इस वर्ष 2 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू हो रहे हैं। 15 दिन चलने वाले पितृ पक्ष को हिंदू धर्म में पितरों के श्राद्ध के रूप में मनाया जाता है। इन दिनों पितरों की आत्मा को शांति पहुंचाने के लिए परिवार में उनका श्राद्ध किया जाता है। कई लोग इन दिनों पिंड दान और पितृ दोष शांति के लिए विशेष कार्य भी करते हैं।
पितृ दोष मनुष्य की कुंडली में मौजूद कई तरह के दोषों में से एक होता है। जिस भी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष होता है वह जीवन में कठिनाइयों और बहुत सारे उतार-चढ़ाव का अनुभव करता है। ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखार्विंद विनोद सोनी पोद्दार इस बारे में कहते हैं, 'यदि कुंडली में पितृ दोष है तो कई तरह की परेशानियां जीवने में आ सकती हैं। बहुत जरूरी है कि आप पितृ दोष के लक्षण को समझें और उसके निवारण के लिए उपाय करें।'
इसे जरूर पढ़ें: पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए श्राद्ध का खाना बनाते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान
पंडित जी बताते हैं, ' जब हमारे पितरों को यह आभास होता है कि हम उन्हें भूल गए हैं या फिर उनके प्रति श्रद्धा नहीं रखते हैं तो वह हमसे नाराज हो जाते हैं और उनके श्राप से कुंडली में पितृ दोष लगता है।'
पंडित जी पितृ दोष के कुछ असामान्य लक्षणों के बारे में बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पितृपक्ष में की गई ये गलतियां कर सकती हैं पितरों को नाराज़
भोजन में बाल निकलना अच्छी बात नहीं मानी जाती है। आमतौर पर इसे हाइजीन से जोड़ कर देखा जाता है, मगर यदि ऐसा बार-बार हो तो समझ जाएं कि आपके पितृ आपसे नाराज हैं।
घर की रोज साफ-साफई करने के बाद भी अगर घर से दुर्गंध (घर से दुर्गंध हटाने के उपाय) आती है तो यह भी पितृ दोष का ही लक्षण होता है।
किसी शुभ अवसर पर अगर कोई ऐसी बाधा आ जाए जिसके बारे में आपने कभी विचार भी नहीं किया था तो जान लें कि शुभ अवसर पर कुछ अशुभ घटित होना पितरों (पितरों की मुक्ति लिए बना है यह तीर्थ) की असंतुष्टि का संकेत है।
पंडित जी कहते हैं, 'पितृ दोष होने से बड़ी-बड़ी बाधाएं आ सकती हैं। इसलिए हम जैसे ईश्वर को रोज प्रणाम करते हैं वैसे ही हमें अपने पितरों को भी प्रसन्न करने के लिए रोज उन्हें प्रणाम करना चाहिए और अपनी गलतियों की माफी भी मांगनी चाहिए।'
धर्म, वास्तु , हिंदू तीज-त्योहार, व्रत-पूजा और धर्म से जुड़ी रोचक बातें जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी ।
Image Credit:Pixabay
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।