बाथरूम मिरर पर लगे पानी के जिद्दी दाग को ऐसे करें रिमूव, नए जैसा चमक जाएगा शीशा

Mirror Cleaning Hacks: बाथरूम या बेसिन के पास लगे शीशे पर अगर पानी का दाग लग गया है, तो यहां बताए गए टिप्स की मदद से आप इसे साफ कर सकते हैं। 

mirror stain remover

Mirror Cleaning Tips: बाथरूम को खूबसूरत लुक देने के लिए आज कल एक से अधिक मिरर लगवाने का ट्रेंड चल गया है। हालांकि, कुछ लोग सिर्फ एक बड़े मिरर या बेसिन के पास एक शीशा जरूर लगाते हैं। ये दिखने में तो काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन, जब इसपर पानी के दाग लग जाते हैं, तो यह दिखने में बेकार लगने लगता है। परेशानी तो तब आती है जब पानी के दाग गीले कपड़े से पोंछने के बाद भी निशान पूरी तरह से नहीं जाते हैं। ऐसे में, आप इन उपायों को ट्राय करके बाथरूम के मिरर से पानी के दाग हटा सकते हैं।

बाथरूम के मिरर पर लगे पानी के दाग को कैसे करें साफ?

white vinegar benefits in hindi

सिरका और पानी का घोल बनाएं

मिरर को साफ करने के लिए आप सिरका और पानी के घोल की मदद ले सकती हैं। एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी भरें। शीशे पर घोल को अच्छी तरह से स्प्रे करें। इसी तरह घोल को 5-10 मिनट के लिए दागों पर लगा छोड़ दें। फिर, एक मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़े या पुराने अखबार का उपयोग करके शीशे को गोलाकार घुमाते हुए पोंछ दें।

बाथरुम मिरर पर लगे दाग को रिमूव करेगा एल्कोहल

बाथरुम के शीशे पर लगे पानी के दाग को साफ करने के लिए आप एल्कोहल की मदद ले सकते हैं। घर का शीशा चमकाने का यह एक आसान तरीका माना जा सकता है। इसके लिए शीशे पर एल्कोहल को थोड़ा स्प्रे करें और फिर इसे किसी कपड़े की मदद से अच्छी तरह रगड़ें।

नींबू के रस से क्लीन हो सकता है बाथरूम मिरर

Lemon juice uses in cleaning

शीशे को चमकाने का सबसे बेहतर और कारगर उपायों में से एक माना जाता है- नींबू का रस। थोड़ा सा नींबू का रस और सिरका एक साथ मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। इसे शीशे पर लगाकर एक सॉफ्ट कपड़े से पोंछ दें। फिर इसे साफ पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें-घर के इन मुश्किल कामों को चुटकी में निपटाने के लिए जानें नींबू से जुड़े हैक्स

बाथरूम के मिरर साफ करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

पानी के दाग लगने से मिरर को बचाने के लिए आपको तुरंत शीशे को सूखे कपड़े से पोंछ लेना चाहिए।

समय-समय पर शीशे की सफाई करते रहें। कोशिश करें कि रोजाना कम से कम एकबार शीशे को जरूर पोंछें। इससे दाग बहुत ज्यादा जिद्दी नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें-बाथरूम की टाइल्‍स पर जमी जिद्दी काई को हटाता है ये नुस्‍खा, दिखती है नई जैसी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi, Jagran

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP