herzindagi
pitru paksh  kab se shuru ho raha hai

Pitru Paksha 2022: कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, तर्पण की तिथियां और महत्व जानें

Shradh Paksha 2022: आइए जानें इस साल कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष और पूर्वजों को तर्पण करने का महत्व क्या है। 
Editorial
Updated:- 2022-08-31, 19:00 IST

हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बहुत अधिक महत्व बताया गया है। हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत में पितृ पक्ष आरंभ होता है और अश्विन मास की अमावस्या को समाप्त होता है। ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष के दिनों में हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं।

इस दौरान पितरों की शांति के लिए लोग धरती पर पिंडदान व तर्पण करते हैं। इस दौरान पूर्वज किसी भी रूप में धरती पर आ सकते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है।

पितरों को सही विधि से पिंडदान करने और उन्हें जल तर्पण करने से उनका आशीर्वाद तो मिलता ही है और घर से पितृ दोष भी दूर होता है। ऐसी मान्यता है कि यदि पितरों को सही तरीके से तर्पण न किया जाए तो उन्हें मुक्ति नहीं मिलती है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें इस साल पितृ पक्ष कब से शुरू हो रहा है और तर्पण की सही तिथियां क्या हैं।

पितृ पक्ष में श्राद्ध की तिथियां

pitru paksha  date

इस साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 10 सितंबर 2022 को है। इसलिए इसी दिन पितृ पक्ष (पितृ पक्ष से जुड़ी बातें) की शुरुआत होगी और इसका समापन 25 सितंबर 2022 को होगा।

  • पूर्णिमा का श्राद्ध/ प्रतिपदा का श्राद्ध- 10 सितंबर, शनिवार
  • द्वितीया का श्राद्ध-11 सितंबर, रविवार
  • तृतीया का श्राद्ध- 12 सितंबर, सोमवार
  • चतुर्थी का श्राद्ध- 13 सितंबर, मंगलवार
  • पंचमी का श्राद्ध- 14 सितंबर, बुधवार
  • षष्ठी का श्राद्ध- 15 सितंबर, बृहस्पतिवार
  • सप्तमी का श्राद्ध-16 सितंबर, शुक्रवार
  • अष्टमी का श्राद्ध-18 सितंबर, शनिवार
  • नवमी श्राद्ध- 19 सितंबर, रविवार
  • दशमी का श्राद्ध- 20 सितंबर, सोमवार
  • एकादशी का श्राद्ध- 21 सितंबर, मंगलवार
  • द्वादशी/संन्यासियों का श्राद्ध- 22 सितंबर, बुधवार
  • त्रयोदशी का श्राद्ध- 23 सितंबर, बृहस्पतिवार
  • चतुर्दशी का श्राद्ध- 24 सितंबर, शुक्रवार
  • अमावस्या का श्राद्ध, सर्वपितृ अमावस्या- 25 सितंबर, शनिवार

इसे जरूर पढ़ें: Pitru Paksh 2021: पितृ पक्ष से जुड़े इन सवालों के बारे में कितना जानते हैं आप, खेलें क्विज

पितृ पक्ष में कैसे करें तर्पण

pitru paksh  shradh tithi

  • शास्त्रों के अनुसार पितरों का श्राद्ध, पिंड दान और ब्राह्मण को भोजन कराने से पूर्ण माना जाता है।
  • यदि आप घर में श्राद्ध और तर्पण कर रहे हैं तो ब्राह्मणों को घर में आमंत्रित करें।
  • ब्राह्मणों के चरण धोकर उन्हें आसन पर बैठाएं।
  • पितरों को तर्पण करते हुए अपने हाथ में जल, कुशा, अक्षत, पुष्प और काले तिल लें और उन्हें आमंत्रित करें।
  • पितरों का नाम लेते ही जल पृथ्वी पर 5-7 या 11 बार अंजलि से गिराएं।
  • शास्त्रों में कौवों को पितरों का रूप माना जाता है इसलिए पितृ पक्ष में कौवों को भोजन अवश्य कराएं।

पितृ पक्ष में तर्पण का महत्व

श्राद्ध के समय में तर्पण का बहुत अधिक महत्व है। मान्यता है कि तर्पण से ही पितरों को मुक्ति मिलती है और उनका आशीष प्राप्त होता है। इस दौरान पूर्वज हमारे आस-पास मौजूद होते हैं, इसलिए उन्हें तर्पण अवश्य करना चाहिए। यदि आपके घर में कोई भी पितृ दोष है तो उसे दूर करने के लिए पितरों का आह्वान किया जाता है। हिन्दुओं में तर्पण को मोक्ष का प्रवेश द्वार माना जाता है। इसलिए मृत पूर्वजों का श्राद्ध जरूरी माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Pitru Paksh 2021: पितृ दोष से मुक्ति के लिए पितृ पक्ष के दिनों में जरूर करें ये काम

यदि आप श्रद्धा पूर्वक पितरों का तर्पण करते हैं तो आपको अपने सभी पापों से मुक्ति मिलती है और पितृ दोषों से मुक्ति भी मिलती है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।