पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिलता है FD जितना ब्याज, आप भी उठाएं फायदा

इस आर्टिकल में जानिए कि आप सेविंग स्कीम में इवेंट करके अच्छा रिटर्न कैसे पा सकते हैं।

which scheme gives highest interest

आज के समय में सेविंग करना बहुत जरूरी है। यहां तक की बच्चों की पढ़ाई में भी लाखों का खर्च करना पड़ता है। इसी वजह से सेविंग करते वक्त भी मन में तरह-तरह के सवाल आते हैं। हालांकि सेविंग की कुछ स्कीम ऐसी जरूर होती हैं जिनमें निवेश करके आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी स्कीम के बारे में जिनमें निवेश कर आप बिना किसी डर के अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

post office saving scheme

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम को निवेश करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। 5 साल की मैच्योरिटी वाली इस स्कीम में 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलता है। ऐसे में अगर आप भी सेविंग करना चाहते हैं तो आप एफडी के अलावा इस स्कीम में निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःPost Office की ये स्कीम है एफडी से भी बेहतर, मिलेगा 6 लाख रुपए का ब्याज

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

how to invest and get good interest

पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करने के लिए सबसे अच्छी स्कीम में से एक मानी जाती है। खास बात यह है कि इस स्कीम में 7 फीसदी ब्याज दिया जाता है जो किसी भी एफडी के बराबर या ज्यादा है।

इस स्कीम के तहत पैसों को कुछ 15 सालों के लिए निवेश किया जाता है और रकम पूरी होने के बाद ब्याज सही पैसे वापस मिलते हैं। वहीं अगर टैक्स की बात करें तो इस स्कीम में किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगता है। आयकर एक्ट की धारा 80सी के तहत कटौती से छूट दी जाती है।

से भी पढ़ेंःPost Office Savings Scheme: रोजाना करें 47 रुपए का निवेश, मैच्‍योरिटी पर पाएं 35 लाख रुपए

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र के तहत भी हर साल 7% की ब्याज दर प्रदान करता है। इसे आप अपने आसपास के किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं। इस पत्र के तहत निवेश की गई 10 साल बाद दोगुनी भी हो जाती है। सुरक्षित पैसे निवेश करने के लिए किसान विकास पत्र एक अच्छी स्कीम है।

तो ये थी कुछ स्कीम जिनमें निवेश कर आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। अगर आप इसके अलावा निवेश से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: HerZidnagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP