंचाना ही इस दोष की तरफ़ संकेत करता है । इसे सरल भाषा में पितृ ऋण भी कहा जाता हैं। ज्योतिष के अनुसार पितृ दोष और पितृ ऋण से पीड़ित कुंडली, शापित कुंडली कही जाती है। हालांकि धारणा यह भी है कि व्यक्ति अपने कर्मों से भी पितृदोष का निर्माण कर लेता है और अपने आने वाली पीढ़ियों को सौग़ात के रूप में दे देता है। मान्यतानुसार अपने पूर्वजों का अपमान करने से भी पितृ ऋण बनता है, इस ऋण का दोष आपके बच्चों पर भी लगता है। इसलिए कुछ आसान उपायों से इस दोष को दूर करना ही हितकारी होता है।
इसे जरूर पढ़ें:Pitru Paksha 2021: जानें कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, राशियों के अनुसार करें ये काम
पितृदोष या पितृ ऋण के प्रभाव
संतान की ओरसे कष्ट
यदि व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष या पितृ ऋण होता है तो इसके प्रभाव से व्यक्ति की मान प्रतिष्ठा का अभाव होने लगता है। उस व्यक्ति को संतान की ओर से कष्ट मिलता है और संतान के स्वास्थ्य के खराब रहने या बुरी संगति में होने के योग बनते हैं। के कारण व्यक्ति को मान प्रतिष्ठा का अभाव रहता है।
विवाह में बाधा या वैवाहिक जीवन में प्रभाव
पितृ दोष की वजह से विवाह में बाधा जैसी कई समस्याएं होती हैं। इस दोष के परिणामस्वरूप विवाह ना होना या विवाह होने में बहुत समस्या होना। वैवाहिक जीवन में कलह होना जैसी कई समस्याएं होना एक आम बात है। यदि विवाह में देरी हो रही है और पति -पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े बढ़ रहे हैं तो आप पितृ दोष के निवारण हेतु उपाय करें।
पितृ दोषकेअन्य प्रभाव
- पितृ दोष की वजह से कई अन्य प्रभाव भी होते हैं जैसे परीक्षा में बार-बार फेल होना।
- नौकरी ना मिलना या बार-बार नौकरी छूटना।
- गर्भपात या गर्भधारण में बहुत ज्यादा समस्या होना।
- बच्चे की अकाल मृत्यु हो जाना या मंदबुद्धि बच्चे का जन्म होना।
- बहुत मेहनत के बावजूद व्यापर ना चलना।
- घर में कलह क्लेश रहना और परिवार में हर बात को लेकर मतभेद होना।
- पिता पुत्र का संबंध अच्छा ना होना।
पितृ दोष के निवारण हेतु उपाय
अमावस्या तिथि में गरीबों को भोजन कराएं
अमावस्या के दिन किसी निर्धन को भोजन कराएं। गरीबों को भोजन कराने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है। इसलिए पितृ पक्ष के दौरान जितना ज्यादा हो सके गरीबों को दान पुण्य करना और भोजन कराना चाहिए। मुख्य रूप से अमावस्या तिथि में गरीबों को भोजन कराना फलदायी होता है।
पीपल के वृक्ष की देखभाल करें
पितृ पक्ष के दौरान पीपल के वृक्ष की मुख्य रूप से देखभाल करनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि पीपल के वृक्ष में पितरों का वास होता है। इसलिए पितृ दोष से निवारण के लिए पीपल का वृक्ष लगवाएं और उसकी देखभाल करें।
पितृ दोष केअन्य उपाय
- पितृ पक्ष में ग्रहण काल में दान अवश्य करें।
- श्रीमदभगवद्गीता का नित्य प्रातः पाठ करें।
- भगवान शिव की पूजा अमावस्या तिथि पर अवश्य करें।
- दैनिक कर्म काध्यान रखें।
- महा मृतुंजय का जाप नियमित रूप से करें।
- पितृपक्ष में हनुमान चालीसा नियमित रूप से पढ़ें।
- कौवों को भोजन कराएं।
- गौशाला में यथाशक्ति दान दें।
- यथाशक्ति ब्राह्मण से गायत्री मंत्र का जाप करवाएं।
- गरीब कन्या का विवाह करवाएं।
- पितृ शांति का विशेष मंत्र ॐ पितृ देवतायै नम:का जाप करें।
पितृ पक्ष के दौरान उपर्युक्त उपायों को आजमाकर पितरों को प्रसन्न करने के साथ पितृ दोष से मुक्ति पा सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों