50 डिग्री तापमान में भी ठंडा रहता है जैसलमेर में बसा हुआ यह अनोखा स्कूल, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें

आज हम आपको एक ऐसे अनोखा स्कूल के बारे में बताएंगे जहां पर 50 डिग्री सेल्सियस तापमान में होने के बावजूद स्कूल ठंडा रहता है। आइए इस स्कूल के बारे में कुछ खास बातें आपको बताते हैं। 

 

about rajkumari ratnavati girls school jaisalmer that remains cool despite scorching heat in hindi

वैसे तो भारत में कई सारे बड़े और शानदार स्कूल हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताएंगे जहां पर गर्मी के दिनों में तापमान 50 डिग्री तक तापमान होने के बावजूद स्कूल ठंडा रहता है और यह स्कूल दिखने में भी बहुत शानदार है। चलिए इस स्कूल के बारे में कुछ रोचक बातें हम आपको बताते हैं।

कहां स्थित है यह स्कूल?

rajkumari ratnavati girls school

जैसलमेर में स्थित इस स्कूल का नाम राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल है। इस स्कूल के अंदर का तापमान हमेशा ठंडा रहता है। सिर्फ यही नहीं बल्कि इस स्कूल की डिजाइन भी बहुत शानदार है। राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल को संसद भवन जैसी डिजाइन में बनाया गया है। इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे रेगिस्तान के बीच सोने की चमक वाला महल खड़ा कर दिया गया हो।

स्कूल की डिजाइन है बहुत खास

इस स्कूल को न्यूयॉर्क के आर्किटेक्ट डायरला केलाग ने डिजाइन किया है। गर्मी में जब लू चलती है तो आम आदमी को राहत नहीं मिल पाती है जैसलमेर में इस परेशानी को दूर करने के लिए स्कूल को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि इसके अंदर अधिक गर्मी न लगे। साथ ही बेहतर पर्यावरण के लिए स्कूल भवन को अंडाकार संरचना के साथ बनाया गया है।

View this post on Instagram

A post shared by @vaga_bond_pov

सिर्फ यही नहीं, स्कूल में सोलर पैनल भी लगे हुए हैं जिससे बिजली का खर्च कम होता है। इसके अलावा स्कूल में कैनोपी एरिया भी है जहां पर बच्चे शेड के नीचे बैठ सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ये हैं स्कूल के दिनों के सबसे यादगार गेम्स जो आपको बचपन के दिनों की याद दिलाएंगे

स्कूल में दी जाती है लड़कियों को मुफ्त शिक्षा

स्कूल में 400 छात्राओं को पढ़ाने की क्षमता है। लड़कियों को मुफ्त शिक्षा के साथ ही दोपहर का भोजन भी स्कूल द्वारा ही उपलब्ध करवाया जाता है। कक्षा 10 तक यहां छात्राओं को पढ़ाने के साथ ही कंप्यूटर और अंग्रेजी बोलने का विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया जाता है।

किसने डिजाइन की है बच्चों के लिए यूनिफॉर्म?

वहीं स्कूल के बच्चों की यूनिफॉर्म प्रसिद्ध डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार की है। इसमे नीले रंग की घुटनों तक की फ्रॉक के साथ मैरून रंग वेस्ट पैंट का मैच है। तपते रेगिस्तान में बना यह स्कूल वास्तु कला की बेजोड़ बेमिसाल है।

इस प्रकार के स्कूल बच्चों को पढ़ने और आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल की संरचना के कारण पर्यावरण को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो रहा है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP