herzindagi
most expensive boarding schools in india list

ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे बोर्डिंग स्कूल, जानिए क्यों हैं खास

भारत में कई स्कूल्स हैं, लेकिन देश में कई ऐसे स्कूल हैं जिनकी फीस जानकर आपको विश्वास नहीं होगा। इन स्कूलों की फीस इतनी ज्यादा है जिसनी आम आदमी की सालाना इनकम भी नहीं होती। 
Editorial
Updated:- 2023-09-01, 11:00 IST

भारत में स्कूल चाहे निजी हों या सरकारी, सभी स्कूल छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिए अलग-अलग तरीकों को अपना रहे हैं। भारत में ऐसे हैं पर फीस इतनी ज्यादा है कि आपको फीस सुनकर हैरानी जरूर होगी। चलिए आपको हम इन स्कूल्स के बारे में बताते हैं। 

सिंधिया स्कूल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by The Scindia School (@scindiaschool)

देश के अच्छे बोर्डिंग स्कूलों में से एक माने जाने वाले सिंधिया स्कूल, ग्वालियर में स्थित है। खास बात यह है कि इस स्कूल की स्थापना स्वर्गीय महाराजा माधवराव जयाजीराव सिंधिया ने 1857 में की थी। यहां के टीचर से लेकर यहां होने वाली पढ़ाई तक इस स्कूल को देश के सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूलों में से एक बनाती है। सिंधिया स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, फीस स्ट्रक्चर में बताया गया है एक बच्चे को पढ़ाने के लिए हर साल लगभग 12 लाख रुपये तक खर्च होता है। 

इसे जरूर पढ़ें-गिनीज बुक में शामिल है यूपी के इस शहर का स्कूल, जो है दुनिया में सबसे बड़ा

लारेंस स्कूल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by The Lawrence School, Sanawar ® (@officiallawrenceschoolsanawar)

इस स्कूल की खास बात है कि यहां पर एक्टर संजय दत्त, सैफ अली खान, पूजा बेदी, परीक्षित साहनी, इकबाल खान, अपूर्वा लाखिया, राहुल राय, मेनका गांधी और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लारेंस स्कूल से ही पढ़ाई की है।

यह स्कूल 139 एकड़ में फैला हुआ है। 5 अप्रैल, 1847 को 14 बच्चों के साथ हिमाचल प्रदेश में लारेंस एसाइलम को शुरू किया गया था और बाद में इसका नाम लारेंस स्कूल, सनावर पड़ा। इस स्कूल के फीस स्ट्रक्चर अनुसार, एक बच्चे को पढ़ाने के लिए हर साल लगभग 5 लाख रुपये तक खर्च होता है। 

 इसे जरूर पढ़ें-50 डिग्री तापमान में भी ठंडा रहता है जैसलमेर में बसा हुआ यह अनोखा स्कूल, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें

यूडब्ल्यूसी महिंद्रा कॉलेज

यूडब्ल्यूसी महिंद्रा कॉलेज का 175 एकड़ में फैला हुआ है। स्कूल प्रोजेक्ट आधारित और व्यावहारिक शिक्षण अनुभवों से युक्त यह स्कूल 1997 में पुणे में स्थापित हुआ था। इस स्कूल की फीस लगभग 23 लाख रुपये सालाना है।(ये हैं स्कूल के दिनों के सबसे यादगार गेम्स जो आपको बचपन के दिनों की याद दिलाएंगे)

स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल

34 एकड़ में यह स्कूल फैला हुआ है। स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल, ऑस्ट्रेलियाई बोर्डिंग स्कूल एसोसिएशन और सीआईएस/एनईएएससी द्वारा मान्यता प्राप्त एक अंतरराष्ट्रीय बोर्डिंग स्कूल है। स्टोनहिल में सीखने की संस्कृति विविध है और इसमें भारत और 35 अन्य देशों से छात्र भाग लेते हैं। यह बेंगलुरु का अब तक का सबसे महंगा स्कूल है। यहां की सालाना फीस लगभग 9 लाख रुपये है।(सिर्फ स्टूडेंट्स को मुफ्त में मिलती है ये सुविधाएं)

कैनेडियन इंटरनेशनल स्कूल

कैनेडियन इंटरनेशनल स्कूल, बैंगलोर में स्थित है । इस स्कूल को सीआईएस को काउंसिल ऑफ इंटरनेशनल स्कूल्स और न्यू इंग्लैंड एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजेज द्वारा प्रमाणित किया गया है। यह आईबीओ द्वारा ग्रेड 11 और 12 के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की पेशकश करने के लिए अधिकृत बैंगलोर का पहला स्कूल था। यहां की सालाना फीस लगभग 7 लाख रुपये है।

आपको इन स्कूल के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

 

image credit- freepik 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।