herzindagi
image

क्या आपको पता है बाथरूम से लेकर बेडरूम में लगे मिरर को साफ करने के ये 10 तरीके? आखिर वाला जान हो जाएंगी खुश

Desi tricks to clean spots from mirror: क्या आप भी बाथरूम से लेकर बेडरूम में लगे मिरर के दाग-धब्बों को रगड़-रगड़कर परेशान हो चुकी हैं? क्या आप जानती हैं कि आपकी इस परेशानी को सुलझाने के एक या दो नहीं, बल्कि 10 तरीके हैं? आइए, यहां जानते हैं किन-किन तरीकों से आप मिरर की सफाई कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-06-27, 11:20 IST

Hacks to clean dirty dressing table mirror: बाथरूम से लेकर बेडरूम में लगे मिरर धूल, पानी के दाग, फिंगरप्रिंट्स तो कभी बिंदी-लिपस्टिक के निशान की वजह से गंदे हो जाते हैं और दाग-धब्बों की वजह से पूरी तरह चमक खो देते हैं। इतना ही नहीं, सुबह-सुबह शीशे में धुंधली या गंदी छवि देखकर दिन की शुरुआत भी खराब लगती है। ऐसे में मिरर की रेगुलर सफाई जरूरी हो जाती है। मिरर की क्लीनिंग के आसान तरीके में हम कई बार इंटरनेट पर भी खोजते हैं, लेकिन कोई असरदार तरीका नहीं मिलता है।

अगर आप भी मिरर क्लीनिंग के नेचुरल, सस्ते और आसान तरीके खोज रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम मिरर साफ करने के 10 तरीकों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो शीशे को साफ-चमकदार तो बनाएंगे ही और आपका काम भी आसान कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं मिरर क्लीनिंग के 10 जबरदस्त तरीके।

मिरर को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

मिरर को साफ करने के लिए यहां 10 ट्रिक्स बताई गई हैं, जिसमें कई घरेलू सामान से जुड़ी हैं, जो आपके घर और किचन में आसानी से मिल जाएंगी।

कच्चा आलू 

easy hacks to remove stains from mirror

मिरर के दाग-धब्बे हटाने में कच्चा आलू भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, कच्चे आलू में ऐसे तत्व होते हैं, जो दाग-धब्बों को हल्का करते हैं और सफाई में मदद कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कच्चे आलू की स्लाइस काट लें और उस स्लाइस को मिरर पर हल्के हाथ से घुमाएं। फिर एक सूखा कपड़ा लें और उससे शीशा साफ कर दें। कच्चे आलू के इस हैक से मिरर की सफाई और उसपर नेचुरल चमक आ सकती है।

इसे भी पढ़ें: बार-बार साफ करने के बाद भी गंदा ही दिखता है शीशा? इन आसान ट्रिक्स को करें फॉलो

पेट्रोलियम जेली और बेकिंग सोडा

बाथरूम से लेकर बेडरूम के मिरर की सफाई में पेट्रोलियम जेली और बेकिंग सोडा भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच पेट्रोलियम जेली और आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर को सूती कपड़े से मिरर पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सूखा मुलायम कपड़ा लें और शीशे को एक डायरेक्शन में अच्छी तरह से साफ करें।

टूथपेस्ट और नमक

टूथपेस्ट और नमक का मिक्सचर भी शीशा चमका सकता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच सफेद टूथपेस्ट निकालें और आधा चम्मच नमक डालकर मिक्स कर लें। इस मिक्सचर को शीशे पर लगा दें और 5 मिनट के बाद ही शीशे की सफाई शुरू कर दें। ध्यान रहे कि अगर टूथपेस्ट और नमक का मिक्सचर गाढ़ा हो तो उसमें थोड़ा-सा पानी मिलाकर पतला कर लें।

टमाटर और बेकिंग सोडा

टमाटर का रस भी दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद कर सकता है और बेकिंग सोडा के साथ मिलकर यह क्लीनिंग का एक देसी नुस्खा बनता है। इसके लिए आप चाहें तो टमाटर का रस कटोरी में निकाल लें या फिर आधा टमाटर काटकर उसपर थोड़ा-सा बेकिंग सोडा छिड़क लें। अब टमाटर को हल्के हाथों से शीशे पर घुमाएं और क्लीनिंग कर लें।

बर्फ का टुकड़ा

बर्फ का टुकड़ा भी शीशे की क्लीनिंग में काम आ सकता है। इसके लिए एक आइस क्यूब लें और उसे किसी कपड़े या टिश्यू पेपर में रखकर शीशे पर हल्के हाथों से चलाएं। इसके बाद एक सूखे कपड़े से शीशा यानी मिरर साफ कर लें।

एक्सपायर्ड दवाई

एलोपैथिक दवाई कई केमिकल्स से तैयार होती है, जो एक्सपायर होने के बाद नहीं ली जा सकती है। ऐसे में एक्सपायर दवाई का सफाई में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए दवाई को पहले पानी में घोल लें और फिर उसे कपड़े की मदद से शीशे पर लगाएं। आखिरी में शीशे को सूखे कपड़े से पोछ लें।

नारियल तेल और फिटकरी

मिरर की सफाई के लिए 2 चम्मच नारियल तेल और आधा चम्मच फिटकरी का पाउडर लें। अब इस मिक्सचर को सूती कपड़े से शीशे पर हल्के हाथों से लगाएं, जिससे स्क्रैच न आएं। 5 मिनट के बाद शीशे को सूखे कपड़े से साफ कर दें।

हेयर ड्रायर

कई बार दाग-धब्बे इतने जिद्दी होते हैं कि उन्हें आसानी से नहीं निकाला जा सकता है। ऐसे में हेयर ड्रायर की मदद लें और गर्म हवा शीशे पर लगाएं। गर्म हवा से दाग-धब्बे पिघल सकते हैं और सफाई में आसानी हो सकती है।

टी बैग 

tea bag use for cleaning

इस्तेमाल टी-बैग से भी मिरर की क्लीनिंग की जा सकती है। इसके लिए यूज्ड टी-बैग लें और उसे हल्के हाथों से शीशे पर लगाएं और फिर गीला टिश्यू पेपर या सूती कपड़ा लेकर शीशे की सफाई करें। 

इसे भी पढ़ें: महंगा क्‍लीनर नहीं, आईने को चमकाने के लिए बेस्ट है यह सब्‍जी, जान लें तरीका

नींबू का छिलका

नींबू का छिलका सफाई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली चीज है। इसके लिए आपको निचोड़ने के बाद छिलका फेंकना नहीं है, बस उसे शीशे पर हल्के हाथों से रगड़ना है और फिर कपड़े से पोछ लेना है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।