दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी है और झमाझम बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बारिश के आते ही तपती और चिलचिलाती गर्मी में अपनी ठंडी हवा से सुकून देने वाला कूलर चिपचिपाहट की वजह बन जाता है। बारिश और मानसून के मौसम में कमरे में चल रहे कूलर की हवा से राहत कम, उमस और चिपचिपाहट ज्यादा होने लगती है। कई बार तो उमस की वजह से बैचेनी भी होने लगती है। इस बैचेनी से बचने के लिए बारिश के मौसम में कुछ लोग कूलर छोड़कर एसी का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। मगर हर किसी के लिए 24 घंटे एसी का इस्तेमाल करना मुश्किल होता है। ऐसे में मन में सिर्फ एक ही सवाल उठता है कि आखिर कूलर की हवा से होने वाली चिपचिपाहट से कैसे राहत मिल सकती है।
बारिश का मौसम आने के बाद आप भी अगर कूलर की चिपचिपी हवा से परेशान हो गई हैं, तो यहां हम एक ऐसे हैक का जिक्र करने जा रहे हैं जो आपकी मदद कर सकता है। यह हैक और कोई नहीं, बल्कि कूलर वाले कमरे में बेकिंग सोडा रखने का है। जी हां, बेकिंग सोडा। कूलर वाले कमरे में बेकिंग सोडा रखने के जिक्र से हैरान होने की जरूरत नहीं है। आइए, यहां जानते हैं कि आखिर क्यों कूलर वाले कमरे में बेकिंग सोडा रखने से क्या-क्या फायदा होता है।
पहले तो आप यह जान लें कि बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा दो अलग-अलग चीजें होती हैं। हालांकि, इनका इस्तेमाल लगभग एक जैसा होता है। लेकिन, बेकिंग सोडा में सोडियम बाइकार्बेनेट होता है, जो खाना बनाने से लेकर घर के कई काम आसान करने में मदद करता है।
मानसून में हवा में नमी बहुत बढ़ जाती है और कूलर भी अपनी हवा से नमी फैलाता है। जिसकी वजह से कमरे में चिपचिपाहट बढ़ जाती है। इस चिपचिपाहट को कम करने के लिए ही कूलर वाले कमरे में बेकिंग सोडा का रखा जा सकता है। दरअसल, बेकिंग सोडा में सोडियम बाइकार्बोनेट होता है। यह हवा से नमी को खींचकर सोडा में फंसा देता है। जिसकी वजह से कमरे में नमी का लेवल कम हो जाता है और कूलर की हवा की चिपचिपाहट कम महसूस होती है।
इसे भी पढ़ें: मानसून में कूलर की हवा से हो रही चिपचिपाहट, करेंगी 50 रुपये की इस चीज का इस्तेमाल तो नहीं होगी दिक्कत
मानसून में बारिश की वजह से हवा में नमी बढ़ती है। इस नमी की वजह से सीलन और फफंदू जैसी समस्या हो जाती है। यह समस्याएं घर में बदबू भी पैदा कर देती हैं। वहीं, कूलर की वजह से बदबू फैलती है जो समस्या की वजह बन जाती है। सीलन और फफंदू की स्मेल को कम करने के लिए भी लोग कमरे में बेकिंग सोडा रखते हैं।
अगर आप बारिश के मौसम में कूलर की हवा की चिपचिपाहट से परेशान हो गई हैं तो एक खुला कटोरा या प्लेट लें। कटोरे या प्लेट में थोड़ा बेकिंग सोडा डाल दें। अब इसे कूलर वाले कमरे में किसी कोने में रख दें। ध्यान रहे कि बेकिंग सोडा वाली प्लेट या कटोरे को कूलर के सामने बिल्कुल भी न रखें। क्योंकि, हवा की वजह से बेकिंग सोडा पूरे घर में फैल सकता है।
इसे भी पढ़ें: 3000 रुपये तक के Drum Cooler से लें AC जैसी हवा! खुद बनाएं, गर्मी भगाएं, बिजली और पैसे बचाएं
वहीं, जब 2-4 दिन या हफ्ते भर बाद आपको लगे कि बेकिंग सोडा की नमी सोखने की क्षमता कम हो गई है, तो इसे बदल दें। इसके अलावा अगर आपके कूलर से भी स्मेल आ रही है तो भी आप उसकी पानी की टंकी में बेकिंग सोडा छिड़क सकती हैं। ऐसा करने से बदबू की समस्या कम हो सकती है। हालांकि, हफ्ते भर बाद कूलर का पानी बदलना और उसकी डीप क्लीनिंग करने से ऐसी समस्या नहीं आती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।