इन राशि के लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए काला धागा, हो सकते हैं नुकसान

आपने अक्सर लोगों को हाथों और पैरों में काला धागा पहने हुए देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ विशेष राशि के लोगों को ये धागा पहनने से बचना चाहिए। आइए विस्तार से जानें उनके बारे में। 

 
who should not wear black thread astrology

आमतौर पर लोग काला धागा बुरी नजर से बचने के लिए शरीर के विभिन्न हिस्सों में पहनते हैं। जैसे कुछ लोग काला धागा हाथों में, तो कुछ पैरों में बांधते हैं। यही नहीं कई लोग काले धागे को गले में भी बांधते हैं।

ऐसा माना जाता है कि यह हमारे शरीर की कई नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करता है। दरअसल शरीर के अलग हिस्सों में काला धागा बांधने की परंपरा सदियों से चली आ रही है और हम बिना कारण जाने ही इसका पालन भी करते आ रहे हैं।

काला धागा आमतौर पर लड़कियां पैरों में बांधती हैं, इसे बच्चों की कमर में बांधा जाता है, जिससे उनकी सेहत ठीक रहे और लड़की कलाई या गले में बांधते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस तरह से काला धागा बांधना आपके लिए शुभ हो सकता है और कई बालाओं से बचाता है, वहीं इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।

दरअसल ज्योतिष के अनुसार कुछ विशेष राशियों को काला धागा न पहनने की सलाह दी जाती है और यदि इन राशियों के लोग काला धागा बांधते हैं तो फायदे की जगह नुकसान हो सकते हैं।

किन राशियों को नहीं पहनना चाहिए काला धागा

ज्योतिष में बताया जाता है कि कुछ विशेष राशियों को शरीर के किसी भी हिस्से में काला धागा नहीं बांधना चाहिए। यही नहीं उन्हें काले कपड़े भी न पहनने की सलाह दी जाती है, जिससे उनके जीवन में कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़ें। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से विस्तार से जानें उनके बारे में।

मेष राशि

black thread not to wear

मेष राशि का स्वामी मंगल को माना जाता है और मंगल का रंग लाल होता है। ऐसा कहा जाता है कि मंगल को काला रंग पसंद नहीं है, इसलिए यदि मेष राशि का कोई भी व्यक्ति हाथों, पैरों या गले में काला धागा बांधता है तो उसके जीवन में समस्याएं होने लगती हैं।

इससे उस व्यक्ति पर विपरीत प्रभाव होने लगते हैं और जीवन में असफलता भी मिल सकती है। मेष राशि वालों को काला धागा धागा पहनने से पहले किसी ज्योतिष एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए। मान्यता यह है कि यदि मेष राशि के लोग काला धागा पहनते हैं तो उनके शरीर में नकारात्मक ऊर्जा अवशोषित होती है। मेष राशि के लोगों को काले की जगह लाल रंग का धागा पहनने की सलाह दी जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आप भी पैर के अंगूठे में बांधती हैं काला धागा? जानें इसके ज्योतिषीय फायदे

वृश्चिक राशि

black thread for which zodiac

ज्योतिष के अनुसार वृश्चिक राशि के लोगों का नेतृत्व भी मंगल ग्रह होता है और यदि ये लोग भी काला धागा पहनते हैं तो इनके जीवन में समस्याएं आने लगती हैं। ऐसा माना जाता है कि मंगल ग्रह काले रंग से क्रोधित होता है और यदि वृश्चिक राशि वाले काला धागा बांधते हैं तो उनके जीवन में इसके नकारात्मक फल मिल सकते हैं और बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। यह दुर्भाग्य, नकारात्मक ऊर्जा, बीमारी, भ्रम, ढहते व्यवसाय और रिश्तों में खटास का कारण भी बन सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आप भी गले में पहनती हैं काला धागा? जानें ज्योतिष में इसका महत्व

वृषभ राशि

वृषभ राशि का स्वामी शुक्र को माना जाता है और शुक्र का रंग सफ़ेद होता है। यदि इस राशि के लोग काला धागा अपने शरीर में पहनते हैं तो ये सकारात्मक ऊर्जा के बजाय जीवन में परेशानियों का कारण बन सकता है।

यह भी मान्यता है कि काला धागा पहनने की वजह से शुक्र ग्रह (कुंडली में शुक्र कमजोर है तो न करें ये काम) नाराज हो सकते हैं जो आपके काम में बाधाओं का कारण भी बन सकता है। शुक्र से नाराजगी की वजह से आपके जीवन में और यहां तक कि शादी में देरी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

धनु राशि

who should not wear black thread on leg

धनु राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं, इसलिए इस राशि वालों को भी काला धागा न पहनने की सलाह दी जाती है। मान्यता है कि काले रंग से गुरु बृहस्पति नाराज हो सकते हैं और आपके काम में समस्याएं हो सकती हैं। धनु राशि के लोगों को काले की जगह पीला धागा और इसी रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है, वहीं आपको काले रंग के कपड़ों से भी बचने की सलाह दी जाती है।

ज्योतिष की मानें कि यदि आप काला धागा पहन रही हैं तो आपको इसे पहनने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP