Cleaning Tips: बार-बार साफ करने के बाद भी गंदे दिख रहे हैं घर के शीशे? वापस शाइनी बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

How To Clean Mirror At Home: घंटों रगड़ने और घिसने के बाद भी अगर आपकी शीशे गंदे ही दिख रहे हैं, तो आप इसे चमकाने के लिए इस आर्टिकल में दिए गए शानदार तरीकों को अपना सकते हैं। 
image

How To Clean Mirror At Home: शीशा हमारे घरों के लगभग हर कमरे में मौजूद होता है। बाथरूम से लेकर बेडरूम तक हर जगह चेहरे को निहारने के लिए लोग अपने घरों में शीशे लगाते हैं। यह साफ और चमचमाता हुआ रहे तो शक्ल देखने में भी मजा आता है। वहीं, अगर किसी भी कमरे का मिरर गंदा हो, तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है।
ऐसे में, शीशे को साफ करना बेहद जरूरी होता है। कई लोग बाजार से लाए हुए क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग इसपर शैंपू या डिटर्जेंट लगाकर भी साफ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन घंटों रगड़ने के बाद भी कुछ रिजल्ट नहीं आता है।
अगर आपके घर के शीशे भी गंदे दिख रहे हैं, तो चिंता न करें। यहां कुछ आसान और प्रभावी तरीके बताए गए हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने घर के शीशों को शाइनी बना सकते हैं।

टूथपेस्ट से क्लीन होंगे आपके घर के शीशे

mirror cleaning diy spray tips

टूथपेस्ट से मिरर को साफ करने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में आधा कप पानी लें।
इसमें थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर पानी में डालें।
फिर, चम्मच की मदद से इसको अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
अब, एक स्पंज या माइक्रोफाइबर कपड़े को इस मिश्रण में डुबोकर शीशे पर लगाएं।
इसके बाद, शीशे पर इसे अप्लाई करते हुए हल्के हाथों से रगड़ें।
आखिर में, सादे पानी से मिरर को साफ कर दें।
बस, आपका मिरर साफ हो जाएगा।

पेट्रोलियम जेली से साफ हो सकते हैं शीशे

अपने घर के शीशे को साफ करने के लिए आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको थोड़ी सी जेली लेकर पूरे मिरर पर लगाना है।
अब, माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से शीशे को हल्का रगड़ें।
इसके बाद, साफ और गिले कपड़े की मदद से शीशे को पोंछकर साफ कर दें।
बस, आपका गंदा मिरर बिल्कुल नए जैसा चमकने लगेगा।

स्टार्च की मदद से साफ करें मिरर

mirror cleaning tips in hindi

एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें थोड़ा सा स्टार्च मिलाएं।
इस घोल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
फिर, इसे एक स्प्रे वाली बोतल में भरकर शीशे पर स्प्रे करें।
एक सूखे कपड़े को लें और उससे शीशे को पोंछें।
बस आपका मिरर बिल्कुल चमकने लगेगा।

इसे भी पढ़ें-बाथरूम मिरर पर लगे पानी के जिद्दी दाग को ऐसे करें रिमूव, नए जैसा चमक जाएगा शीशा

अखबार से साफ करें मिरर

शीशे को ऊपर बताए गए तरीकों से साफ करने के बाद आखिर में एक पुराने अखबार से इसे जरूर पोंछें। अखबार, शीशे पर मौजूद पानी को जल्दी सोख लेता है और शीशे को चमकदार बनाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें-खिड़कियों के शीशे को साफ करने के लिए ऐसे बनाएं होममेड क्लीनर, मार्केट जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

इन बातों का रखें ध्यान

शीशे को सीधी धूप में साफ न करें।
साफ करने से पहले शीशे को गर्म पानी से धो लें।
साफ करते समय हल्के हाथों से रगड़ें।
महीने में एक बार शीशे को गहराई से साफ करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP