Mirror Cleaning Hacks: महंगा क्‍लीनर नहीं, आईने को चमकाने के लिए बेस्ट है यह सब्‍जी, जान लें तरीका

How To Clean Mirror At Home: घंटों रगड़ने और महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करने के बाद भी अगर आपका आईना चकाचक नहीं दिख रहा है, तो चलिए हम आपको एक ऐसे चीज के बारे में बताते हैं, जिससे आप अपने गंदे से गंदे मिरर को चुटकियों में साफ कर सकते हैं।
How To Clean Mirror At Home

Easy Tips To Clean Mirror At Home: आईना हमारे घर के लगभग हर कमरे में मौजूद होता है। बाथरूम से लेकर बेडरूम तक हर जगह चेहरे देखने के लिए लोग अपने घरों में शीशे लगाते हैं। घर के कुछ जगहों पर तो बिना जरूरत के सिर्फ फैसन के लिए भी मिरर लगे होते हैं। हालांकि, घरों में आईना लगाना ही केवल घर को एडवांस नहीं बनाता है। इसे समय-समय पर साफ करना भी उतना ही जरूरी होता है।

आईने की गंदगी को साफ करने के लिए कई लोग बाजार से महंगे क्लीनर लाकर उसका इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग इसपर शैंपू या टूथपेस्ट लगाकर भी साफ करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, घंटों रगड़ने के बाद भी कुछ खास रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है।

अगर आपके कमरे का मिरर भी गंदा हो गया है, तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताते हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मिरर को चकाचक कर सकते हैं।

इस सब्जी से साफ कर सकते हैं घर का मिरर

how to clean mirror

घर के मिरर को साफ करने के लिए आप आलू का यूज कर सकते हैं। यह एक ऐसी सब्जी है, जो हम सभी के घरों में हमेशा ही मौजूद होती है। आलू में मौजूद एंजाइम शीशे पर लगे जिद्दी दागों को आसानी से साफ कर सकते हैं। मिरर पर उंगलियों के निशान या दाग लग जाना आम बात है, लेकिन आलू की मदद से इसे भी साफ किया जा सकता है। मिरर को आलू की मदद से साफ करने के लिए इसका सही तरीका जानना बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-बाथरूम मिरर पर लगे पानी के जिद्दी दाग को ऐसे करें रिमूव, नए जैसा चमक जाएगा शीशा

आलू की मदद से कैसे साफ करें घर का मिरर?

mirror cleaning home remedies

  • आलू की मदद से मिरर साफ करने के लिए सबसे पहले आलू को आधा काट लें।
  • इसके बाद, आलू का टूकड़ा लेकर पूरे मिरर पर रगड़ें। इससे शीशे पर लगे दाग को साफ करने में मदद मिलेगी।
  • अब, शैंपू और पानी का घोल तैयार करके एक स्पंज की मदद से शीशे पर अप्लाई करें।
  • इसे सॉफ्ट सूती कपड़े से हल्का रगड़ें।
  • रगड़ने के बाद, एक कपड़े को साफ पानी में भिगोकर आईने को साफ कर लें।
  • अंत में सूखे कपड़े से मिरर को पोंछ दें। आप देखेंंगे कि आईना बिल्कुल नए जैसा चमकने लगा है।

इसे भी पढ़ें-कपड़े से साफ करने के बाद भी बाथरूम के शीशे में धुंधला दिखता है चेहरा, तो इस ट्रिक से करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP