टर्म इंश्योरेंस के कवरेज में किस तरह की डेथ पर नहीं मिलता पैसा? लेने से पहले जान लें ये पेंच

ज़िंदगी के साथ भी और ज़िंदगी की बाद भी, अगर आप अपनी फैमिली को फाइनेंशियल मजबूती देना चाहते हैं, तो आपको टर्म इंश्योरेंस ले लेना चाहिए। हालांकि, टर्म इंश्योरेंस लेते हुए कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। 
term insurance coverage

महामारी के बाद से लोगों को इंश्योरेंस यानी बीमा की अहमियत का पता चला है। जहां लोग बीमारी के इलाज के लिए हेल्थ इंश्योरेंस ले रहे हैं। वहीं, अपनी फैमिली को फाइनेंशियल सिक्योरिटी देने के लिए टर्म इंश्योरेंस खरीद रहे हैं। टर्म इश्योरेंस, एक तरह की जीवन बीमा पॉलिसी है। इस पॉलिसी के तहत, पॉलिसी टर्म के दौरान अगर बीमाधारक की मौत हो जाती है, तो टर्म प्लान की पूरी राशि उसके नॉमिनी को दे दी जाती है।

अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए टर्म प्लान लेने की सोच रहे हैं, तो यह जान लेना जरूरी है कि टर्म इंश्योरेंस में किस तरह की मृत्यु को कवर नहीं किया जाता है। अगर बीमाधारक की मृत्यु टर्म प्लान के तहत कवर होने वाले कारणों से होती है, तो क्लेम का पैसा मिल जाता है। लेकिन, अगर टर्म प्लान के अलावा किसी और वजह से बीमाधारक की मौत होती है, तो उसके परिवार को डेथ कवरेज नहीं मिलता है।

आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि टर्म इंश्योरेंस में किस तरह की मौत को कवर नहीं किया जाता है।

1. हत्या के कारण मृत्यु

अगर नॉमिनी ने ही बीमाधारक की हत्या की होती है, तो बीमा कंपनी उसके क्लेम को रिजेक्ट कर देती है। ऐसे मामलों में, क्लेम रिक्वेस्ट को तब तक होल्ड पर रखा जाता है, जब तक नॉमिनी निर्दोष साबित नहीं हो जाता। इसके अलावा, अगर बीमाहोल्डर की मौत आपराधिक गतिविधि में शामिल होने की वजह से हुई है, तो नॉमिनी को डेथ कवरेज नहीं मिलता है।

2. नशे के कारण मृत्यु

वैसे तो बीमा कंपनी, टर्म इंश्योरेंस अधिक शराब पीने वाले लोगों के लिए जारी नहीं करती हैं। यदि बीमाधारक की मौत ड्रग्स या शराब के ओवरडोज से हो जाती है, तो क्लेम को बीमा कंपनी रिजेक्ट कर देती है। इसके अलावा, यदि बीमाधारक की मृत्यु शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए होती है, तब भी बीमा कंपनी डेथ कवर क्लेम को खारिज कर देती है।

इसे भी पढ़ें - लाइफ इंश्योरेंस और मेडिक्लेम पॉलिसी लगते हैं एक जैसे...लेकिन इन दोनों में काफी अंतर, जानें दोनों में कौन-सा है बेहतर?

3. कृत्रिम आपदाओं के कारण मृत्यु

चक्रवात, भूकंप, सुनामी, बाढ़, आग, युद्ध आदि प्राकृतिक आपदा आने पर अगर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो बीमा कंपनी नॉमिनी को क्लेम राशि नहीं देती है।

4. स्टंट करते हुए मृत्यु

terma insurence rejected

कार रेसिंग, बाइक रेसिंग, स्काई डाइविंग, पैरा ग्लाइडिंग और बंजी जंपिंग जैसी एक्टिविटी करते हुए अगर बीमाधारक की मौत हो जाती है, तो टर्म प्लान के तहत इसे कवर नहीं किया जाता है। इसलिए, टर्म इंश्योरेंस खरीदते समय यह जानकारी बीमा कंपनी को देनी चाहिए।

5. आत्महत्या करने पर

1 जनवरी 2014 से पहले वाली पॉलिसी में पुराना क्लॉज था, जिसमें अगर बीमाधारक पॉलिसी लेने या रिवाइव होने के 1 साल के भीतर आत्महत्या कर लेता है, तो नॉमिनी द्वारा किया गया क्लेम रिजेक्ट हो जाएगा। वहीं, 1 जनवरी 2014 के बाद नया क्लॉज बनाया गया, जिसमें अगर बीमाधारक पॉलिसी लेने के 1 साल बाद आत्महत्या कर लेता है, तो लिंक्ड प्लान के मामले में नॉमिनी को पूरा पॉलिसी फंड वैल्यू मिल जाएगा। अगर नॉन-लिंक्ड प्लान है, तो नॉमिनी को प्रीमियम का 80 पॉलिसी फंड वैल्यू मिलेगा।

6. पहले से मौजूद बीमारियों के कारण मृत्यु

कई बार लोग टर्म इंश्योरेंस लेते समय पुरानी बीमारियों का खुलासा नहीं करते हैं। उन्हें लगता है कि कहीं प्रीमियम बढ़ा ना दिया जाए या पॉलिसी लेने में कोई समस्या पैदा ना हो जाए। वहीं, अगर बीमाधारक टर्म इंश्योरेंस लेते समय अपनी पुरानी बीमारियों के बारे में खुलासा नहीं करता है, तो उस बीमारी से मौत होने पर बीमा कंपनी क्लेम को रिजेक्ट कर देती है। आपको बता दें कि HIV या एड्स से हुई मृत्यु के मामले में टर्म प्लान में कवर नहीं दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें -Term Insurance Plan:टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले इन 4 बातों का रखें खास ख्याल

7. बच्चे को जन्म देते हुए मृत्यु

What kind of deaths are not covered in a term insurance plan

अगर आप एक महिला हैं और आपने टर्म इंश्योरेंस लिया हुआ है, तो आपको बता दें कि अगर आपकी मृत्यु बच्चे को जन्म देते हुए हो जाती है, तो नॉमिनी को क्लेम की राशि नहीं मिलती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP